Chronic Cough Causes Prevention: खांसी आना एक सामान्य और आम समस्या है, जो श्वसन तंत्र और फेफड़ों से जुड़ी समस्या के कारण होती है। आमतौर पर कफ जमा होने, सर्दी-जुकाम और इन्फेक्शन आदि होने पर खांसी आने की समस्या हो सकती है। लेकिन क्या आप जानते हैं, लगातार लंबे समय तक खांसी आना सामान्य नहीं है। आमतौर पर यह कहा जाता है, लगातार एक सप्ताह से ज्यादा समय तक बलगम और खांसी आना फेफड़ों से जुड़ी गंभीर बीमारी य टीबी (Tuberculosis) का संकेत हो सकता है। लेकिन यह जरूरी नहीं है, कि लगातार खांसी आना सिर्फ टीबी का ही लक्षण हो। यह टीबी समेत कई अन्य बीमारियों का संकेत भी हो सकता है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं, लगातार खांसी आना किन बीमारियों का संकेत हो सकता है?
लगातार खांसी आना किन बीमारियों का लक्षण होता है?- Chronic Cough Causes in Hindi
सप्ताह भर से ज्यादा समय के लिए लगातार खांसी आना सामान्य नहीं है। डॉक्टर भी यही सलाह देते हैं, कि लगातार दो सप्ताह तक खांसी आने को भूलकर भी नजरअंदाज न करें। बाबू ईश्वर शरण हॉस्पिटल के सीनियर फिजीशियन डॉ समीर कहते हैं, "टीबी की बीमारी में भी खांसी आना प्रमुख लक्षण है। लेकिन खांसी की समस्या सिर्फ टीबी की वजह से ही नहीं होती है। टीबी के मरीजों में खांसी के साथ ब्लड आना, कमजोरी और थकान समेत कई अन्य लक्षण भी देखे जाते हैं।"
इसे भी पढ़ें: World TB Day 2023: नॉर्मल खांसी और टीबी की खांसी में क्या अंतर होता है? जानें कैसे पहचानें
लगातार खांसी आना टीबी के अलावा इन बीमारियों का संकेत हो सकता है-
1. अस्थमा
अस्थमा सांस से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है। इस बीमारी में भी मरीज को लगातार खांसी, फेफड़ों में सूजन और सांस लेने में दिक्कत जैसी परेशानियां होती हैं। बहुत ज्यादा धूम्रपान और धूल आदि के कारण इस बीमारी का खतरा रहता है। अगर आपको भी लगातार खांसी की समस्या है, तो डॉक्टर की सलाह लेकर अस्थमा की जांच जरूर कराएं।
2. सीओपीडी (COPD)
सीओपीडी भी सांस और श्वसन तंत्र से जुड़ी गंभीर बीमारी है, जिसमें मरीज को सांस लेने में दिक्कत और खांसी की समस्या होती है। सीओपीडी कई कारणों से हो सकती है और इस बीमारी में मरीज की स्थिति बेहद खराब हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: सुबह खांसी के साथ खून आने को भूलकर भी न करें नजरअंदाज, जानें कारण और बचाव
3. ब्रोंकाइटिस
ब्रोंकाइटिस फेफड़ों की श्लेष्मिक सूजन के कारण होने वाली बीमारी है। इस बीमारी में खांसी और सांस लेने में परेशानी जैसी समस्याएं होती हैं। आमतौर पर सर्दियों में होने वाले संक्रमण की वजह से इस बीमारी का खतरा बढ़ जाता है। अगर आपको भी लगातार खांसी और सांस लेने में कठिनाई हो रही है, तो बिना देर किए डॉक्टर की सलाह लेकर जांच जरूर कराएं।
कफ के साथ सुबह के समय 15 दिनों से ज्यादा समय तक खांसी आने पर यह टीबी का संकेत हो सकता है। लेकिन 15 दिनों तक बिना कफ वाली खांसी कई अन्य कारणों से भी हो सकती है। इसलिए, लगातार खांसी आने पर बिना कुछ सोचे-समझे निर्णय लेने से बचना चाहिए। इस स्थिति में डॉक्टर की सलाह लेकर जांच के बाद उचित इलाज लेना चाहिए।
(Image Courtesy: freepik.com)