Doctor Verified

क्या बिना खांसी के भी टीबी की बीमारी हो सकती है? जानें टीबी के अन्य लक्षण

टीबी एक गंभीर रोग है, जो फेफड़ों को अपनी जकड़ में ले लेता है। आगे जानते हैं कि क्या बिना खांसी के भी टीबी हो सकती हैं।   
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या बिना खांसी के भी टीबी की बीमारी हो सकती है? जानें टीबी के अन्य लक्षण


Can Tuberculosis Occurs Without Symptoms: दुनियाभर में हर साल लाखों लोगों को टीबी की समस्या होती है। यह रोग माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस बैक्टीरिया के संक्रमण की वजह से होती है। यह रोग शरीर के अन्य अंगों को भी प्रभावित कर सकता है। लेकिन, सबसे पहले इसका प्रभाव फेफड़ों पर पड़ता है। यदि, तीन सप्ताह से ज्यादा खांसी की समसा हो तो इसे टीबी का एक का संकेत मान सकते हैं। लेकिन, खांसी होने को आप टीबी से नहीं जोड़ सकते हैं। कई बार अन्य कारणों से भी खांसी की समस्या हो सकती है। आगे धर्मशिला नारायणा अस्पताल सीनियर कंसल्टेंट,पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. नवनीत सूद से जानते हैं कि क्या खांसी के बिना भी टीबी हो सकता है। 

टीबी रोग क्यों होता है? - Causes Of Tuberculosis in Hindi 

टीबी का रोग बैक्टीरिया माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस के कारण होता है और मुख्य रूप से फेफड़ों को प्रभावित करता है।  हालांकि, यह रोग शरीर के अन्य हिस्सों को भी अपनी चपेट में ले सकता है। इसके बैक्टीरिया हवा में फैलते हैं। जब कोई टीबी संक्रमित व्यक्ति खांसता है, छींकता या बोलता है, तो इससे बैक्टीरिया एयर ड्रॉप्लेट्स के द्वारा अन्य लोगों को भी संक्रमित कर सकता है। टीबी के मरीज से मिलते समय मुंह को कवर अवश्य करें। इससे संक्रमण की संभावना कम हो जाती है। 

क्या खांसी जैसे लक्षणों के बिना टीबी हो सकती है? 

टीबी होने पर व्यक्ति को खांसी हो सकती है। डॉक्टर खांसी के लक्षण के आधार पर टीबी की जांच करते हैं। सामान्य रूप से टीबी होने पर खांसी होना एक मुख्य लक्षण माना जाता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बैक्टीरिया सबसे पहले फेफड़ों को ही प्रभावित करता है। लेकिन, कुछ दुर्लभ मामलो में लोगों को बिना लक्षण के भी टीबी की समस्या हो सकती है। डॉक्टर के अनुसार ऐसे में हर बार इसे लक्षणों से जोड़कर नहीं देखा जाता है। 

can tb occurs without cough

नॉन रेस्पिरेटरी टीबी 

फेफड़ों के अलावा, टीबी शरीर के किसी भी हिस्से को प्रभावित कर सकती है, जिसे "एक्स्ट्रापल्मोनरी टीबी" कहा जाता है। रोग का यह रूप किडनी, हड्डियों, लिम्फ नोड्स और यहां तक कि ब्रेन जैसे अंगों में भी हो सकता है। एक्स्ट्रापल्मोनरी टीबी वाले व्यक्तियों में खांसी जैसे रेस्पिरेटरी संबंधी लक्षण दिखाई नहीं देते हैं, जिससे रोग की पहचान करने और इलाज में देरी हो सकती है। 

बिना लक्षण के टीबी का फैलना (Silent Spreaders Of TB)

बिना लक्षणों के टीबी होने से रोग की गंभीरता बढ़ सकती है। जब व्यक्ति बिना कोई लक्षण के टीबी बैक्टीरिया को शरीर में जगह देता हैं और लंबे समय तक बिना जांच के रह सकते हैं। सही समय पर पहचान न करना और उपचार के बिना यह बैक्टीरिया अन्य अंगों को प्रभावित कर सकते हैं। 

टीबी के अन्य लक्षण - Common Symptoms of Tuberculosis in Hindi 

  • तीन हफ्ते से ज्यादा खांसी
  • वजन कम होना
  • बलगम के साथ खून का आना
  • सांस लेने में परेशानी
  • बुखार
  • छाती में तेज दर्द होना
  • भूख न लगना
  • फेफड़ों में इंफेक्शन होना।

कैसे की जाती है जांच 

टीबी के मामलों में व्यक्ति को खांसी न होने पर डॉक्टर टेस्ट कराने के लिए असमंजस में पड़ सकते हैं। टीबी के टेस्ट में थूक का स्मीयर माइक्रोस्कोपी और छाती एक्स-रे, श्वसन लक्षणों के बिना व्यक्तियों में टीबी का पता नहीं लगा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : पेट में टीबी की शुरुआत से पहले दिखते हैं ये 8 लक्षण, भूलकर भी न करें नजरअंदाज

टीबी की समस्या होने पर व्यक्ति को सांस लेने में परेशानी हो सकती है। साथ ही, यह फेफड़ों के कार्य को प्रभावित कर सकती है। यदि आपको सांस लेने में परेशानी हो रही है या सांस लेने में घरघराहट की आवाज आ रही है तो ऐसे में डॉक्टर से मिलकर इसकी जांच कराएं। समय पर इलाज से टीबी के रोग को दूर किया जा सकता है। 

 

Read Next

स्ट्रेस और एंग्जाइटी होने पर नजर आते हैं ये 5 आम लक्षण, न करें नजरअंदाज

Disclaimer