Swelling in Lungs in Hindi: बढ़ते प्रदूषण, खानपान और जीवनशैली से जुड़ी गड़बड़ी और स्मोकिंग आदि की वजह से फेफड़ों से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। कोरोना वायरस महामारी के बाद से फेफड़ों से जुड़ी बीमारियों के मरीज तेजी से बढ़े हैं। अस्थमा, निमोनिया जैसी बीमारियों का खतरा प्रदूषण और इन्फेक्शन के कारण बढ़ जाता है। फेफड़ों से जुड़ी बीमारियों के कारण फेफड़ों में सूजन की समस्या भी हो सकती है। फेफड़ों में सूजन को सही समय पर ट्रीट न करने के कारण समस्याएं और बढ़ जाती हैं। आइए इस लेख में विस्तार से समझते हैं, फेफड़ों में सूजन के कारण और बचाव के उपाय।
फेफड़ों में सूजन क्यों होती है?- What Causes Swelling in Lungs in Hindi
फेफड़ों में सूजन की समस्या कई कारणों से हो सकती है। फेफड़ों से जुड़ी बीमारी, पानी भरने और संक्रमण आदि की वजह से भी फेफड़ों में सूजन का खतरा रहता है। बाबू ईश्वर शरण हॉस्पिटल के सीनियर फिजीशियन डॉ समीर कहते हैं, "फेफड़ों में सूजन की समस्या को प्ल्यूरल इफ्यूजन (Pleural Effusion) भी कहा जाता है। यह समस्या आमतौर पर फेफड़ों से जुड़ी बीमारियों और स्थितियों के कारण होती है। इसके लक्षण भी अस्थमा, ब्रोंकाइटिस या पल्मोनरी फाइब्रोसिस जैसे होते हैं। इन लक्षणों को सही समय पर पहचानकर उचित इलाज लेने से मरीज जल्दी ठीक हो सकता है।"
इसे भी पढ़ें: फेफड़ों से जुड़ी बीमारी होने पर पैरों में दिखते हैं ये लक्षण, भूलकर भी न करें नजरअंदाज
फेफड़ों में सूजन के कुछ मुख्य कारण इस तरह से हैं-
1. संक्रमण: फेफड़ों में सूजन का सबसे सामान्य कारण इन्फेक्शन है। बैक्टीरियल इन्फेक्शन के कारण फेफड़ों में सूजन का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।
2. फेफड़ों में पानी भरना: फेफड़ों में पानी भरने की समस्या के कारण भी सूजन का खतरा बढ़ जाता है। फेफड़ों में पानी भरने के कई कारण हो सकते हैं।
3. स्मोकिंग: बहुत ज्यादा स्मोकिंग करने वाले लोगों के फेफड़ों में हानिकारक तत्व जमा हो सकते हैं। इसकी वजह से फेफड़ों में सूजन का खतरा बढ़ जाता है।
4. पुराने रोग: फेफड़ों से जुड़ी पुरानी बीमारियों के कारण सूजन का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। कैंसर, हार्ट डिजीज और इन्फेक्शन के कारण भी फेफड़ों में सूजन का खतरा बढ़ जाता है।
इसे भी पढ़ें: फेफड़ों में सूजन होने पर शरीर में दिखते हैं ये 8 लक्षण, न करें नजरअंदाज
फेफड़ों में सूजन के लक्षण- Symptoms Of Swelling in Lungs in Hindi
फेफड़ों में सूजन की समस्या के कुछ प्रमुख लक्षण इस तरह से हैं-
- सांस लेने में तकलीफ
- सांस लेने के दौरान छाती में दर्द
- खांसी या थकान का अहसास
- फेफड़ों में ठंडक या बहुत ज्यादा गर्मी होना
- चलने-फिरने में दिक्कत
फेफड़ों में सूजन से बचाव के उपाय- Tips To Prevent Lungs Swelling in Hindi
फेफड़ों में सूजन की समस्या से बचने के लिए आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए-
- स्मोकिंग से दूरी
- संतुलित और पौष्टिक आहार का सेवन
- नियमित व्यायाम
- इन्फेक्शन से बचाव
फेफड़ों में सूजन के लक्षण दिखने पर सबसे पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। इन लक्षणों को नजरअंदाज करने से आप गंभीर समस्या का शिकार हो सकते हैं। फेफड़ों में सूजन से बचाव के लिए आपको समय-समय पर इनकी जांच भी करानी चाहिए। ध्यान रहे इस समस्या में डॉक्टर की सलाह के बिना किसी भी दवा का सेवन न करें।
(Image Courtesy: freepik.com)