Causes of Cough With Bloody Sputum in Morning: सर्दी-जुकाम जैसी समान्य समस्या होने पर खांसी आना सामान्य है। सामान्य कारणों से होने वाली खांसी कुछ दिनों में अपने आप ठीक हो जाती है। खांसी के साथ बलगम और खून आना सामान्य नहीं है। अगर आप भी खांसी के साथ खून आने की समस्या का सामना कर रहे हैं, तो बिना देर किए डॉक्टर से संपर्क जरूर करना चाहिए। सुबह सोकर उठने के बाद खांसी के साथ बलगम में खून आना गंभीर हो सकता है। हालांकि, कुछ लोगों को यह समस्या फेफड़े में इन्फेक्शन और सूजन आदि के कारण भी हो सकती है। दरअसल, लंबे समय से खांसी आने की वजह से सांस की नली के ऊपरी हिस्से पर दबाव पड़ता है और इसकी वजह से ब्लड वेसल्स फट जाते हैं और खांसी आने पर खून निकलने लगता है।
खांसी के साथ खून आने के कारण- What Causes Cough With Bloody Sputum in Morning in Hindi
खांसी के साथ खून आने की समस्या को हेमोप्टाइसिस कहा जाता है। यह परेशानी शरीर में पनप रही गंभीर बीमारियों और फेफड़ों से जुड़ी समस्या के कारण हो सकती है। बाबू ईश्वर शरण हॉस्पिटल के सीनियर फिजिशियन डॉ समीर कहते हैं कि, "खांसी के साथ बलगम और ब्लड आना सामान्य नहीं है, यह स्थिति फेफड़ों में इन्फेक्शन से लेकर कैंसर तक की समस्या के कारण हो सकती है।"
इसे भी पढ़ें: बलगम में खून आने पर क्या करें? डॉक्टर से जानें इसके कारण और जरूरी बातें
सुबह खांसी के साथ बलगम और ब्लड आने के मुख्य कारण इस तरह से हैं-
- निमोनिया
- फेफड़ों में इन्फेक्शन
- ब्रोंकाइटिस
- टीबी (ट्यूबरक्लोसिस)
- फंगल इन्फेक्शन
- थ्रोट कैंसर
- लंग कैंसर
- ब्लड कैंसर
सुबह खांसी के साथ खून आने की समस्या से बचाव- Cough With Bloody Sputum in Morning Prevention in Hindi
खांसी में बलगम के साथ खून आने पर सबसे पहले जांच कराने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा मरीज को इन्फेक्शन आदि से बचाव के लिए फेस मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए। कुछ लोगों में पाचन तंत्र से जुड़ी समस्या के कारण भी बलगम के साथ कफ आ सकता है। इस स्थिति में खून के साथ भोजन के कुछ टुकड़े भी आ सकते हैं। बलगम के साथ खून आने पर आपको सीटी स्कैन, एक्स-रे, ब्रोंकोस्कोपी जैसी जांच कराने की सलाह दी जाती है। डॉक्टर कहते हैं कि सुबह के समय खांसी के साथ बलगम आने की स्थिति को नजरअंदाज करना गंभीर हो सकता है और इस स्थिति में घरेलू नुस्खे अपनाने से से बचना चाहिए।
(Image Courtesy: Freepik.com)