Why Winter Is Good To Balance Pcos: अनहेल्दी डाइट और लाइफस्टाइल होने के कारण आजकल बहुत लड़कियों को पीसीओएस हो रहा है। बॉडी में एंड्रोजन और इंसुलिन हार्मोन्स इंबैलेंस होने के कारण यह समस्या होती है। पीसीओएस के कारण महिलाओं के शरीर में मेल हार्मोन बढ़ने लगते हैं। इस कारण उन्हें फेशियल हेयर और बैली फैट जैसी समस्याएं होने लगती हैं। ये समस्या अनहेल्दी लाइफस्टाइल से जुड़ी आदतों के कारण होती है। इसलिए लाइफस्टाइल को बैलेंस करके इसे कंट्रोल किया जा सकता है। हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक सर्दियों के दौरान पीसीओएस को बैलेंस करना ज्यादा आसान होता है। क्योंकि सर्दियों में आप लाइफस्टाइल में उन सभी बदलावों को अपना सकते हैं, जो गर्मियों में मुश्किल होते हैं। इस बारे में जानने के लिए हमने बात कि नई दिल्ली स्थित एलांटिस हेल्थकेयर के आब्सटेट्रिक्स और गायनेकोलॉजी के चेयरमैन और हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ. मनन गुप्ता से। आइये एक्सपर्ट से जानें सर्दियों में पीसीओएस को बैलेंस रखना कैसे आसान है।
सर्दियों में पीसीओएस को बैलेंस करने में मदद करती हैं ये चीजें- Factors That Helps To Balance PCOS In Winter
सूरज की रोशनी- Sunlight Exposure
सूरज की रोशनी से बॉडी विटामिन डी बनाती है, जो पीसीओएस में जरूरी है। विटामिन डी पीसीओएस में हार्मोन्स को बैलेंस करने में मदद करता है। विटामिन डी ग्लूकोज मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है जिससे इंसुलिन का प्रोडक्शन बढ़ जाता है। सर्दियों में धूप में बैठना आसान होता है। इससे बॉडी को विटामिन सी मिलता है और पीसीओएस कंट्रोल होने में मदद मिलती है।
खट्टे फल आते हैं- Citrus Fruits
सर्दियों में संतरे, अमरूद, आंवला जैसे खट्टे फल ज्यादा आते हैं। पीसीओएस को मैनेज करने के लिए विटामिन सी जरूरी होता है, जो हमें खट्टे फलों से मिलता है। विटामिन सी बॉडी में इंफ्लेमेशन कम करने में मदद करता है। इससे बॉडी में आयरन अच्छे से सोख पाएगा और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करेगा। इसलिए इन फलों के सेवन से पीसीओएस से जुड़ी समस्याएं कंट्रोल रहती हैं।
इसे भी पढ़ें- PCOD में मैदे से बनी चीजें क्यों नहीं खानी चाहिए? एक्सपर्ट से जानें इनके नुकसान
हरी सब्जियां ज्यादा आती हैं- Green Vegetables
सर्दियों में गर्मियों के मुकाबले हरी सब्जियां ज्यादा आती हैं। ऐसे में आपको पालक, मेथी, बथुआ और सरसों जैसी सब्जियां मिल जाएंगी, जो पीसीओएस में न्यूट्रिशन की कमी पूरा करने के लिए जरूरी होती हैं। हरी सब्जियों से आपको आयरन मिलेगा जिससे शरीर में खून की कमी नहीं होगी। इससे हार्मोन्स और पीरियड्स साइकिल को बैलेंस करने में भी मदद मिलेगी।
हर्बल टी ज्यादा पी सकते हैं- Herbal Tea
सर्दियों में गरमा गरम हर्बल टी पीना हर किसी को अच्छा लगता है। वहीं पीसीओएस में हार्मोन्स बैलेंस करने के लिए हर्बल टी जरूरी होती है। ऐसे में दालचीनी, ग्रीन टी, स्पीयरमिंट टी पीना बहुत फायदेमंद होता है। इसलिए सर्दियों में पीसीओएस बैलेंस के लिए हर्बल टी को डाइट में शामिल किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- क्या PCOS के कारण प्रेग्नेंसी में डायबिटीज होने का खतरा बढ़ जाता है? जानें डॉक्टर से
बॉडी को रेस्ट मिलता है- Rest
पीसीओएस में स्लीप साइकिल बैलेंस होना बहुत जरूरी है। क्योंकि इससे कोर्टिसोल हार्मोन भी बैलेंस होता है। इसलिए सर्दियां पीसीओएस के लिए सबसे अच्छा समय है। सर्दियों में रातें बड़ी होती हैं। इससे बॉडी को अच्छे से रेस्ट मिल पाता है और हार्मोन को बैलेंस करना आसान हो जाता है।
बदलाव अपनाने आसान होते हैं- Easy to Adapt Changes
गर्मियों के मुकाबले सर्दियों में बदलाव अपनाने ज्यादा आसान होते हैं। ऐसे में डाइट और लाइफस्टाइल में कोई भी बदलाव अपनाया जा सकता है। इससे फिजिकल और मेंटल हेल्थ दोनों को फायदा होता है और हार्मोन्स बैलेंस रहते हैं।
लेख में हमने जाना सर्दियों में पीसीओएस बैलेंस करना क्यों आसान होता है। साथ ही, किन टिप्स को फॉलो करके पीसीओएस को मैनेज करना आसान हो सकता है।