Doctor Verified

आप भी डैंड्रफ और ड्राई स्कैल्प को एक समझते हैं? डॉक्टर से जान लें अंतर

ड्रैंड्रफ एक गंभीर समस्या है और इसके कारण बहुत बाल झड़ते हैं। यहां जानिए, डैंड्रफ और ड्राई स्कैल्प में क्या अंतर होता है?
  • SHARE
  • FOLLOW
आप भी डैंड्रफ और ड्राई स्कैल्प को एक समझते हैं? डॉक्टर से जान लें अंतर


सिर की स्किन यानी स्कैल्प से जुड़ी समस्याओं में सबसे आम परेशानी है सफेद परत या फ्लेक्स का झड़ना। अक्सर लोग इसे देखकर तुरंत मान लेते हैं कि यह डैंड्रफ है। लेकिन सच्चाई यह है कि हर सफेद झड़ती परत डैंड्रफ नहीं होती। कई बार यह समस्या ड्राई स्कैल्प बिल्डअप की भी हो सकती है। यानी सिर की स्किन का ज्यादा सूख जाना और उस पर मृत कोशिकाओं (Dead Cells), धूल-मिट्टी और हेयर प्रोडक्ट्स का जमाव हो जाना। यही वजह है कि कई लोग बार-बार शैंपू बदलते रहते हैं, लेकिन असली कारण समझ न आने से समस्या बनी रहती है। डैंड्रफ और ड्राई स्कैल्प दोनों के लक्षण काफी हद तक मिलते-जुलते हैं, जैसे खुजली, सफेद फ्लेक्स और हेयरफॉल। इस लेख में जयपुर स्थित Dr. Mahima’s Dental & Cosmetic Hub की मेडिकल कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ. महिमा शर्मा से जानिए, डैंड्रफ और ड्राई स्कैल्प में क्या अंतर होता है?

डैंड्रफ और ड्राई स्कैल्प में क्या अंतर होता है? - Difference Between Dandruff And Dry Scalp

कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ. महिमा शर्मा बताती हैं कि डैंड्रफ और ड्राई स्कैल्प दोनों समस्याओं के लक्षण भले ही मिलते-जुलते हों, लेकिन इनके कारण और इलाज अलग-अलग होते हैं। अगर सही पहचान न हो तो गलत ट्रीटमेंट लेने से समस्या और बढ़ सकती है। आइए जानते हैं डैंड्रफ और ड्राई स्कैल्प बिल्डअप में क्या अंतर है और कैसे आप इसकी पहचान कर सकते हैं।

डैंड्रफ क्या है? - What is dandruff

डैंड्रफ एक तरह की स्कैल्प कंडीशन है, जिसमें फंगल इंफेक्शन और ऑयल (Sebum) की अधिकता की वजह से डेड स्किन सेल्स ज्यादा मात्रा में झड़ने (What is dandruff caused by) लगती हैं। यह सफेद, पीले या ऑयी फ्लेक्स के रूप में दिखाई देती हैं। डैंड्रफ केवल स्कैल्प तक सीमित नहीं रहती, बल्कि कई बार यह कान, भौंह या दाढ़ी की स्किन पर भी असर डाल सकती है। यह संक्रामक नहीं है लेकिन दिखने और लगातार खुजली होने की वजह से परेशानी जरूर बढ़ा सकती है।

इसे भी पढ़ें: हेल्दी स्कैल्प के लिए लगाएं काले तिल का तेल, ड्राई स्कैल्प और डैंड्रफ से होगी दूर

ड्राई स्कैल्प बिल्डअप क्या है? - What is dry scalp buildup

ड्राई स्कैल्प बिल्डअप का मतलब है सिर की त्वचा यानी स्किन का बहुत ज्यादा सूखना और उसके ऊपर डेड स्किन, डस्ट और हेयर केयर प्रोडक्ट्स की परत जम जाना। यह ज्यादातर तब होता है जब बालों और स्कैल्प को पर्याप्त नमी नहीं मिलती, या फिर हेयर ऑयल, शैंपू और सीरम जैसी चीजें अच्छी तरह से साफ नहीं होतीं। इसका नतीजा होता है, खुजली, हल्की सफेद पपड़ी और टाइटनेस का अहसास।

