बटरफ्लाई स्पॉट क्या है? साफ और बेदाग त्वचा सभी को अच्छी लगती है पर न चाहते हुए भी हमारी स्किन पर दाग पड़ ही जाते हैं। खासकर गर्मी के दिनों में ऐसा होता है। दाग भी कई तरह के होते हैं आज हम जिन दाग पर बात करने जा रहे हैं उन्हें बटरफ्लाई स्पॉट कहा जाता है और ये स्किन पर होने वाले दाग हैं जो कभी-कभी चेहरे पर तितली नुमा आकार में बढ़ जाते हैं इसलिए ये बटरफ्लाई स्पॉट के नाम से जाने जाते हैं। ये चेहरे या स्किन के किसी भी हिस्से में हो सकते हैं। जो लोग ज्यादा धूप में रहते हैं उन्हें बटरफ्लाई स्पॉट होने की आशंका ज्यादा रहती है। सूर्य की किरणें जहां एक ओर हमारे लिए फायदेमंद हैं वहीं दूसरी ओर इनसे पिगमेंटेशन होने का डर रहता है। हालांकि बटरफ्लाई स्पॉट होने का कारण सिर्फ धूप की किरणें नहीं हैं। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि गर्भनिरोधक गोली के सेवन से भी ये दाग स्किन पर उभर आते हैं। इसके अलावा दवाओं के असर, तनाव, इस्ट्रोजन हॉर्मोन के स्तर में बदलाव से भी बटरफ्लाई स्पॉट हो सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ देवेश मिश्रा से बात की।
बटरफ्लाई स्पॉट क्या होता है? (What is Butterfly Spot)
चेहरे पर तितलीनुमा आकार के दाग को ही बटरफ्लाई स्पॉट कहते हैं। ये फेस के साथ-साथ स्किन पर कहीं भी हो सकता है, इसका मुख्य कारण है धूप में ज्यादा रहना। बटरफ्लाई स्पॉट होने पर जलन और दर्द हो सकता है।
स्किन पर क्यों होते हैं बटरफ्लाई स्पॉट? (Causes of Butterfly Spot)
- धूप में ज्यादा रहना
- सनस्क्रीन यूज न करना
- कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स का इस्तेमाल
- दवाओं के साइड इफेक्ट
- स्ट्रेस लेना
- इस्ट्रोजन हॉर्मोन के स्तर में बदलाव
इसे भी पढ़ें- Cross-Eyes (Strabismus): भेंगापन के पीछे हो सकते हैं ये 10 कारण, जानें लक्षण, प्रकार और उपचार
बटरफ्लाई स्पॉट से कैसे बचें? (Safety tips to prevent Butterfly Spot)
बटरफ्लाई स्पॉट से बचने के लिए एसपीएफ क्रीम का इस्तेमाल करें। जरूरी नहीं है कि धूप में निकलते वक्त ही आप इसे लगाएं, आपको घर में रहकर भी एसपीएफ क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए। ये जरूरी नहीं है कि आप हॉयर एसपीएफ जैसे 50 ही यूज करें, आप एसपीएफ-15 या 30 भी यूज कर सकते हैं। एसपीएफ में जिंक ऑक्साइड होता है जो पिगमेंटेशन से स्किन को बचाता है। कहीं भी बाहर जाने से पहले सनग्लासेस लगाएं। त्वचा को हफ्ते में एक बार स्क्रब जरूर करें और स्किन को साफ रखें ताकि एलर्जी कम हो।
इसे भी पढ़ें- Breathing Problem: सांस लेने में हो रही है दिक्कत तो हो सकते हैं ये 11 कारण, जानें लक्षण और उपचार
बटरफ्लाई स्पॉट का इलाज (Treatment of Butterfly Spot)
1. पिक्सल लेजर ट्रीटमेंट (Pixel Laser Treatment)
बटरफ्लाई स्पॉट होने पर लेजर से ट्रीटमेंट दिया जाता है। इस प्रोसेस को पिक्सल लेजर ट्रीटमेंट कहते हैं। यह इलाज थोड़ा महंगा पर असरदार होता है। इसकी 2 से 3 सिटिंग्स में फर्क दिखने लगता है और स्पॉट्स धीरे-धीरे ठीक हो जाते हैं।
2. कैमिकल पील ऑफ (Chemical Peel Off)
आप बटरफ्लाई स्पॉट से बचने के लिए कैमिकल पील ऑफ का इस्तेमाल कर सकते हैं, ये बाजार में आसानी से मिल जाते हैं, पर इनको डॉक्टर की सलाह पर ही यूज करें। बचाव के तौर पर आप इसे खुद से यूज कर सकते हैं पर अगर स्पॉट्स हो गए हैं तो पहले डॉक्टर से सलाह लें। वहीं स्किन क्लीनिक में भी कैमिकल पील ऑफ से बटरफ्लाई स्पॉट ठीक किए जाते हैं।
3. फ्रूट एसिड पील ऑफ (Fruit Acid Peel Off)
फलों में मौजूद फ्रूक्टोज को बेस बनाकर उससे स्पॉट्स ठीक किए जाते हैं। पील ऑफ लगाकर 2 घंटे बाद निकाला जाता है। इस दौरान डॉक्टर साबुन के इस्तेमाल को मना करते हैं। कुछ ही दिनों में चेहरा साफ हो जाता है, इस दौरान आपको यूवी रेज से बचने के लिए कहा जाता है।
अगर आपको भी ऐसी कोई परेशानी होती है तो देरी न करते हुए तुरंत डॉक्टर या डर्मेटोलॉजिस्ट के पास जाएं और इलाज करवाएं। स्किन से जुड़ी समस्याओं को हल्के में लेने की गलती नहीं करनी चाहिए।
Read more on Other Diseases in Hindi