Expert

डायटीशियन ने बताया 30 दिनों में 10 किलो वजन घटाने के लिए डाइट, जानें क्या खाना है सही

Special Diet Plan to Lose 10 Kilos in Just 30 Days: नए साल से पहले अगर आप भी 10 किलो वजन कम करना चाहते हैं, तो लेख में बताए गए डाइट प्लान को फॉलो कर सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
डायटीशियन ने बताया 30 दिनों में 10 किलो वजन घटाने के लिए डाइट, जानें क्या खाना है सही


Special Diet Plan to Lose 10 Kilos in Just 30 Days: नए साल को दस्तक देने में अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं, लेकिन तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी हैं। नए साल के जश्न से पहले शॉपिंग, वेकेशन और वजन घटाने की टू डू लिस्ट भी लोग अब तैयार करने वाले हैं। नए साल से पहले अगर आप भी वजन घटाने के बारे में सोच रहे हैं, तो डाइट कोच और वेट लॉस एक्सपर्ट तुलसी निथिन द्वारा बताए गए फॉर्मूले को ट्राई कर सकते हैं।

तुलसी निथिन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करके 7 दिन का डाइट प्लान शेयर किया है। इस डाइट प्लान में खाने से लेकर दिनभर में क्या-क्या पिया जा सकता है, इसकी जानकारी भी दी है। वेट लॉस कोच का कहना है कि, इस स्पेशल डाइट प्लान को फॉलो करके 30 दिनों में 10 से 15 किलो तक वजन कम किया जा सकता है। आइए जानते हैं इसके बारे में...

इसे भी पढ़ेंः शुगर क्रेविंग कम करने के लिए पिएं ये डिटॉक्स वॉटर, वेट लॉस में भी मिलेगी मदद

how-to-lose-10-kilos-in-30-days-inside

1. सोमवार

  • नाश्ता (सुबह 10 बजे): 2 स्लाइस ब्राउन ब्रेड और 2 उबले हुए अंडे
  • दोपहर का भोजन (दोपहर 1-2 बजे): 1 चपाती + हरी मटर की सब्जी + सलाद + 1 कटोरी दही
  • शाम का नाश्ता (शाम 5 बजे): स्वीट कॉर्न चाट
  • रात का खाना (शाम 7-8 बजे): 150 ग्राम ग्रिल्ड चिकन ब्रेस्ट + 1 कटोरी स्ट्रिर फ्राई सब्जियां

2. मंगलवार

  • नाश्ता: 2 रागी डोसा और 1/2 कटोरी सांबर
  • दोपहर का भोजन: 150 ग्राम ब्राउन राइस के साथ फिश करी + उबली हुई सब्जियां + दही
  • शाम का नाश्ता: 2 खजूर + 5 बादाम
  • रात का खाना: 1 चपाती + 150 ग्राम प्रॉन करी + स्टिर फ्राई सब्जियां

3. बुधवार

  • नाश्ता: स्टिर फ्राई सब्जियों के साथ 2 अंडे का आमलेट
  • दोपहर का भोजन: 1 चपाती + चना करी + सलाद + छाछ
  • शाम का नाश्ता: भुना हुआ मखाना
  • रात का खाना: मूंग दाल की खिचड़ी का कटोरा + बड़ा कटोरा सलाद

Bedtime Routine You Should Follow For Faster Weight Loss | OnlyMyHealth

4. गुरुवार

  • नाश्ता: 1 कटोरा ओवरनाइट ओट्स कटे हुए फलों के साथ
  • दोपहर का भोजन: 3/4 कटोरा चावल + मछली करी + मौसमी थोरन + सलाद
  • शाम का नाश्ता: 100 ग्राम ग्रिल्ड पनीर
  • रात का खाना: 1 अंडे का ऑमलेट + उबली हुई सब्जियां

5. शुक्रवार

  • नाश्ता: 2 चावल की इडली + 1/2 कटोरा सांभर
  • दोपहर का भोजन: 1 चपाती + 150 ग्राम चिकन करी + 1/2 कटोरी सलाद
  • शाम का नाश्ता: मूंगफली की चाट
  • रात का खाना: 1 कटोरा चिकन सूप और उबली हुई ब्रोकली

इसे भी पढ़ेंः बूंदी रायता vs खीरे का रायता क्या है सेहत के लिए ज्यादा बेहतर 

6. शनिवार

  • नाश्ता: 2 बेसन चीला हरी चटनी के साथ
  • दोपहर का भोजन: 150 ग्राम चिकन करी + ब्राउन राइस + पालक का सलाद
  • शाम का नाश्ता: भुना हुआ चना
  • रात का खाना: 1 चपाती + कोई भी मौसमी सब्जी + 150 ग्राम ग्रिल्ड फिश

7. रविवार

  • नाश्ता: चिकन वेजी सैंडविच
  • दोपहर का भोजन: 1/2 कटोरी चिकन बिरयानी + सब्जी का सलाद
  • शाम का नाश्ता: 1 कप दूध वाली चाय या कॉफी
  • रात का खाना: ग्रिल्ड पनीर/टोफू को मिक्स सब्जियों के साथ

वजन घटाने के लिए सुबह खाली पेट क्या पिएं?- What to drink on an empty stomach in the morning for weight loss?

वेट लॉस एक्सपर्ट का कहना है कि दिनभर के खाने के साथ-साथ सुबह का ड्रिंक भी जरूरी होता है। वजन घटाने के लिए आप नीचे बताए गए विकल्प को अपना सकते हैं। ध्यान रहे कि इन ड्रिंक्स का सेवन रोजाना सुबह खाली पेट ही करें।

  • 1 गिलास नींबू पानी शहद के साथ
  • 1 गिलास उबला हुआ जीरा पानी
  • 1 गिलास गर्म पानी में 1 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर
  • आंवला जूस

निष्कर्ष

वजन घटाना एक मुश्किल प्रक्रिया है। वजन घटाने के लिए खानपान में बदलाव के साथ-साथ एक्सरसाइज, योग और जिम वर्कआउट करना जरूरी है। हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है कि किसी भी व्यक्ति को वजन घटाने के लिए ज्यादा जोर नहीं लगाना चाहिए। इसकी शुरुआत धीरे-धीरे ही करनी चाहिए।

Read Next

इंटरमिटेंट फास्टिंग के बाद भी नहीं घट रहा वजन? इन 3 तरीकों को अपनाने से मिलेगा बेहतर रिजल्ट

Disclaimer