Doctor Verified

शरीर के दूसरे अंगों को भी प्रभावित करती है टीबी, डॉक्टर से जानें बचाव के तरीके

 Tuberculosis Effects on Body:  एम्स की डॉक्टर के मुताबिक टीबी के बैक्टीरिया फेफड़ों के अलावा शरीर के कई हिस्सों को प्रभावित करते हैं।  
  • SHARE
  • FOLLOW
शरीर के दूसरे अंगों को भी प्रभावित करती है टीबी, डॉक्टर से जानें बचाव के तरीके

Tuberculosis Effects on Body: टीबी यानी ट्यूबरक्लोसिस संक्रामक रोग है। टीबी जैसी बीमारी  माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस नामक जीवाणु के जरिए मनुष्य के शरीर में फैलता है। टीबी से पीड़ित रोगी जहां भी छींकता या खांसता है तो इसके बैक्टीरिया एक स्वस्थ्य व्यक्ति के शरीर में प्रवेश कर जाते हैं और उसे भी संक्रमित कर देते हैं। टीबी जैसे संक्रामक रोग की जब बात आती है तो ज्यादातर लोगों को ऐसा लगता है इसके बैक्टीरिया सिर्फ फेफड़ों को संक्रमित करते हैं। 

फेफड़ों के अलावा टीबी के बैक्टीरिया शरीर के किन अंगों को प्रभावित करते हैं इसके बारे में दिल्ली स्थित एम्स की न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. प्रियंका सहरावत ने जानकारी दी है। आइए जानते हैं टीबी के बैक्टीरिया शरीर के किन अंगों को प्रभावित करते हैं और इससे कैसे बचाव किया जा सकता है।

किन अंगों को प्रभावित करता है टीबी का बैक्टीरिया? - Which Organs are affected by TB Bacteria?

डॉ. प्रियंका सहरावत का कहना है कि टीबी के बैक्टीरिया सिर्फ फेफड़ों को संक्रमित करते हैं ये बात एक मिथक है। टीबी के बैक्टीरिया शरीर के विभिन्न हिस्सों को प्रभावित कर सकते हैंः

  • दिमाग
  • किडनी
  • आंखें
  • त्वचा
  • हड्डियों और अन्य अंगों को भी प्रभावित करता है।

डॉक्टर कहना है कि टीबी के बैक्टीरिया जब फेफड़ों के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों को प्रभावित करते हैं तो इसे मेडिकल की भाषा में एक्स्ट्रापल्मोनरी ट्यूबरकुलोसिस के नाम से जाना जाता है। 

टीबी के लक्षण क्‍या है? - Symptom of Tuberculosis in Hindi

किसी व्यक्ति तो लगातार 2 सप्ताह तक खांसी, खांसी के साथ बलगम या खून आ रहा हो तो ये टीबी के लक्षण हैं। इसके अलावा टीबी से संक्रमित व्यक्ति में निम्नलिखित लक्षण दिखाई देते हैं : 

  • लगातार वजन का घटना
  • शाम या रात के समय तेज बुखार आना
  • सर्दियों के मौसम में भी पसीना आना
  • सांस लेते हुए सीने में दर्द होना
  • भूख का कम होना।
Effects of tuberculosis on other body parts tips to reduce impact in Hindi

टीबी से बचाव के उपाय - Prevention Tips form Tuberculosis in Hindi

टीबी से बचाव के लिए अपनी इम्यूनिटी को स्ट्रांग बनाना बहुत जरूरी है। इम्यूनिटी को स्ट्रांग बनाने के लिए न्यूट्रिशन से भरपूर डाइट जैसे सोयाबीन, मछली, दालें, अंडा और पनीर जैसी चीजों का सेवन करें। 

ज्यादा भीड़ भाड़ वाली जगहों पर अगर जा रहे हैं तो चेहरे पर मास्क लगाएं। 

घर में कई टीबी का मरीज है तो उससे कम-से-कम एक मीटर की दूरी बनाकर रखें।

अगर आपको टीबी है तो इधर-उधर थूकने से बचें। जहां तक संभव हो खांसते, छींकते वक्त चेहरे पर कपड़ा लगाएं और थूकने के लिए ढके हुए डस्टबीन का इस्तेमाल करें। 

Pic Credit: Freepik.com

With inputs: Dr.Priyanka Sehrawat, MD Med, DM Neurology, AIIMS Delhi.

 

Read Next

अस्थमा की बीमारी क्यों होती है? आसान भाषा में डॉक्टर से समझें इसके कारण

Disclaimer