Doctor Verified

दवा के बावजूद नहीं जा रही खांसी? डॉक्टर से जानें इसके छिपे कारण

2 से 3 हफ्ते से ज्यादा समय तक बनी रहने वाली खांसी को नजरअंदाज न करें। यह एसिडिटी, अस्थमा, एलर्जी, टीबी या फेफड़ों की गंभीर बीमारी का संकेत हो सकती है, जानें अन्‍य कारण।
  • SHARE
  • FOLLOW
दवा के बावजूद नहीं जा रही खांसी? डॉक्टर से जानें इसके छिपे कारण

खांसी अक्‍सर सामान्‍य लगने वाली समस्‍या लगती है। लगातार बनी रहने वाली खांसी को नजरअंदाज करना हान‍िकारक हो सकता है। बहुत से लोग लगातार बनी रहने वाली खांसी को हल्के में ले लेते हैं और सोचते हैं कि ओवर-द-काउंटर दवाओं से यह अपने आप ठीक हो जाएगी, लेकिन अगर दवा लेने के बावजूद आपकी खांसी दो से तीन हफ्ते से ज्यादा समय तक बनी हुई है, तो यह शरीर का संकेत है कि अंदर कुछ और समस्या हो सकती है और इसकी सही जांच जरूरी है। इस लेख में जानेंगे क‍ि अगर दवा के बाद भी खांसी न जाए, तो उसके पीछे कौन से कारण हो सकते हैं? इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने Dr. Vimi Varghese, Consultant Transplant Pulmonologist At Yashoda Hospitals, Hyderabad से बात की।


इस पेज पर:-


लंंबे समय तक रहने वाली खांसी के कारण- Causes Behind Persistent Cough

persistant-cough-causes

लंबे समय तक रहने वाली खांसी के कई कारण हो सकते हैं। इसके आम कारणों में-

  • एसिड रिफ्लक्स
  • साइनस की समस्या और पोस्ट-नेजल ड्रिप
  • अस्थमा
  • गले की एलर्जी
  • वायरल इंफेक्शन के बाद की खांसी
  • धूम्रपान से होने वाली जलन शामिल हैं।

Dr. Vimi Varghese ने बताया क‍ि कई बार लगातार खांसी टीबी, क्रॉनिक ब्रोंकाइटिस या यहां तक कि फेफड़ों के शुरुआती कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का लक्षण भी हो सकती है, खासकर हमारे देश में। ऐसे में बिना वजह बार-बार खांसी की सिरप लेना सही नहीं है, क्योंकि इससे बीमारी की पहचान और इलाज में देरी हो सकती है।

यह भी पढ़ें- सर्दियों में सुबह उठते ही खांसी क्यों बढ़ जाती है? जानिए कारण

खांसी के इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज- Do Not Avoid These Symptoms Of Cough

कुछ चेतावनी संकेतों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। जैसे-
Dr. Vimi Varghese ने बताया क‍ि अगर खांसी के साथ बुखार, वजन कम होना, रात में पसीना आना, सीने में दर्द, सांस फूलना, बलगम में खून आना, धूम्रपान की आदत, टीबी या अस्थमा का पुराना इतिहास हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। इसी तरह बच्चे, बुजुर्ग या दिल और फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित व्यक्ति में लगातार खांसी हो, तो देर नहीं करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- इन 5 गलतियों की वजह से बढ़ सकती है खांसी की समस्या, न करें लापरवाही

खांसी ठीक के ल‍िए सही जांच और इलाज जरूरी है- Diagnosis And Treatment Of Cough

  • खांसी की सही वजह जानने के लिए सबसे पहले डॉक्टर द्वारा पूरी जांच जरूरी होती है।
  • आपकी बीमारी के इतिहास और जांच के आधार पर डॉक्टर छाती का एक्स-रे, स्पाइरोमेट्री (फेफड़ों की जांच), खून की जांच या कभी-कभी सीटी स्कैन की सलाह दे सकते हैं।
  • कारण पता चलने के बाद ही सही इलाज संभव होता है, जैसे अस्थमा में इनहेलर, एलर्जी में एंटी-एलर्जिक दवाएं, एसिडिटी के लिए इलाज, जरूरत पड़ने पर एंटीबायोटिक या टीबी जैसी बीमारियों के लिए खास इलाज।

यह भी पढ़ें- सर्दियों में खांसी-जुकाम से बचना है? दिनचर्या में करें ये 5 बदलाव, रहेंगे हेल्‍दी

डॉक्‍टर से संपर्क करें

  • इसलिए लगातार खांसी (Cough) को नजरअंदाज न करें और खुद से सिरप बदल-बदल कर न लें।
  • समय पर डॉक्टर से सलाह लेने से परेशानी कम होती है, जटिलताओं से बचाव होता है और कुछ मामलों में यह जान भी बचा सकता है।
  • अगर आपकी खांसी दो से तीन हफ्तों में ठीक नहीं हो रही है या कोई चेतावनी संकेत हैं, तो जरूर डॉक्टर को दिखाएं और पूरी जांच करवाएं।

न‍िष्‍कर्ष:

लगातार खांसी बनी रहे, तो उसके पीछे एसिड रिफ्लक्स, साइनस की समस्या और पोस्ट-नेजल ड्रिप,
अस्थमा या गले की एलर्जी भी हो सकती है।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

यह विडियो भी देखें

Read Next

तनाव के कारण कहीं आप भी तो नहीं पीसते दांत, जानें कैसे होती है ये समस्या

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Dec 20, 2025 14:58 IST

    Published By : Yashaswi Mathur

TAGS