Doctor Verified

क्या डिलीवरी से पहले वजाइना के बाल हटाना जरूरी है? स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ से जानें

एक सवाल जो अक्सर महिलाओं के मन में उठता है, वह यह है कि क्या डिलीवरी से पहले वजाइना के बाल हटाना जरूरी है?
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या डिलीवरी से पहले वजाइना के बाल हटाना जरूरी है? स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ से जानें

9 महीने की प्रेग्नेंसी के बाद जैसे-जैसे डिलीवरी का समय नजदीक आता है, महिलाओं के मन में कई प्रकार के सवाल आते हैं। इस दौरान एक सवाल जो अक्सर महिलाओं के मन में उठता है, वह यह है कि क्या डिलीवरी से पहले वजाइना के बाल हटाना जरूरी है? आज इस लेख में हम इसी सवाल का जवाब जानने की कोशिश करेंगे। इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए हमने गुरुग्राम स्थित सीके बिड़ला अस्पताल की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. आस्था दयाल से बात की।

क्या डिलीवरी से पहले वजाइना के बाल हटाना जरूरी है - Is it necessary to remove vaginal hair before delivery

डॉ. आस्था दयाल का कहना है कि महिलाओं के लिए डिलीवरी से पहले वजाइना के बाल हटाना अनिवार्य नहीं है। यह पूरी तरह से व्यक्तिगत पसंद पर निर्भर करता है। जिन महिलाओं को हाइजीन पसंद होती है, वो अक्सर वजाइना के बालों को साफ ही रखना पसंद करती हैं। लेकिन मेडिकल प्रोसेसिंग में डिलीवरी से पहले वजाइना के बाल हटाने कोई जरूरी नहीं होते हैं। जब हमने डॉक्टर से पूछा कि कुछ अस्पताल डिलीवरी के पहले वजाइना के बाल हटाने पर क्यों जोर देते हैं, तो इस सवाल का जवाब देते हुए डॉ. आस्था ने बताया कि यह कई लिहाज से फायदेमंद होता है। आइए आगे जानते हैं इसके बारे में।

इसे भी पढ़ेंः डिलीवरी के बाद बढ़े हुए पेट को कम करेंगे डॉक्टर के बताए ये ट्रिक्स, आज से करें फॉलो

removing-vaginal-hair-inside

डिलीवरी से पहले वजाइना के बाल हटाने के फायदे- Benefits of removing vaginal hair before delivery

- संक्रमण का खतरा होता है कम : स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ का कहना है डिलीवरी से पहले वजाइना के बाल हटाने से, प्रसव के दौरान संक्रमण का खतरा कम हो सकता है। यह विशेष रूप से सिजेरियन डिलीवरी के समय फायदेमंद हो माना जाता है।

- हाइजीन : डिलीवरी से पहले वजाइना से बाल हटाने से प्रसव के दौरान सफाई आसान हो जाती है।इसे भी पढ़ेंः डिलीवरी के बाद हो रही है थकान? तो खाएं ये 5 चीजें, रहेंगी एनर्जेटिक

- मेडिकल प्रोसेस में आसानी : डिलीवरी से पहले वजाइना से बाल हटाने से डॉक्टरों को एपिसियोटोमी (डिलीवरी के दौरान की जाने वाली चीरा प्रक्रिया) या अन्य प्रक्रियाओं को करने में सुविधा होती है।

- टांकों में तेजी से रिकवरी :डिलीवरी से पहले वजाइना के बाल साफ होने से प्रसव के दौरान लगने वाले टीकों को साफ रखने और तेजी से रिकवर करने में मदद मिलती है।

इसे भी पढ़ेंः क्या प्रेग्नेंसी में पीनट बटर खाना सुरक्षित है? एक्सपर्ट से जानें इसके फायदे-नुकसान

removing-vaginal-hair-insid2

वजाइना के बाल साफ करते समय सावधानियां- Precautions while removing vaginal hair

इसे भी पढ़ेंः क्या प्रेग्नेंसी में स्ट्रेस बन सकता है प्री-मैच्‍योर डिलीवरी का कारण? एक्सपर्ट से जानें जवाब 


डॉ. आस्था का कहना है कि प्रेग्नेंट महिलाओं को वजाइना के बाल साफ करने से पहले कुछ सावधानियां बरतना जरूरी है। आइए आगे जानते हैं इसके बारे में।

  • अगर आप रेजर का इस्तेमाल कर रही हैं, तो नया और साफ रेजर चुनें।
  • वजाइना से बाल हटाने के लिए अगर आप वैक्सिंग का इस्तेमाल कर रही हैं, तो प्रोसेशनल से करवाएं।
  • वजाइना से बाल हटाने के दौरान किसी भी प्रकार की जलन, कट्स या संक्रमण होने पर डॉक्टरी सलाह लें।

इसे भी पढ़ेंः सी-सेक्शन डिलीवरी के बाद नहीं हो रहा है ब्रेस्ट मिल्क प्रोडक्शन, तो जानें इसके पीछे का कारण

निष्कर्ष

डिलीवरी से पहले वजाइना के बाल हटाना आवश्यक नहीं है, यह पूरी तरह से प्रेग्नेंट महिला पर निर्भर करता है। लेकिन डिलीवरी से पहले वजाइना से बाल साफ कर दिए जाए, तो यह फायदेमंद हो सकता है।

Read Next

Postpartum Thyroiditis: नई माताओं के लिए क्यों जरूरी है Thyroid Test? जानें डॉक्टर से

Disclaimer