
त्वचा के लिए लेजर का इस्तेमाल करते हुए आपने कई बार देखा होगा या सुना होगा, ये त्वचा विशेषज्ञ द्वारा की जाने वाली एक त्वचा की देखभाल प्रक्रिया है। जिसकी मदद से त्वचा की बनावट, रंगत और कुछ संक्रमण को दूर किया जाता है। त्वचा पर लेजर का इस्तेमाल आप बिना विशेषज्ञ की सलाह क नहीं कर सकते हैं, हर किसी के लिए इसकी जरूरत अलग हो सकती है। किसी को अपनी त्वचा से मस्सों को दूर करवाना होता है, किसी को अपने झुर्रियों को कम करनवाना होता है तो कुछ को बढ़ती उम्र के लक्षणों को। इस तरह की त्वचा संबंधित समस्याओं को ही कम करने के लिए त्वचा पर लेजर का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे ही कई लोग अपनी त्वचा को बेहतर बनाने के लिए लेजर का इस्तेमाल तो करवाना चाहते हैं लेकिन उन्हें सही जानकारी न होने के कारण इसका इस्तेमाल करवाने में डर रहता है। इसलिए हमने इस विषय पर हमने बात की अभीव्रित एस्थेटिक्स क्लिनिक में मौजूद त्वचा विशेषज्ञ डॉक्टर जतिन मित्तल से। जिन्होंने बताया कि किन स्थितियों या त्वचा संबंधित को दूर करने के लिए लेजर का इस्तेमाल किया जाना चाहिए, ये कितना आपकी त्वचा के लिए सुरक्षित है।
त्वचा पर लेजर किन स्थितियों में किया जाना चाहिए इस्तेमाल
बढ़ती उम्र के धब्बे
बढ़ती उम्र के लक्षण से हर कोई परेशान रहता है और चाहते हैं कि किसी भी तरह से इसका निदान आसानी से हो जाए। अक्सर आपने लोगों को कई घरेलू इस्तेमाल करते देखा होगा जो बढ़ती उम्र के लक्षण और धब्बों को कम करने के लिए किए जाते हैं। लेकिन जब कई लोगों को इसका फायदा नजर नहीं आता जिस कारण उन्हें इसे निराशा होती है। जिसके बाद लोग अक्सर डॉक्टर या एक्सपर्ट की तरह ही अपना रुख अपनाते हैं। जिसके बाद एक्सपर्ट आपकी त्वचा की स्थिति तो देखते हुए उसे कुछ दवाएं इस्तेमाल करने की सलाह दे सकता है या कुछ लोगों के लिए लेजर का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं।
निशान
भागदौड़ भरी जिंदगी में ये एक आम समस्या है जिसके कारण अक्सर लोग परेशान रहते हैं, इसके लिए भी लोग रोजाना कुछ न कुछ नया तलाशने की कोशिश करते हैं। एक्सपर्ट आपके निशानों की गंभीरता से जांच करने के बाद ही ये सलाह देगा कि आप इसपर लेजर का इस्तेमाल करवाकर इसे दूर कर सकते हैं।
झुर्रियां
झुर्रियां भी एक ऐसी स्थिति है जिससे ज्यादातर लोग परेशान रहते हैं और इसका निदान पाने के लिए कई तरह के विकल्पों का इस्तेमाल करते हैं। जबकि झुर्रियां आसानी से जाने वाली समस्या नहीं है। आपको इस दौरान एक्सपर्ट या विशेषज्ञ की सलाह की जरूरत हो सकती है जो आपकी त्वचा पूर्ण रूप से जांचने के बाद इसका निदान बता सकते हैं। झुर्रियां उन त्वचा संबंधित स्थितियों में से एक है जिसका सबसे ज्यादा लेजर द्वारा निदान किया जाता है। अगर आपकी त्वचा पर भी बहुत ज्यादा झुर्रियों की समस्या होती है तो आपके लिए भी आपका डॉक्टर लेजर की ही सलाह देता है।
त्वचा में आने वाला ढीलापन
त्वचा में आने वाले ढीलेपन के लिए शुरुआती दौर में वैसे तो एक्सपर्ट आपको कुछ तरीके और कुछ क्रीम्स की सलाह दे सकते हैं। लेकिन जब आपकी त्वचा कसने की बजाए और ढीली होने लगे या किसी उपाय का इसपर असर न हो रहा हो तो इसके लिए लेजर ही एक मात्रा उपाय बचता है जिसकी मदद से आप अपनी त्वचा के ढीलेपन को दूर कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: इन 5 कारणों से आपके चेहरे पर होती हैं झुर्रियां, एक्सपर्ट से जानें कम उम्र में झुर्रियों से बचने के 10 टिप्स
मस्सा
