Expert

वजन कम करने के लिए अपनाएं 40-40-20 रूल, एक्सपर्ट से जानें क्या हैं ये

What Is The 40-40-20 Rule Diet For Weight Loss In Hindi: वजन कम करने के लिए कई तरह के उपाय अपनाए जाते हैं। 40-40-20 रूल भी वेट लॉस में कारगर तरीके से काम करता है। जानें, इसके बारे में विस्तार से-
  • SHARE
  • FOLLOW
वजन कम करने के लिए अपनाएं 40-40-20 रूल, एक्सपर्ट से जानें क्या हैं ये

Follow 40-40-20 Rule For Weight Loss In Hindi: वजन कम करना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है। असल में, वजन कम करने के लिए सिर्फ बैलेंस्ड डाइट फॉलो करना काफी नहीं होता है। कई बार वजन क्यों बढ़ रहा है, यह बात भी वेट लॉस के लिए मायने रखती है। जैसे थायराइड जैसी मेडिकल कंडीशन के कारण व्यक्ति का वजन बढ़ भी सकता है और घट भी सकता है। ऐसा ही कई गंभीर बीमारियां होने की स्थिति में भी होता है। बहरहाल, अगर आपकी खराब लाइफस्टाइल और खानपान की बुरी आदतों के कारण आपका वजन बढ़ रहा है, तो ऐसे में आप 40-40-20 रूल फॉलो कर सकते हैं। इस लेख में हम जानेंगे कि ये क्या है और यह किस तरह वजन कम करने में मदद कर सकता है। इस संबंध में हमने Divya Gandhi's Diet & Nutrition Clinic की डायटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट दिव्या गांधी से बात की।


इस पेज पर:-


क्या है 40-40-20 रूल?- What Is The 40-40-20 Rule For Weight Loss In Hindi

does drinking fennel water help with weight loss 01  03

वजन कम करने के लिए आप 40-40-20 रूल को अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन, इससे पहले यह जान लेना जरूरी है कि यह रूल क्या होता है? इसका मतलब है कि आपको अपनी डाइट में 40 प्रतिशत कार्ब्स, 40 प्रतिशत लीन प्रोटीन और 20 फीसदी फैट शामिल करना चाहिए। इस तरह की डाइट आपको हेल्दी रख सकती है और आपकी एनर्जी को बनाए रखने में भी मदद करती है। इतना ही नहीं, 40-40-20 रूल में आपको करीब 500 कैलोरी कम करना होती है और हर दिन 30 मिनट वर्कआउट करना होता है। जब आप इन सभी नियमों को सही तरह से फॉलो करते हैं, तो 40-40-20 रूल आपके लिए काफी कारगर तरीके से काम करता है। इससे वजन कम होता है और आपको जरूरी पोषक तत्व भी मिलते हैं।

इसे भी पढ़ें: बिना एक्सरसाइज के भी कम हो सकता है वजन, बस करें अपनी आदतों में ये 5 सुधार

40-40-20 रूल को फॉलो करने के टिप्स- How To Follow 40-40-20 Rule For Weight Loss In Hindi

वर्कआउट के पहले और बाद में लें कार्ब

अगर आप 40-40-20 रूल के रूल को अप्लाई करते हुए वजन कम करना चाहते हैं, तो सबसे पहले अपनी डाइट में कार्ब्स को शामिल करें। लेकिन, इसे कब-कब खाना है, इस बात का ध्यान रखना जरूरी है। विशेषज्ञों की मानें, तो 40 फीसदी कार्ब्स आपको वर्कआउट के पहले और बाद में लेना है। दिन के अंत में कभी भी कार्ब्स न लें। ध्यान रखें कि कार्ब्स एनर्जी का मुख्य स्रोत होता है। इसलिए, वजन कम करने के लिए कार्ब्स को पूरी तरह से डाइट से निकाल बाहर नहीं करना चाहिए। एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि कार्ब्स और प्रोटीन दो ऐसे मैक्रोन्यूट्रिएंट्स हैं, जिन्हें हमेशा वर्कआउट से पहले लेना चाहिए। यह वजन कम करने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें: वजन घटाने के लिए बेस्ट माने जाते हैं ये 7 फूड्स, आज ही करें डाइट में शामिल

