Doctor Verified

बटरफ्लाई बैंडेज क्‍या होता है? जानें क‍िस तरह की चोट में पड़ती है इसकी जरूरत

Butterfly Bandage: ज‍िस चोट पर बैंडेज नहीं लगती, उस पर बटरफ्लाई बैंडेज आसानी से लगाई जा सकती है। जानें इसके इस्‍तेमाल का सही तरीका।
  • SHARE
  • FOLLOW
बटरफ्लाई बैंडेज क्‍या होता है? जानें क‍िस तरह की चोट में पड़ती है इसकी जरूरत

Butterfly Bandage Usage: इंटरनेट पर एक शब्‍द म‍िल बटरफ्लाई बैंडेज। यह एक तरह की बैंडेज होती है ज‍िसे छोटे घाव या छोट पर लगाया जाता है। कभी-कभी चोट लंबे ह‍िस्‍से में लगी होती है, ऐसे में बैंडेज लगाना मुश्‍क‍िल हो जाता है। तब त‍ितलीनुमा आकार देते हुए बैंडेज को लगाया जाता है। अगर घाव 1/2 इंच से कम लंबा है और ज्‍यादा गहरा नहीं है, तो बटरफ्लाई बैंडेज लगा सकते हैं। बटरफ्लाई बैंडेज लगाने से पहले घाव से ब्‍लीड‍िंग को रोकना जरूरी है। एक साफ कपड़ा लेकर पहले ब्‍लीड‍िंग को रोकें। जो चोट सीधी धारा की शेप में लगी है, उस पर बटरफ्लाई बैंडेज लगाया जा सकता है। आगे आपको बताएंगे बटरफ्लाई बैंडेज को लगाने का तरीका। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की।   

butterfly bandage usage

बटरफ्लाई बैंडेज के फायदे- Butterfly Bandage Benefits  

  • कई तरह की चोट पर बटरफ्लाई बैंडेज को लगा सकते हैं। अगर कट लगा हो या त्‍वचा छ‍िल गई हो, तो बटरफ्लाई बैंडेज लगा सकते हैं।
  • ज‍िन चोट पर बैंडेज लगाने में परेशानी होती है, उन पर बटरफ्लाई बैंडेज को आसानी से लगा सकते हैं।  
  • बटरफ्लाई बैंडेज को लगाना आसान है और इसे आसानी से न‍िकाला भी जा सकता है।
  • बटरफ्लाई बैंडेज की शेप के कारण, इसे लगाकर व्‍यक्‍त‍ि के ल‍िए मूवमेंट करना आसान होता है।  
  • बटरफ्लाई बैंडेज में इंफेक्‍शन होने की संभावना कम होती है।

इसे भी पढ़ें- हड्डी में चोट लगने पर सबसे पहले क्या करना चाह‍िए? डॉक्‍टर से जानें

बटरफ्लाई बैंडेज को इस्‍तेमाल करने का तरीका- How to Apply Butterfly Bandage

  • हाथों को अच्‍छी तरह से साफ कर लें और ठंडे पानी से घाव को धो लें।
  • अगर घाव पर क‍िसी तरह की म‍िट्टी लगी है, तो उसे साफ कर लें।
  • इसके बाद घाव को सूख जाने दें।  
  • चोट के दोनों छोर को स्‍ट्रेच करते हुए बैंडेज को अप्‍लाई करें।
  • चोट की लेंथ के मुताब‍िक बैंडेज को उस पर नहीं लगाना है।
  • बैंडेज के बीच के भाग को चोट के ऊपर से क्रास करें।
  • आप दो से अध‍िक बैंडेज को भी चोट पर लगा सकते हैं।
  • यह इस बात पर न‍िर्भर करता है क‍ि आपकी चोट क‍ितनी गहरी है।

बटरफ्लाई बैंडेज को हटाने का तरीका- How to Remove Butterfly Bandage

  • बैंडेज को लगाने के 48 घंटों तक उसे ड्राई रखें।
  • 12 द‍िनों के बाद आप बटरफ्लाई बैंडेज को हटा सकते हैं।  
  • अगर बैंडेज की जगह पर रेडनेस, सूजन या दर्द हो, तो तुरंत डॉक्‍टर के पास जाएं।
  • बटरफ्लाई बैंडेज को हटाने के ल‍िए उसे अचानक से न सीखें।
  • बैंडेज को हटाने के ल‍िए आप डॉक्‍टर या नर्स की मदद भी ले सकते हैं।

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें। 

Read Next

World Laughter Day 2024: क्या हंसने से वाकई मेंटल हेल्थ बेहतर होती है? एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer