Doctor Verified

क्या टीबी से संक्रमित महिलाएं गर्भधारण कर सकती हैं? बता रहे हैं डॉक्टर

World TB Day 2025 Can Women with Tuberculosis get Pregnant: टीबी से संक्रमित महिलाएं इलाज के समय अक्सर डॉक्टर से यह सवाल करती हैं कि क्या वो भविष्य में गर्भधारण कर पाएंगी या नहीं?
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या टीबी से संक्रमित महिलाएं गर्भधारण कर सकती हैं? बता रहे हैं डॉक्टर

World TB Day 2025 Can Women with Tuberculosis get Pregnant: टीबी (तपेदिक) एक संक्रामक बीमारी है। टीबी मुख्य रूप से फेफड़ों को प्रभावित करती है। भारत सरकार के टीबी कंट्रोल प्रोग्राम के अनुसार, साल 2024 में 23,94, 292 लोग टीबी से ग्रस्त थे। यह आंकड़ा 2013 में 2552257 का था। साल-दर-साल टीबी से संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में कमी आ रही है। लेकिन आज भी इस बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता की कमी देखी जाती है। लोगों को टीबी के प्रति जागरूक करने के लिए हर साल 24 मार्च को वर्ल्ड टीबी डे मनाया जाता है।

टीबी के प्रति आज भी लोगों के मन में कई भ्रांतियां हैं। इन्हीं में से एक है कि अगर किसी महिला को टीबी संक्रमण हो जाए, तो वह गर्भधारण नहीं कर सकती है। लेकिन क्या वाकई ऐसा होता है? वर्ल्ड टीबी डे के खास मौके पर हम टीबी से संक्रमित महिला गर्भधारण कर सकती है या नहीं, इसी सवाल का जवाब तलाशने की कोशिश करेंगे। इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए हमने मुंबई के वाशी स्थित फोर्टिस हीरानंदानी अस्पताल की प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की कंसल्टेंट डॉ. हिना शेख (Dr Hina Shaikh, Consultant- Obstetrics & Gynaecology, Fortis Hiranandani Hospital, Vashi) से बात की।

इसे भी पढ़ेंः क्या प्रेग्नेंसी में 8 से 10 घंटे का ट्रैवल करना सुरक्षित है? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट 

Can-women-with-tuberculosis-get-pregnant-inside

टीबी के लक्षण क्या हैं?- Symptoms of Tuberculosis

टीबी से पीड़ित महिला गर्भधारण कर सकती है या नहीं इस सवाल का जवाब जानने से पहले हमें इसके आम लक्षणों की पहचान करना जरूरी है। आइए जानते हैं इसके बारे में...

  • 2 सप्ताह से ज्यादा लगातार खांसी आना
  • खांसते समय मुंह से खून आना
  • अचानक से वजन कम हो जाना
  • रात को पसीना आना
  • बिना काम किए शारीरिक थकान और कमजोरी
  • सांस लेने में परेशानी महसूस होना
  • बिना किसी कारण के जोड़ों में दर्द होना
  • लिम्फ नोड्स (गांठों) में सूजन
  • किडनी या मूत्राशय में संक्रमण के कारण पेशाब में खून आना

क्या टीबी से संक्रमित महिला गर्भधारण कर सकती है?- Can a Woman Infected with Tuberculosis get Pregnant

डॉ. हिना शेख के अनुसार, टीबी से संक्रमित महिला गर्भधारण कर सकती है। लेकिन टीबी में गर्भधारण तभी सुरक्षित होता है, जब महिला का इलाज चल रहा है। गर्भावस्था के दौरान टीबी का इलाज और संक्रमित महिला की देखभाल बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है। टीबी से संक्रमित महिला का गर्भावस्था के दौरान सही तरीके से ख्याल न रखा जाए, तो यह मां और शिशु दोनों के स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। इतना ही नहीं टीबी से पीड़ित महिला का सही तरीके से इलाज न किया जाए, तो यह गर्भपात का भी कारण बनता है।

इसे भी पढ़ेंः प्रेग्नेंट महिलाओं को सोनम कपूर ने दी अनार का जूस पीने की सलाह, एक्सपर्ट से जानें इसके फायदे

टीबी से संक्रमित महिला को गर्भधारण में होने वाली परेशानी- Difficulty in conceiving for a woman infected with Tuberculosis

वर्ल्ड टीबी डे के खास मौके पर ओनलीमायहेल्थ के साथ बातचीत के दौरान डॉक्टर से बताया कि अगर कोई महिला टीबी से संक्रमित है और गर्भधारण करने की कोशिश कर रही है, तो उसे शारीरिक कमजोरी और थकान का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा टीबी से संक्रमित महिला को गर्भधारण के समय नीचे बताई गई परेशानियां हो सकती हैं...

- टीबी के कारण महिला के शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है। इससे गर्भवती महिला और गर्भस्थ शिशु के विकास पर बुरा असर पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ेंः 30 की उम्र के बाद करनी है प्रेग्नेंसी की प्लानिंग, तो फर्टिलिटी बढ़ाने के लिए करें ये 5 काम 

- यदि संक्रमित महिला का टीबी का इलाज सही समय पर और सही तरीके से नहीं किया गया तो गर्भपात या समय से पहले प्रसव का खतरा बढ़ सकता है।

- संक्रमित महिला के गर्भ में पलने के कारण शिशु का जन्म के समय वजन कम होना और शारीरिक कमजोर होना भी हो सकता है।

Can-TB-treatment-cause-infertility-inside

टीबी संक्रमित महिला को क्या करना चाहिए?- What should a Tuberculosis infected woman do?

अगर आप टीबी से संक्रमित हैं और गर्भधारण के बारे में सोच रही हैं, तो सबसे पहले डॉक्टर की सलाह लेकर इसे नियंत्रण में करें। इस दौरान सही दवाओं का सेवन करें। अपनी डाइट में प्रोटीन, विटामिन, मिनरल्स और मैग्नीशियम युक्त खाद्य पदार्थों को शामिल करें। गर्भधारण के बाद डॉक्टर से नियमित तौर पर जांच करवाएं। अगर आपको किसी प्रकार की शारीरिक परेशानी है, तो इस विषय पर डॉक्टर से सलाह लें।

इसे भी पढ़ेंः साधारण या सेंधा नमक: प्रेग्नेंसी में क्या खाना होता है ज्यादा फायदेमंद? एक्सपर्ट से जानें

इसे भी पढ़ेंः महिलाओं के शरीर में कोर्टिसोल हार्मोन बढ़ने पर दिखाई देते हैं ये 7 संकेत, भूलकर भी न करें नजरअंदाज

निष्कर्ष

टीबी से संक्रमित महिला न सिर्फ गर्भधारण कर सकती है, बल्कि शिशु को एक आम महिला की तरह जन्म भी दे सकती है।

Read Next

क्या प्रेग्नेंसी में डायबिटीज होने से बढ़ता है मैक्रोसोमिया का खतरा? डॉक्टर से जानें

Disclaimer