Doctor Verified

खांसी में खून आना किस बीमारी का संकेत है? जानें संभावित कारण और इलाज

खांसी में खून आना टीबी, फेफड़ों के इंफेक्‍शन, ब्रोंकाइटिस या कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का संकेत हो सकता है। समय पर जांच जरूरी है।
  • SHARE
  • FOLLOW
खांसी में खून आना किस बीमारी का संकेत है? जानें संभावित कारण और इलाज


Balgam Me Khoon Aana: 48 वर्षीय राजेश को 3 हफ्तों से खांसी और बलगम के साथ खून आने की शिकायत थी। वजन कम होना, बुखार और थकान जैसे लक्षण भी थे। जांच में टीबी की पुष्टि हुई। डॉक्टर ने तुरंत 6 महीने का एंटी-टीबी कोर्स शुरू किया। एक महीने में खून आना बंद हो गया और हालत में सुधार दिखा। समय पर इलाज से गंभीर स्थिति टल गई।

खांसी या बलगम आना एक सामान्य लक्षण है, लेकिन जब खांसी या बलगम के साथ खून आने लगे, तो यह चिंता बढ़ जाती है। मेड‍िकल भाषा में इसे हेमोप्टाइसिस (Hemoptysis) कहा जाता है। लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव ने बताया क‍ि कई बार यह हल्की खांसी में गले से खून रिसने के कारण होता है, लेकिन कभी-कभी यह गंभीर बीमारियों का संकेत भी हो सकता है, जैसे फेफड़ों की बीमारी, टीबी, ब्रोंकाइटिस या यहां तक कि कैंसर भी। अगर खांसी या बलगम आने के दौरान खून बार-बार आए, ज्यादा मात्रा में हो, या गाढ़े रंग का हो, तो इसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। टीबी हमारे देश में अभी भी एक बड़ी समस्या है, वहां खांसी में खून आना चिंताजनक बात है। इस लेख में जानेंगे, बलगम के साथ खून आने का कारण बनने वाली बीमार‍ियां और उनका इलाज।

1. टीबी होने पर बलगम के साथ खून आता है- Tuberculosis Could Be The Cause of Cough With Blood

बलगम के साथ खून आने का सबसे आम कारण टीबी है। लंबे समय तक खांसी, बुखार, वजन कम होना और रात को पसीना आना इसके लक्षण हैं। टीबी बैक्टीरिया से होता है और दवाओं से पूरी तरह ठीक हो सकता है।

इसे भी पढ़ें- फेफड़ों से बलगम निकालने के लिए अपनाएं ये 5 आयुर्वेदिक उपाय, श्वसन-तंत्र बनेगा मजबूत

2. ब्रोंकाइटिस या ब्रोंकिएक्टेसिस होने पर बलगम के साथ खून आता है– Bronchitis or Bronchiectasis Could Be The Cause of Cough With Blood

पुरानी सूखी या बलगम वाली खांसी के साथ खून आ सकता है। इसमें वायुमार्गों में सूजन या फैलाव होता है जिससे छोटी ब्‍लड वैसल्‍स फट सकती हैं। यह समस्या स्मोकिंग करने वाले लोगों में ज्‍यादा देखने को म‍िलती है।

3. फेफड़ों का कैंसर- Lung Cancer

अगर बलगम के साथ खून बार-बार आ रहा हो और वजन तेजी से घट रहा हो, तो यह कैंसर का लक्षण हो सकता है। धूम्रपान करने वालों को इसका ज्‍यादा खतरा होता है। इसकी समय रहते जांच करवाना जरूरी है।

4. निमोनिया या फेफड़ों में इंफेक्‍शन- Pneumonia or Lung Infection

बैक्टीरिया या वायरस के कारण फेफड़ों में सूजन आती है, जिससे बलगम के साथ खून आ सकता है। इसमें बुखार, सांस फूलना और सीने में दर्द भी होता है। एंटीबायोटिक से इसका इलाज कि‍या जाता है।

