Doctor Verified

अकेलापन आपकी सेहत को कर रहा है धीरे-धीरे बर्बाद? जानें क्या कह रहे डॉक्टर

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग काम, पढ़ाई या व्यक्तिगत कारणों से अक्सर अकेलेपन का सामना करते हैं। यहां जानिए, क्या अकेलापन सेहत के लिए हानिकारक है?
  • SHARE
  • FOLLOW
अकेलापन आपकी सेहत को कर रहा है धीरे-धीरे बर्बाद? जानें क्या कह रहे डॉक्टर


आज की तेज रफ्तार जिंदगी में हर कोई बिजी है, काम का दबाव, पढ़ाई, करियर की भागदौड़ और बदलती लाइफस्टाइल के कारण लोगों के पास रिश्तों और सामाजिक जुड़ाव के लिए समय कम होता जा रहा है। नतीजा यह है कि लोग धीरे-धीरे अकेलेपन (Loneliness) का शिकार हो रहे हैं। अकेलापन केवल बुजुर्गों तक सीमित नहीं है, बल्कि युवा, छात्र और यहां तक कि वर्किंग लोग भी इससे प्रभावित हो रहे हैं। कभी-कभार अकेले रहना या खुद के लिए समय निकालना सेहत के लिए अच्छा हो सकता है, लेकिन जब यह स्थिति लंबे समय तक बनी रहे तो यह मानसिक और शारीरिक दोनों तरह की सेहत को प्रभावित करती है।

अकेलापन केवल मानसिक स्वास्थ्य को नहीं बल्कि शरीर की इम्यूनिटी, ब्लड प्रेशर और वजन पर भी असर डाल सकता है। इस लेख में हम एनआईटी फरीदाबाद में स्थित संत भगत सिंह महाराज चैरिटेबल हॉस्पिटल के जनरल फिजिशियन डॉ. सुधीर कुमार भारद्वाज से जानेंगे कि अकेलापन सेहत को किस तरह प्रभावित करता है?

क्या अकेलापन सेहत के लिए हानिकारक है? - Can Loneliness Damage Your Health

डॉ. सुधीर कुमार भारद्वाज बताते हैं कि आज के टेक्नोलॉजी के दौर में सोशल मीडिया और वर्चुअल बातचीत ने लोगों को जोड़ने के बजाय कहीं न कहीं अलग-थलग कर दिया है। बड़ी आबादी शहरों में जॉब या पढ़ाई के लिए परिवार से दूर रहती है। बुजुर्गों में भी अकेलापन तेजी से बढ़ रहा है क्योंकि बच्चे नौकरी या पढ़ाई के कारण बाहर रहते हैं। यही कारण है कि अकेलेपन को साइलेंट महामारी भी कहा जाने लगा है। अकेलापन सीधे तौर पर डिप्रेशन, एंग्जायटी और स्ट्रेस को बढ़ावा देता है। लंबे समय तक अकेलापन रहने पर इंसान का आत्मविश्वास कम हो जाता है, नींद प्रभावित होती है और नकारात्मक विचार बढ़ने लगते हैं। बुजुर्गों में अकेलापन और भी खतरनाक हो सकता है क्योंकि यह अल्जाइमर और डिमेंशिया जैसी समस्याओं का खतरा बढ़ा देता है।

इसे भी पढ़ें: सावन में बीमारियों से बचना है? इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 चीजें

1. दिल की बीमारियां

अकेलेपन में अक्सर लोग सही से सोते नहीं हैं और मन की बात भी किसी के साथ शेयर नहीं कर पाते, ऐसे में अकेलापन ब्लड प्रेशर और हार्ट डिजीज का जोखिम बढ़ा सकता है।

2. इम्यूनिटी कमजोर

अकेलेपन से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी भी कम हो सकती है।

3. डायबिटीज और मोटापा

अकेलापन जंक फूड और ओवरईटिंग की आदत को बढ़ाता है, जिससे मोटापा और डायबिटीज का जोखिम बढ़ता है।

इसे भी पढ़ें: क्या हाइड्रेशन मेंटल हेल्थ पर असर डालता है? डॉक्टर से जानें कनेक्शन

4. नींद की समस्या

जिन लोगों को अकेलापन ज्यादा होता है उन्हें अच्छी नींद नहीं आती, जिससे स्वास्थ्य और बिगड़ता है।

can loneliness damage health

अकेलेपन से कैसे बचें?

  • परिवार और दोस्तों से जुड़े रहें।
  • किताबें पढ़ना, संगीत सुनना, योग और मेडिटेशन अपनाएं।
  • कम्युनिटी एक्टिविटी या ग्रुप एक्टिविटी (akelepan ka ilaj) में हिस्सा लें।
  • अगर अकेलापन डिप्रेशन या एंग्जायटी में बदल रहा है तो काउंसलर से मिलें।

निष्कर्ष

अकेलापन केवल एक मानसिक अवस्था नहीं है बल्कि यह एक गंभीर हेल्थ रिस्क फैक्टर है। यह मानसिक बीमारियों से लेकर दिल की समस्या, डायबिटीज और इम्यूनिटी कमजोर करने तक का कारण बन सकता है। इसलिए अकेलेपन को नजरअंदाज न करें। सामाजिक रिश्तों को मजबूत बनाए रखें, एक्टिव लाइफस्टाइल अपनाएं और जरूरत पड़ने पर डॉक्टर या एक्सपर्ट की मदद लें।

All Images Credit- Freepik

FAQ

  • क्या अकेलापन मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है?

    लंबे समय तक अकेलापन डिप्रेशन, एंग्जायटी और तनाव जैसी मानसिक समस्याओं का खतरा बढ़ा देता है।
  • क्या अकेलापन दिल की बीमारियों का कारण बन सकता है?

    लगातार अकेलापन ब्लड प्रेशर बढ़ा सकता है और दिल की बीमारियों का जोखिम बढ़ा देता है।
  • अकेलेपन से बचने के लिए क्या करें?

    दोस्तों और परिवार से जुड़े रहें, हॉबी विकसित करें, ग्रुप एक्टिविटी में हिस्सा लें और जरूरत पड़ने पर काउंसलर की मदद लें।

 

 

 

Read Next

हाई बीपी में वजन कंट्रोल करना क्यों जरूरी है? डॉक्‍टर से जानें

Disclaimer

TAGS