
Causes of Persistent Cough: मौसम में बदलाव आने के साथ सर्दी-खांसी होना आम बात है। कई बार शरीर में कफ जमने के कारण खांसी लंबे समय तक रहती है। अगर बात सूखी खांसी की हो, तो गले में ड्राईनेस होने या इंफेक्शन बढ़ने से भी खांसी लंबे समय तक रहती है। लेकिन ये समस्याएं दो से तीन सप्ताह में ठीक हो ही जाती है। कई बार खांसी लंबे समय तक चलती है, जिसके कुछ आंतरिक कारण भी हो सकते हैं। आइये इस लेख में जानें ऐसा होने के मुख्य कारण।
लंबे समय तक खांसी ठीक न होने के कारण- Reasons For Persistent Cough
स्मोकिंग करने की आदत- Smoking
अगर आपको स्मोकिंग करने की आदत हैं, तो यह भी लंबे समय तक खांसी होने का कारण बन सकता है। सिगरेट के धुएं में मौजूद हानिकारक कण गले में इंफेक्शन कर देते हैं। इसके कारण गले में जलन और बार-बार खांसी होने की संभावना हो सकती है। ये समस्या क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज का कारण भी बन सकती हैं।
फेफड़ों में कैंसर- Lung Cancer
जो लोग फेफड़ों के कैंसर से ग्रस्त होते हैं, उन्हें भी लंबे समय तक खांसी की समस्या रहती है। ऐसे मे फेफड़ों में इंफेक्शन बहुत ज्यादा फैल जाता है, जो शरीर को नुकसान करने लगता है। ऐसे में खांसी के साथ ही अन्य समस्याएं जैसे कि सांस लेने में परेशानी, सीने में दर्द, घबराहट होने जैसी परेशानियां हो सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- इन 6 कारणों से हो सकती है बार-बार खांसी, समय पर कराएं इलाज
निमोनिया से ग्रस्त होना- Pneumonia
निमोनिया की समस्या में भी व्यक्ति को लंबे समय तक खांसी रह सकती है। यह बैक्टीरिया के संपर्क में आने से होने वाला इंफेक्शन है, जो फेफड़ों के संक्रमण का कारण बन सकता है। ऐसे में व्यक्ति को लंबे समय तक बलगम वाली खांसी रहती है, जिसके कारण बार-बार खांसी होने लगती है।
पुरानी बीमारी का कारण
अगर आपको खांसी तीन सप्ताह से ज्यादा हो रही है, तो ये किसी पुराने इंफेक्शन का कारण भी हो सकता है। जिसका पता आपको बाहरी रूप से नहीं चल पाता है। ऐसे में केवल चेकअप के जरिए सही इलाज मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें- Causes Of Coughing: लगातार आ रही खांसी को न करें नजरअंदाज, जानिए 'क्रॉनिक कफ' के कारण और घरेलू उपचार
इन बातों का रखें ख्याल
- खांसी के दौरान ज्यादा ठंडी या ज्यादा गर्म चीजों का सेवन न करें।
- अगर आपको पानी भी पीना है, तो गुनगुने पानी का सेवन करें।
- अगर आपकी खांसी को तीन सप्ताह से ज्यादा समय हो गया है, तो बिना देरी किये डॉक्टर से संपर्क करें।
- खांसी की समस्या में डॉक्टर की बिना सलाह के कोई भी एंटीबायोटिक न लें, अन्यथा यह आपकी सेहत को नुकसान कर सकता है।
- इन कारणों से आपको लंबे समय तक खांसी की समस्या रह सकती है।
इस लेख में हमने आपको सामान्य जानकारी प्रदान की है। ज्यादा जानकारी के लिए एक्सपर्ट से बात करें। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो, तो इसे शेयर करना न भूलें।
Read Next
सर्दियों में बुजुर्गों में रहता है निमोनिया होने का अधिक जोखिम, जानें कारण और बचाव के तरीके
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version