Expert

वजन कम करने के लिए अपनाएं 30-40-50 रूल, एक्सपर्ट से जानें

अक्सर लोग वजन बढ़ने की समस्या से परेशान रहते हैं। ऐसे में वजन कम करने के लिए 30-40-50 रूल को फॉलो किया जा सकता है। आइए लेख में जानें -
  • SHARE
  • FOLLOW
वजन कम करने के लिए अपनाएं 30-40-50 रूल, एक्सपर्ट से जानें


30-40-50 Rule To Lose Weight In Hindi: आज के समय में ज्यादातर लोग वजन बढ़ने और पेट के आसपास चर्बी के जमा होने की समस्या से परेशान रहते हैं। इसके कारण आगे चलकर लोगों को स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में अच्छे स्वास्थ्य के लिए अक्सर लोगों को वजन कम करने और हेल्दी डाइट लेने की सलाह दी जाती है। ऐसे में वजन कम करने के लिए 30-40-50 रूल को भी फॉलो किया जा सकता है। इससे वजन कम करने के साथ-साथ स्वास्थ्य को भी कई तरह के लाभ मिल सकते हैं। ऐसे में आइए जयपुर में स्थित Angelcare-A Nutrition and Wellness Center की निदेशक, डाइटिशियन एवं न्यूट्रिशनिस्ट अर्चना जैन (Archana Jain, Dietitian and Nutritionist, Director, Angelcare-A Nutrition and Wellness Center, Jaipur) से जानें 30-40-50 रूल क्या है? और इसकी मदद से वजन को कम करने में कैसे मदद मिलती है?

क्या है 30-40-50 रूल? - What Is The 30-40-50 Rule?

डाइटिशियन एवं न्यूट्रिशनिस्ट अर्चना जैन के अनुसार, 30-40-50 रूल लाइफस्टाइल से जुड़ी अहम बातें हैं, जिससे स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने, मेटाबॉलिज्म को बूस्ट कर वजन कम करने, कैलोरीज को बर्न करने, सर्कैडियन लय को बेहतर करने और इम्यूनिटी को बूस्ट करने में मदद मिलती है।

30 मिनट में पानी पिएं

30-40-50 रूल में सबसे पहले है, सुबह उठने के 30 मिनट के अंदर 1 गिलास पानी पिएं या धनिया और मेथी जैसे औषधीय गुणों से भरपूर पानी पिएं। ध्यान रहे, चाय और कॉफी को पीने से बचें। इससे शरीर को डिटॉक्स करने में मदद मिलती है, जो वजन कम करने, टॉक्सिन्स को शरीर से बाहर निकालने और स्वास्थ्य संबंधी किसी भी समस्या से बचाव करने में मदद मिलती है।

इसे भी पढ़ें: सिर्फ शाम को लाइफस्टाइल में करें ये 6 बदलाव, तेजी से होगा वेट लॉस

follow the 30 40 50 rule to lose weight expert tells in hindi 1

40 मिनट की एक्सरसाइज

30-40-50 रूल में दूसरा है, सुबह के समय कम से कम 40 मिनट के लिए नियमित एक्सरसाइज करें। ऐसा करने से वजन कम करने और कैलोरीज को बर्न करने में मदद मिलती है। इसके अलावा, रोज एक्सरसाइज करने से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देने, डिटॉक्स करने, नींद को बेहतर करने, मांसपेशियों और तंत्रिका तंत्र को दुरुस्त करने और स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य समस्याओं से बचाव करने में मदद मिलती है। एक्सरसाइज करने से शरीर को फिट और हेल्दी बनाए रखने में मदद मिलती है।

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अध्ययन के अनुसार, उच्च-तीव्रता आंतरायिक व्यायाम (high-intensity intermittent exercise) अन्य प्रकार के व्यायामों की तुलना में उपचर्म और एब्डोमिनल की चर्बी कम करने में अधिक प्रभावी हो सकता है। इससे फैट को कम करने में मदद मिलती है।

इसे भी पढ़ें: वेट लॉस के ल‍िए प्रोटीन र‍िच ब्रेकफास्‍ट क्‍यों जरूरी है? एक्‍सपर्ट से समझें कारण

50 प्रतिशत प्लांट बेस्ड डाइट

30-40-50 रूल के अनुसार, अपनी नियमित डाइट में 50 प्रतिशत प्लांट बेस्ड डाइट को शामिल करें। ऐसा करने से आंतों के बैक्टीरिया को हेल्दी बनाए रखने में मदद मिलती है, जिससे शरीर को एनर्जी देने और पोषक तत्वों का बेहतर तरीके से अवशोषण करने में मदद मिलती है। इससे पाचन प्रक्रिया भी बेहतर होती है।

निष्कर्ष

शरीर में जमा चर्बी को कम करने और वजन कम करने के लिए 30-40-50 रूल को फॉलो किया जा सकता है। इसमें सुबह उठने के 30 मिनट के अंदर 1 गिलास पानी पिएं, 40 मिनट के लिए नियमित रूप से एक्सरसाइज करें और 50 प्रतिशत प्लांट बेस्ड फूड्स को डाइट में शामिल करें। इसके अलावा, वजन कम करने के लिए हेल्दी लाइफस्टाइल को फॉलो करना भी जरूरी है। ऐसे में प्रोसेस्ड फूड्स और अधिक मीठे फूड्स का सेवन करने से भी बचना चाहिए।

All Images Credit- Freepik

FAQ

  • तेजी से वजन घटाने के लिए क्या खाएं?

    तेजी से वजन घटाने कम करने के लिए सुबह के समय गुनगुना पानी पिएं, ओट्स खाएं, फल खाएं, हरी पत्तेदार सब्जियां खाएं, दालें, सलाह, दही और हल्दी वाले दूध का सेवन करें। बता दें, फाइबर युक्त फूड्स को खाने से पेट को लंबे समय तक भरा रखने और ओवरईटिंग से बचाव करने में मदद मिलती है।
  • वजन कम करने के लिए योगासन?

    वजन घटाने के लिए नियमित रूप से त्रिकोणासन, फलकासन, भुजंगासन करें और सूर्य नमस्कार करें। इससे वजन कम करने, शरीर में जमा चर्बी को कम करने और स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य समस्याओं से राहत देने में मदद मिलती है।
  • वजन कम करने के लिए क्या करें?

    वजन घटाने और कैलोरीज को बर्न करने के लिए फाइबर युक्त फूड खाएं, शरीर को हाइड्रेट रखें, खाना खाने के बाद नियमित रूप से वॉक करें, नियमित रूप से एक्सरसाइज करें, मीठा और चीनी युक्त फूड्स और ड्रिंक्स को खाने से बचें।

 

 

 

Read Next

नींबू पानी V/s संतरे का जूस: वेट लॉस के लिए कौन सा ड्रिंक है ज्यादा बेहतर? एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer

TAGS