Doctor Verified

क्या टीबी पूरी तरह से ठीक हो सकती है? डॉक्टर से जानें इसके बारे में

Can tuberculosis be completely cured: टीबी को लेकर कई प्रकार की धारणाएं प्रचलित हैं कि यह पूरी तरह से ठीक नहीं हो सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या टीबी पूरी तरह से ठीक हो सकती है? डॉक्टर से जानें इसके बारे में


Can tuberculosis be completely cured: टीबी (Tuberculosis) एक क्रोनिक संक्रमण संक्रमण है। टीबी मुख्य रूप से एयरबॉर्न बैक्टीरिया माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस की वजह से होता है। आमतौर पर टीबी के कारण संक्रमित मरीज के फेफड़े प्रभावित होते है, लेकिन शरीर के विभिन्न अंगों पर भी इसका असर पड़ता है। टीबी एक ऐसा संक्रमण है, जिसके प्रति आज भी समाज में कई मिथक (Can TB be completely cured) फैले हुए हैं। एक ऐसा ही मिथक है कि अगर किसी व्यक्ति को एक बार टीबी संक्रमण हो जाए, तो यह पूरी तरह से ठीक नहीं होता है। इस लेख में इसी मिथक की सच्चाई जानने की कोशिश करेंगे।

इसे भी पढ़ेंः क्या पहली प्रेग्नेंसी IVF से होने के बाद दूसरी प्रेग्नेंसी नॉर्मल हो सकती है? डॉक्टर से जानें जवाब 

Can-tuberculosis-be-completely-cured-inside

क्या टीबी पूरी तरह से ठीक हो सकता है- Can TB be completely cured

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सर्वोदय हॉस्पिटल के पल्मनोलॉजी विभाग की वरिष्ठ सलाहकार डॉ. सपना यादव (Dr. Sapna Yadav, Senior Consultant - Pulmonology, Sarvodaya Hospital , Greater Noida West) के अनुसार, टीबी हवा के जरिए एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। जब टीबी से संक्रमित मरीज छींकते और खांसते हैं, तो बैक्टीरिया हवा में फैल जाते हैं। जब कोई दूसरा व्यक्ति इस दूषित हवा से संपर्क बनाता है, तो टीबी उनके शरीर में फैल जाता है। वर्तमान में दुनिया की लगभग एक तिहाई आबादी टीबी बैक्टीरिया से संक्रमित है, लेकिन वे इस बीमारी से बीमार नहीं हैं और इस बीमारी को प्रसारित नहीं कर सकते हैं। इसे आम भाषा में लेटेंट टीबी कहा जाता है।

इसे भी पढ़ें - टीबी से जल्दी रिकवरी में मदद करते हैं ये विटामिन्स और मिनरल्स, ऐसे करें डाइट में शामिल

डॉ. सपना यादव का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति लेटेंट और सामान्य टीबी से संक्रमित होता है, तो वह पूरी तरह से ठीक हो सकता है। टीबी का इलाज कम से कम 6 महीने तक 4 एंटी माइक्रोबियल दवाओं के संयोजन से किया जाता है। अगर टीबी के मरीज डॉक्टर द्वारा सुझाई गई दवाओं का कोर्स पूरा करते हैं, तो ठीक होने की संभावना 100 प्रतिशत होती है। एक बार संक्रमित होने और इलाज के बाद टीबी से पूरी तरह से ठीक होने में व्यक्ति को 6 महीनों का वक्त लग सकता है। कई बार टीबी के इलाज की अवधि लंबी होती है। क्योंकि माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस बहुत धीरे-धीरे विभाजित होता है और टीबी की दवा शुरू करने के बाद सक्रिय टीबी बैक्टीरिया पहले समाप्त हो जाता है लेकिन निष्क्रिय टीबी बैक्टीरिया को साफ होने में लंबा समय लगता है।

इसे भी पढ़ें - शरीर के दूसरे अंगों को भी प्रभावित करती है टीबी, डॉक्टर से जानें बचाव के तरीके

Can-tuberculosis-be-completely-cured-inside2

टीबी से पूरी तरह ठीक होने के लिए क्या करना चाहिए- What should be done to completely recover from TB

हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि टीबी के मरीज अगर 100 प्रतिशत ठीक होना चाहते हैं, तो नीचे बताई गई चीजों को जरूर अपनाएं।

- डॉक्टर द्वारा बताई गई दवाओं और एहतियात को कम से कम 6 महीने तक लगातार फॉलो करें। इस दौरान बीच में किसी प्रकार की रुकावट नहीं आनी चाहिए।

इसे भी पढ़ेंः 30 की उम्र के बाद करनी है प्रेग्नेंसी की प्लानिंग, तो फर्टिलिटी बढ़ाने के लिए करें ये 5 काम 

- टीबी फेफड़ों के साथ-साथ शरीर के विभिन्न अंगों की कार्यक्षमता को कम कर देता है। इस स्थिति में खानपान में प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन और विटामिन युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करें।

- टीबी से रिकवरी सही तरीके से हो सके, इसके लिए रोजाना 8 से 9 घंटे की पर्याप्त नींद लें।

02 (15)

- खांसते और छींकते समय मुंह पर रूमाल और तौलिया रखें। खाने के लिए अलग बर्तनों का इस्तेमाल करें।

- X-ray, बलगम टेस्ट की जांच डॉक्टर की सलाह पर करवाएं।

डॉ. सपना यादव का कहना है कि टीबी पूरी तरह से ठीक हो सकता है। टीबी के इलाज का एकमात्र तरीका है कि दवाओं का सही मात्रा में और सही तरीके से सेवन करना। टीबी से ठीक होने के बाद मरीज दोबारा से एक सामान्य न सिर्फ जिंदगी जी सकता है, बल्कि शादी, बच्चा और नौकरी भी बिना किसी संकोच के कर सकता है।

इसे भी पढ़ेंः फोरमिल्क और हिंडमिल्क में क्या अंतर होता है? डॉक्टर से जानें दोनों के फायदे

निष्कर्ष

डॉक्टर के साथ बातचीत के आधार पर हम ये कह सकते हैं कि इसका इलाज 100 प्रतिशत हो सकता है। अगर आप या आपके परिवार में कोई व्यक्ति टीबी से संक्रमित है, तो  समय पर जांच कराएं, इलाज शुरू करें और दवाओं का कोर्स पूरी तरह से खत्म करें।

Read Next

दिनभर पसीना, रात में बेचैनी से परेशान हैं? राहत के लिए अपनाएं ये 7 आसान टिप्स

Disclaimer

TAGS