हर रोज लें प्रोटीन

वजन कम करने की चाह है, तो अपनी रेगुलर डाइट में प्रोटीन को जरूर शामिल करें। पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन का सेवन कने से वजन कम करने में मदद मिलती है और मसल्स ग्रोथ होती है। हालांकि, आपको एक दिन में कितने प्रोटीन की जरूरत होती है, इस बारे में जानने के लिए लीन बॉडी मास का पता होना जरूरी है। प्रोटीन वेट लॉस जर्नी में अहम भूमिका निभाता है। ऐसा इसलि, क्योंकि जब आप प्रोटीन इनटेक बढ़ाते हैं, तो इससे लंबे समय तक भूख नहीं लगती है। ऐसे में वजन बढ़ने का रिस्क कम हो जाता है।

20 प्रतिशत लें फैट

40-40-20 रूल में फैट का महज 20 फीसदी ही शामिल होता है। असल में, अधिकतर लोगों की डाइट में फैट की मात्रा ज्यादा होती है। अगर वेट लॉस जर्नी हाल-फिलहाल में ही शुरू की है, तो ऐसे में अपनी डाइट से 20-25 फीसदी फैट की कटौती करें। यही नहीं, डाइट में हेल्दी फैट शामिल करें, जैसे नट्स, ऑलिव, ऑलिव ऑयल, एवोकाडो आदि। ये अनसैचुरेटेड फैट के हेल्दी विकल्प हैं, जिन्हें डाइट में शामिल करे हेल्दी फैट गेन किया जा सकता है।

एक्सपर्ट की राय

वजन कम करने के लिए सही डाइट फॉलो किय जाना जरूरी है। लेकिन, खुद को सही शेप में रखने के लिए सिर्फ बैलेंस्ड डाइट लेना काफी नहीं होता है। आपको नियमित रूप से एक्सरसाइज करनी चाहिए और वजन बढ़ाने वाली बुरी आदतों से दूर रहना चाहिए। इसके अलावा, डाइट पैटर्न में भी सुधार करने की जरूरत होती है।

All Image Credit: Freepik

FAQ

  • 1 हफ्ते में 7 किलो वजन कैसे कम करें?

    एक हफ्ते में 7 किलोर वजन कम होगा या नहीं, यह कहना मुश्किल है। हां, एक हफ्ते में कुछ टिप्स फॉलो किए, तो वजन कम करने में निश्चित तौर पर मदद मिल सकती है, जैसे--खुद को हाइड्रेट रखें, पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं।-प्रोटीन युक्त नाश्ता डाइट में शामिल करें।-मौसमी फल और सब्जियों का सेवन करें।-कम कैलोरी वाली डाइट पर स्टिक रहें।-रोजाना एक्सरसाइज जरूर करें।-पर्याप्त रेस्ट करें।-स्ट्रेस को मैनेज करना सीखें।
  • 10 दिन में पेट अंदर कैसे करें?

    बेली फैट को कम करने में सही एक्टिविटी और डाइट को फॉलो करना हाता है। ऐसी कोई फिक्स तकनीक नहीं होती है, जिसेस 10 दिनों में ही पेट अंदर हो जाए। बॉडी वेट कम करने के लिए सही डाइट का फॉलो करना बहुत जरूरी है ताकि बॉडी में पोषक तत्वों की कमी न हो।
  • सुबह-सुबह क्या खाने से वजन कम होता है?

    वजन कम करने के लिए सुबह के लाइट चीजों का सेवन करना चाहिए। इसमें ओट्स, दलिया जैसी चीजें शामिल होती हैं। इसके अलावा, फाइबर युक्त डाइट फॉलो करना वेट लॉस के लिए अच्छा विकल्प होता है।

 

 

 

Read Next

सेलिब्रिटी शेफ रणवीर बरार ने शेयर क‍िए कम तेल में खाना पकाने के 5 टिप्स, वेट लॉस में भी हैं असरदार

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version