Why Does Thyroid Cause Dry Skin Problem And Remedies For Relief In Hindi: आज के समय में बहुत से लोग थायराइड से जुड़ी समस्याओं से परेशान रहते हैं। इस दौरान लोगों को ड्राई स्किन की समस्या होना एक आम लक्षण है, खासकर हाइपोथायरायडिज्म की समस्या में। बता दें, थायराइड ग्रंथि थायराइड हार्मोन का उत्पादन करती है। यह मेटाबॉलिज्म को नियंत्रित करने, त्वचा के स्वास्थ्य और शरीर के तापमान को नियंत्रित करने में मदद मिलती है। थायराइड की समस्या से पीड़ित लोगों को ड्राई स्किन की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आइए GLeuhr Skin Clinic की को-फाउंडर डाइटिशियन गगन सिद्धू से जानें थायराइड में ड्राई स्किन की समस्या क्यों होती है और इससे राहत के लिए क्या करें?
थायराइड में क्यों होती है ड्राई स्किन की समस्या? - Why Does Dry Skin Problem Occur In Thyroid?
थायराइड की समस्या में ड्राई स्किन की समस्या एक आम समस्या है। इसके कारण लोगों को त्वचा से जुड़ी कई अन्य समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है।
हार्मोन्स का असंतुलित होना
लोगों को शरीर में थायराइड हार्मोन्स के असंतुलित होने के कारण हो सकती है। बता दें, हाइपोथायरायडिज्म यानी शरीर में थायराइड हार्मोन का स्तर के कम होने पर लोगों को स्किन के ड्राई होने की समस्या का सामना करना पड़ता है। इस दौरान स्किन के खुद को नेचुरल रूप से रिपेयर करने की प्रक्रिया भी धीमी होने लगती है। जिसके कारण स्किन से जुड़ी अन्य समस्याओं को भी बढ़ावा मिलता है।
त्वचा में नमी की कमी होना
थायराइड की समस्या या शरीर में थायराइड हार्मोन के असंतुलित होने के कारण या हाइपोथायरायड की समस्या में शरीर में ठीक से ब्लड फ्लो नहीं हो पाता है, जिसके कारण लोगों को त्वचा में नमी की कमी होने लगती है। इससे लोगों की त्वचा के ड्राई होने, त्वचा का रंग फीका पड़ने और स्किन को रिपेयर करने वाले प्रणाली कमजोर होने लगती है, जिससे स्किन से जुड़ी समस्याएं बढ़ने लगती हैं।
All Images Credit- Freepik
FAQ
थायराइड के शुरुआत लक्षण क्या हैं?
थायराइड की समस्या होने पर लोगों को थकान होने, वजन बढ़ने या कम होने, बालों के झड़ने की समस्या होने, पाचन तंत्र के कमजोर होने, कब्ज होने, स्किन के ड्राई होने और बालों के झड़ने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।थायराइड में सबसे ज्यादा क्या खाना चाहिए?
थायराइड की समस्या में प्रोटीन, आयोडीन, फाइबर और विटामिन्स से भरपूर फल, सब्जियों, साबुत अनाज, दूध, दही, ब्राजील नट्स और कद्दू के बीजों जैसे फूड्स को डाइट में शामिल करें। इनका सेवन करने से स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने और स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने में मदद मिलती है।ड्राई स्किन की पहचान कैसे करें?
ड्राई स्किन की समस्या होने पर लोगों को त्वचा के ड्राई दिखने, त्वचा पर पपड़ी दिखना, त्वचा के फीका पड़ने, खुरदुरापन होने, त्वचा में नमी की कमी होने, त्वचा के लाल होने और त्वचा में खुजली होने की समस्या हो सकती है। ऐसे में ड्राई स्किन के इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें।