खानपान में अनियमितता बरतने से आपको गले में दर्द, गला बैठना और गले में खिचखिच का अनुभव होता है। ऐसे में व्यक्ति को बार-बार गले में खुजली करने का मन करता है। लेकिन, इसके बावजूद भी उनकी समस्या जैसी की तैसी बनी रहती है। वहीं गले की समस्या की वजह से कान में भी बार-बार खुजली लग सकती है। सामान्य रूप से यह समस्या एक नॉर्मल समस्या होती है, जो समय के साथ अपने आप ही ठीक हो जाती है। लेकिन, कुछ मामलों में यह गंभीर परेशानी की वजह बन सकती है। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि गले और कान आपस में जुड़े होते हैं, ऐसे में जब आपको किसी तरह की समस्या गले में होती है तो उसका प्रभाव कान पर भी पड़ता है। इस लेख में यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के ईएनटी विभाग के सीनियर कंसल्टेंट डॉ सौरभ अग्रवाल से जानते हैं कि गले और कान में खुजली लगने के क्या कारण हो सकते हैं। साथ ही, इस समस्या में व्यक्ति को किस तरह के लक्षण महसूस होते हैं?
गले और कान में खुजली के कारण - Causes Of Ear And Throat Itching In Hindi
संक्रमण (Infections)
गले और कान में संक्रमण की वजह से व्यक्ति को खुजली की समस्या हो सकती है। वायरस या बैक्टीरिया के कारण गले में सूजन और खुजली की समस्या देखने को मिलती है। ठीक इसी तरह कान में वैक्स का जमाव या बैक्टीरियल संक्रमण से खुजली हो सकती है। इसके अलावा, फंगल इंफेक्शन भी कान में खुजली की वजह बन सकता है।
एलर्जी
गले और कान में एलर्जी भी खुजली की वजह मानी जाती है। डॉक्टर्स के मुताबिक धूल, और जानवरों की रूसी के कारण इस तरह की एलर्जी हो सकती है। वहीं, कुछ लोगों को फूड एलर्जी का भी सामना करना पड़ता है। इसके अलावा, एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को परफ्यूम, साबुन और अन्य प्रोडक्ट से एलर्जी हो सकती है। यह एलर्जी कान और गले को प्रभावित करती है जो खुजली का कारण बनता है।
सूखापन (Dryness)
गले और कान में नमी की कमी से खुजली हो सकती है। यह समस्या ज्यादातर सर्दियों में या एसी में लंबे समय तक रहने से होती है। इस स्थिति में व्यक्ति को बार-बार खिचखिच महसूस होती है।
एसिड रिफ्लक्स (Acid Reflux)
जब पेट का एसिड गले तक पहुंचता है, तो यह गले में जलन और खुजली का कारण बन सकता है। गले के प्रभावित होने के बाद कुछ लोगों को कान में भी खुजली की समस्या हो सकती है।
प्रदूषण और सिगरेट
कुछ लोगों को ज्यादा प्रदूषण में रहने और सिगरेट पीने की वजह से गले से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। यह गले और कान में खुजली की वजह बन सकता है।
गले और कान में खुजली के लक्षण - Symptoms of Ear And Throat Itching In Hindi
- कान में खुजली या जलन महसूस होना।
- लगातार खुजली महसूस होना।
- गले में खराश या सूखापन।
- कान से पानी या मवाद का निकलना।
- बोलने या निगलने में कठिनाई।
इसे भी पढ़ें : गले में इंफेक्शन के क्या लक्षण होते हैं, डॉक्टर से जानें कारण और बचाव के तरीके
गले और कान में खुजली एक सामान्य समस्या हो सकती है, लेकिन इसे नजरअंदाज करना सही नहीं है। यदि समस्या लंबे समय तक बनी रहती है या बार-बार होती है, तो यह किसी गंभीर स्थिति का संकेत हो सकती है। घरेलू उपायों और दवाओं के माध्यम से इसे आसानी से मैनेज किया जा सकता है। लेकिन यदि लक्षण गंभीर हो जाएं, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है।