इसे भी पढ़ें: ड्राई स्कैल्प से बचाव के लिए जावेद हबीब ने बताया ग्लिसरीन और नारियल तेल का बेहतरीन नुस्खा

dandruff and dry scalp difference

  • डैंड्रफ में खुजली के साथ-साथ ऑयली या पीले-सफेद फ्लेक्स झड़ते हैं।
  • ड्राई स्कैल्प में हल्की सफेद और छोटी-छोटी परत झड़ती है, जो पाउडर जैसी लगती है।
  • डैंड्रफ में बाल जल्दी ऑयली और गंदे लगने लगते हैं।
  • ड्राई स्कैल्प में बाल बेजान और रूखे दिखाई देते हैं।
  • डैंड्रफ में कभी-कभी बदबू भी आ सकती है, जबकि ड्राई स्कैल्प में ऐसा नहीं होता।

अगर आपके सिर पर ऑयली परत के साथ पीले-सफेद फ्लेक्स हैं और खुजली लगातार बनी रहती है, तो यह डैंड्रफ हो सकता है। वहीं अगर आपकी स्कैल्प खिंची-खिंची, ड्राई और फ्लेक्स बहुत बारीक व सूखे हैं, तो यह ड्राई स्कैल्प बिल्डअप की निशानी है।

डॉक्टर से कब लें सलाह?

अगर सिर में खुजली बहुत ज्यादा हो, स्कैल्प पर घाव बनने लगे, फ्लेक्स मोटे और पीले रंग के दिखें या घरेलू उपाय करने के बावजूद समस्या बनी रहे तो त्वचा रोग विशेषज्ञ (Dermatologist) से जरूर मिलें। डॉक्टर जरूरत पड़ने पर एंटी-फंगल शैंपू, मेडिकेटेड ऑयल या दवाइयां लिख सकते हैं।

निष्कर्ष

डैंड्रफ और ड्राई स्कैल्प दोनों ही स्कैल्प की आम समस्याएं हैं, लेकिन इनके कारण और इलाज अलग-अलग हैं। सही पहचान करना बेहद जरूरी है, वरना गलत प्रोडक्ट्स या ट्रीटमेंट से समस्या और बिगड़ सकती है। अगर स्कैल्प हेल्दी रखना चाहते हैं तो सही हेयर केयर रूटीन अपनाएं, हेल्दी डाइट लें और जरूरत पड़ने पर डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

All Images Credit- Freepik

FAQ

  • बहुत ज्यादा डैंड्रफ हो जाए तो क्या करें?

    अगर बहुत ज्यादा डैंड्रफ हो जाए तो सबसे पहले बालों की सफाई पर ध्यान दें। हफ्ते में दो से तीन बार बाल धोएं। नारियल तेल में नींबू मिलाकर मालिश करें। बालों को बहुत गर्म पानी से न धोएं। ज्यादा स्ट्रेस और जंक फूड से बचें। अगर घरेलू उपाय काम न करें, तो डॉक्टर से सलाह लें क्योंकि यह फंगल इंफेक्शन भी हो सकता है।
  • ड्राई स्कैल्प का इलाज कैसे करें?

    ड्राई स्कैल्प के इलाज के लिए सबसे पहले स्कैल्प को मॉइश्चराइज करना जरूरी है। नारियल तेल, बादाम तेल या जैतून तेल से हफ्ते में दो बार हल्की मालिश करें। सल्फेट-फ्री शैम्पू का उपयोग करें। एलोवेरा जेल या दही को स्कैल्प पर लगाकर 30 मिनट रखें, फिर धो लें।
  • ड्राई स्कैल्प क्या होता है?

    ड्राई स्कैल्प एक ऐसी स्थिति है जिसमें सिर की त्वचा रूखी और खुजली वाली हो जाती है। इसमें स्कैल्प पर पर्याप्त तेल नहीं बनता, जिससे त्वचा सूखी, परतदार और कभी-कभी लाल हो सकती है। यह समस्या ठंडे मौसम, ज्यादा हार्श शैंपू के उपयोग, हार्ड पानी, डिहाइड्रेशन या पोषण की कमी के कारण हो सकती है। 

 

 

 

Read Next

बालों की ग्रोथ के लिए एस्ट्रोजन कैसे बढ़ाएं? एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer

TAGS