मस्सा त्वचा संबंधित समस्याओं में से काफी आम और काफी बुरा होता है। ये आपकी त्वचा या चेहर की सुंदरता को काफी गिराने का काम करता है, कुछ लोग इसे छुपाने या हटाने के लिए लंबे समय से कोशिशें करते रहते हैं लेकिन इसका कोई फायदा नहीं दिखाई देता। मस्से की समस्या को दूर करने के लिए वैसे तो कई घरेलू उपाय बताए जाते हैं जिसकी मदद से मस्सों को आसानी से दूर किया जा सकता है, लेकिन जिन लोगों के लिए ये उपाय असरदार नहीं होते उन लोगों को एक्सपर्ट की सलाह होती है कि लेजर से इसका निदान करवाएं। लेजर मस्से को हटाने में कामयाब है और उसके निशान को गायब कर सकता है।
त्वचा के लिए लेजर ट्रीटमेंट के फायदे
दर्द रहित है इलाज
अक्सर लोग किसी भी सर्जरी और ऑपरेशन से इसलिए डरते हैं क्योंकि इसमें दर्द होने का डर रहता है, लेकिन लेजर ट्रीटमेंट एक ऐसा इलाज का विकल्प है जिसकी मदद से आप आसानी से इलाज करा सकते हैं। ज्यादातर लोगों की ये पहली पसंद इसलिए भी होती है क्योंकि ये पूरी ट्रीटमेंट दर्द रहित होता है। इसमें आपको बिना दर्द के इलाज दिया जाता है, लजिसकी मदद से आप आसानी से इसे अपना सकते हैं।
कई त्वचा स्थितियों के लिए होता है प्रभावी
त्वचा संबंधित कई ऐसी स्थितियां है जिसका निदान दूसरे विकल्पों से ज्यादा लेजर ट्रीटमेंट के जरिए असरदार होता है। एक्सपर्ट बताते हैं कि त्वचा संबंधित ही नहीं बल्कि अन्य स्वास्थ्य स्थितियों में भी लेजर ज्यादा प्रभावी साबित होता है जिसकी मदद से मरीज को आसानी से इलाज दिया जा सकता है।
आसानी से होता है इस्तेमाल
कई लोग ऐसे हैं जिन्हें आज भी ये लगता है कि लेजर ट्रीटमेंट काफी लंबी प्रक्रिया के साथ किया जाता है और इसके लिए उन्हें काफी मेहनत करने की जरूरत होती है। जबकि ऐसा कुछ नहीं है आप आसानी से लेजर ट्रीटमेंट का विकल्प चुन सकते हैं, लेकिन आपको इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि आप जिससे भी लेजर ट्रीटमेंट ले रहे हों वो स्किन एक्सपर्ट या फिर त्वचा विशेषज्ञ ही हो। क्योंकि ये प्रक्रिया बहुत ही ध्यानपूर्वक की जानी चाहिए जो एक्सपर्ट द्वारा ही होती है।
इसे भी पढ़ें: ड्राई फ्रूट्स से बने ये 5 फेस पैक बनाएंगें आपको खूबसूरत, ब्यूटी एक्सपर्ट से जानें बनाने का तरीका और फायदे
लेजर ट्रीटमेंट के नुकसान
एक्सपर्ट के मुताबिक, लेजर ट्रीटमेंट त्वचा के लिए काफी संवेदनशील होता है, ये पूरी तरह से सुरक्षित और असरदार होता है। आप जब भी किसी त्वचा संबंधित समस्या के लिए लेजर ट्रीटमेंट का विकल्प चुनते हैं तो आप किसी एक्सपर्ट द्वारा ही इसे लें। इसमें सबसे बड़ी चीज ये है कि जब आप किसी अच्छे स्किन एक्सपर्ट या विशेषज्ञ से लेजर ट्रीटमेंट लेते हैं तो वो आपकी त्वचा और आपको होने वाली परेशानियों को समझते हुए इस इलाज को देता है, जिसकी मदद से आप सुरक्षित महसूस कर सकते हैं। लेकिन कुछ मामलों में इसके कुछ नुकसान हो सकते हैं:
- लेजर ट्रीटमेंट के कारण कुछ लोगों को सूजन का सामना करना पड़ सकता है, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ये सूजन वाले हिस्से को सक्रिय कर दता है।
- अगर आप बिना किसी त्वचा विशेषज्ञ के लेजर ट्रीटमेंट लेते हैं तो ये आपकी तंत्रिका कोशिकाओं
- लेजर थेरेपी का तंत्रिका कोशिकाओं को प्रभावित कर सकती है, इससे बचाव के लिए आपको लेजर ट्रीटमेंट देने वाला डॉक्टर या एक्सपर्ट बहुत ही ध्यान से इस प्रक्रिया को करता है जिससे किसी तरह की हानि कोशिकाओं को न हो।
- कई मामलों में ज्यादा देर तक लेजर ट्रीटमेंट के कारण त्वचा को जलने जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए आप जब भी लेजर ट्रीटमेंट लेते हैं तो अपने डॉक्टर से इस बारे में जरूर बात करें।