Doctor Verified

इंटरमिटेंट फास्टिंग के बाद भी नहीं घट रहा वजन? इन 3 तरीकों को अपनाने से मिलेगा बेहतर रिजल्ट

Best Tips to Lose Belly Fat with Intermittent Fasting in Hindi: वजन घटाने के लिए इन 3 तरीकों से इंटरमिटेंट फास्टिंग करना फायदेमंद हो सकती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
इंटरमिटेंट फास्टिंग के बाद भी नहीं घट रहा वजन? इन 3 तरीकों को अपनाने से मिलेगा बेहतर रिजल्ट

Best Tips to Lose Belly Fat with Intermittent Fasting in Hindi: आजकल लोग वजन घटाने के लिए नए-नए तरीके आजमाते हैं, जिसमें से एक है इंटरमिटेंट फास्टिंग। लेकिन कुछ लोग कई बार इंटरमिटेंट फास्टिंग करने के बावजूद ठीक तरह से वजन नहीं घटा पाते हैं। कई बार जानकारी के अभाव में इंटरमिटेंट फास्टिंग करना सेहत के लिए उल्टा काम करने लगती है। शुरूआती दिनों में आपको यह फास्टिंग एक्सपर्ट की देखरेख में करनी चाहिए। कुछ लोग इंटरमिटेंट फास्टिंग को बहुत लंबे समय तक कर लेते हैं, जोकि सेहत के लिए ठीक नहीं है। इससे बेली फैट कम नहीं होता है। अगर आप वजन घटाने के इंटरमिटेंट फास्टिंग कर रहे हैं तो इस लेख को जरूर पढ़ें। आइये गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. सौरभ सेठी से जानते हैं इंटरमिटेंट फास्टिंग के कुछ स्टेप्स के बारे में।

12-12 फास्टिंग श्ड्यूल फॉलो करें

डॉ. सेठी के मुताबिक इंटरमिटेंट फास्टिंग के जरिए वजन घटाने के लिए आपको 12-12 फास्टिंग श्ड्यूल को फॉलो करना चाहिए। वजन घटाने के लिए यह सटीक और माइलडेस्ट ऑप्शन है। इसे फॉलो करने से आपकी नींद भी अच्छे से पूरी होती है और आपको बाहर का खाने की क्रेविंग भी नहीं होती है। इसलिए शुरूआत में आप इस श्ड्यूल को फॉलो कर सकते हैं। 

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Saurabh Sethi MD MPH (@doctor.sethi)

इन ड्रिंक्स को पिएं

कुछ लोग अपनी इंटरमिटेंट फास्टिंग के दौरान अलग-अलग तरह की ड्रिंक्स पीने लगते हैं। जोकि इस फास्टिंग के नियमों को विरुद्ध है। अगर आप इंटरमिटेंट फास्टिंग कर रहे हैं तो ऐसे में आपको केवल ब्लैक टी, ग्रीन टी, ब्लैक कॉफी, पानी, एप्पल साइडर विनेगर, नींबू पानी, सौंफ और तुलसी का पानी, कैमोमाइल टी या अदरक की चाय ही पीनी चाहिए। 

इसे भी पढ़ें - क्या वाकई कॉफी में घी मिलाकर पीना इंटरमिटेंट फास्टिंग के लिए फायदेमंद होता है? जानें एक्सपर्ट से 

हाई फाइबर और हाई प्रोटीन डाइट लें

इंटरमिटेंट फास्टिंग के दौरान आपको हाई फाइबर और हाई प्रोटीन डाइट लेने पर ज्यादा जोर देना चाहिए। दरअसल, हाई फाइबर फूड्स जैसे पनीर, टोफू, चने, चिकन और हाई प्रोटीन फूड्स जैसे हरी सब्जियां और फल आदि खाने से लंबे तक पेट भरे रहने का एहसास होता है, जिससे बार-बार भूख नहीं लगती है। 

Read Next

वेट लॉस कर रहे हैं तो डाइट में शामिल करें ये 5 लो कार्ब्स ब्रेकफास्ट ऑप्शन, कैलोरी इनटेक होगा कम

Disclaimer