5. खून पतला करने वाली दवाएं लेना- Blood Thinners

अगर आप खून पतला करने वाली दवाओं का सेवन करते हैं, तो यह संभव है क‍ि बलगम के साथ खून भी आ सकता है। यह समस्‍या बुजुर्गों में ज्‍यादा देखी जाती है।

6. कोविड-19- COVID-19

कोविड इंफेक्‍शन के बाद फेफड़ों में फाइब्रोसिस या कमजोर ब्‍लड वैसल्‍स के कारण खांसी में खून आ सकता है। लगातार थकान, सांस लेने में तकलीफ इसके संकेत हो सकते हैं।

खांसी में खून आने पर डॉक्टर से कब मिलना चाहिए?

coughing-with-blood

  • खून बार-बार या लगातार आ रहा हो।
  • खून की मात्रा ज्‍यादा हो या गाढ़ा लाल रंग हो।
  • खून वाले बलगम के साथ में तेज बुखार, वजन घटना, रात को पसीना आना जैसी समस्‍याएं हों।
  • सांस लेने में तकलीफ हो या छाती में दर्द हो।
  • टीबी, फेफड़ों की बीमारी या कैंसर का इतिहास हो।
  • हल्की खून वाली खांसी भी नजरअंदाज न करें। सही जांच और समय पर इलाज से बड़ी बीमारी से बचा जा सकता है।

खांसी में खून आ रहा हो तो कौन-कौन से टेस्ट करवाने चाहिए?

  • छाती का एक्स-रे
  • बलगम की जांच
  • एचआरटीसी टेस्‍ट
  • ब्लड टेस्ट
  • ब्रोंकोस्कोपी

बलगम के साथ खून आने का इलाज- Treatment of Cough With Blood

  • टीबी (Tuberculosis) हो, तो इलाज में, 6 महीने का एंटी-टीबी कोर्स दिया जाता है।
  • फेफड़ों का इंफेक्‍शन या निमोनिया हो, तो एंटीबायोटिक्स और स्‍टीम दी जाती है।
  • तेज बुखार या बलगम के साथ पस हो, तो अस्पताल में भर्ती भी किया जा सकता है।
  • ब्रोंकाइटिस या ब्रोंकिएक्टेसिस हो, तो सूजन कम करने वाली दवाएं दी जाती हैं।
  • फेफड़ों का कैंसर हो, तो इलाज में कीमोथेरेपी, रेडिएशन या सर्जरी की जरूरत होती है।

खांसी या बलगम के साथ खून आना हल्की सी एलर्जी से लेकर गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकता है। इसलिए इसे नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है। समय पर जांच और इलाज करवाएं।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

FAQ

  • क्या घरेलू उपाय से खांसी में खून रुक सकता है?

    हल्के मामलों में गुनगुना पानी, शहद, तुलसी और अदरक से आराम मिल सकता है, लेकिन बार-बार खून आने पर घरेलू उपायों की मदद न लेकर डॉक्टर से जांच कराना जरूरी है।
  • खांसी में खून आना किस बीमारी का संकेत हो सकता है?

    खांसी में खून आना, टीबी, फेफड़ों का कैंसर, ब्रोंकाइटिस, ब्रोंकिएक्टेसिस या गंभीर फेफड़ों के इंफेक्‍शन का संकेत है। सही जांच से कारण का पता चलता है।
  • क्या खांसी में खून आना कोरोना वायरस (COVID-19) से जुड़ा हो सकता है?

    हां, गंभीर कोव‍िड-19 या पोस्ट-कोविड समय में फेफड़ों के डैमेज या सूजन के कारण खांसी में खून आ सकता है। ऐसे लक्षण नजर आने पर डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।

 

 

 

Read Next

डेंगू के कारण, लक्षण और इलाज: जानें डेंगू बुखार से कैसे बचें?

Disclaimer

TAGS