Doctor Verified

प्रेग्नेंसी में पेट दर्द हो तो क्या करें? एक्सपर्ट से जानें

कई बार प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को पेट में दर्द होने की समस्या होती है। ऐसे में इससे राहत के लिए कुछ उपायों को अपनाया जा सकता है। आइए लेख में जानें -
  • SHARE
  • FOLLOW
प्रेग्नेंसी में पेट दर्द हो तो क्या करें? एक्सपर्ट से जानें


Tips To Get Relief From Stomach Ache During Pregnancy In Hindi: प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं के शरीर में कई बदलाव आते हैं, जिसके कारण महिलाओं को पेट में दर्द होने, थकान होने, कमजोरी होने, शरीर में सूजन आने, उल्टी आने और जी मिचलाने जैसी स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कई बार महिलाओं को प्रेग्नेंसी में पेट दर्द होने की समस्या भी होती है, जो कई बार गंभीर भी हो सकता है। इससे राहत के लिए महिलाएं कई तरह के उपायों को अपनाती हैं, लेकिन इस दौरान किसी भी तरह के उपायों को अपनाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें और हेल्दी लाइफस्टाइल को फॉोल करने की कोशिश करें। ऐसे में आइए जयपुर में स्थित माहेश्वरी चिकित्सालय की वरिष्ठ सलाहकार प्रसूति एवं स्त्री रोग डॉ. वंदना भराड़िया (Dr. Vandana Bharadia, Senior Consultant Obstetrics and Gynecology, Maheshwari Hospital, Jaipur) से जानें प्रेग्नेंसी के दौरान पेट में दर्द होने पर क्या करना चाहिए?

प्रेग्नेंसी में पेट दर्द से बचने के लिए क्या करें? - What To Do To Avoid Stomach Pain During Pregnancy?

ज्याद भागदौड़ करने से बचें

प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को अधिक भागदौड़ करने से बचना चाहिए। इस दौरान पेट दर्द होने पर कामों को धीरे-धीरे करें और किसी भी तरह की भागदौड़ से बचें, साथ ही, भारी चीजों को उठाने से भी बचें। इसके कारण पेट पर दबाव पड़ता है, जो बच्चे के लिए परेशानी का कारण बन सकता है।

इसे भी पढ़ें: क्या प्रेग्नेंसी में रोजाना नारियल पानी पी सकते हैं? जानें डॉक्टर से

what to do if you have stomach ache during pregnancy in hindi 1

गैस पैदा करना वाले फूड्स से बचें

प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं की आंतों पर दबाव पड़ता है और पाचन भी धीमा हो जाता है, जिससे ब्लोटिंग और गैस होती है और इसके कारण महिलाओं को पेट में दर्द होने की समस्या हो सकती है। इसके अलावा, प्रेग्नेंसी में हार्मोन्स में बदलाव होने के कारण अधिक गैस बनने की समस्या भी होती है। ऐसे में महिलाओं को गैस बनाने वाले बीन्स, गोभी, तले हुए, मसालेदार खाना खाने जैसे फूड्स और कार्बोहाइड्रेट्स से युक्त ड्रिंक्स का सेवन करने से बचना चाहिए।

ज्यादा देर तक यूरिन न रोकें

प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को समय से मल त्याग और यूरिन पास करना चाहिए, जिससे आंतों की मांसपेशियों को रिलैक्स करने और यूरिन से जुड़ी समस्याओं से बचाव करने में मदद मिलती है। बता दें, प्रेग्नेंसी के दौरान समय से मल त्याग न करने या यूरिन पास न करने के करण गर्भाशय और मूत्राशय पर दबाव पड़ सकता है, जिसके कारण महिलाओं को पेट में दर्द की समस्या हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: क्या पेट दर्द होने पर गर्म पानी पीना चाहिए? एक्सपर्ट से जानें इसके फायदे-नुकसान

पेट पर दबाव पड़ने की समस्या

प्रेग्नेंसी में पेट की मांसपेशियों पर स्ट्रेस पड़ता है, साथ ही, महिलाओं को मल त्याग में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसे में मल त्याग करते समय, बिस्तर पर उठते या बैठते समय पेट पर प्रेशर पड़ने के कारण महिलाओं को पेट में दर्द होने की समस्या हो सकती है। इससे बचने के लिए भारी सामान को उठाने से बचें और पॉश्चर को ठीक रखें।

नरम फूड्स को थोड़ा-थोड़ा खाएं

प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को अपच होने, पाचन से जुड़ी समस्या होने और एसिड रिफ्लक्स होने जैसी पाचन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में इन समस्याओं से बचने के लिए दिन में 3-4 बार में थोड़ा-थोड़ा और पोषक तत्वों से युक्त हल्का और सॉफ्ट खाना खाएं, जो जल्दी पच जाता है। इससे स्वास्थ्य को हेल्दी रखने, पाचन को दुरुस्त रखने और शरीर को एनर्जी देने में भी मदद मिल सकती है।

सावधानियां

प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को पेट में अधिक दर्द होने, पेट में लगातार दर्द होने, ब्लीडिंग होने, बुखार आन, उल्टी होने के साथ पेट में दर्द होने, अचानक से दर्द होने और पीठ में दर्द होने की समस्या होने पर इनको नजरअंदाज न करते हुए तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।

निष्कर्ष

प्रेग्नेंसी के दौरान पेट दर्द की समस्या से बचने के लिए पेट पर दबाव न डालें, समय से मल त्याग करें या यूरिन पास करें, गैस पैदा करने वाले फूड्स का सेवन करने से बचें, ज्यादा भागदौड़ न करें और नमक फूड्स को थोड़ा-थोड़ा खाना खाएं।

ध्यान रहे, अधिक पेट दर्द होने या स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य समस्या होने पर डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

All Images Credit- Freepik

FAQ

  • प्रेग्नेंट महिला को सबसे ज्यादा क्या खाना चाहिए?

    प्रेग्नेंट महिलाएं डाइट में फल, सब्जियों, प्रोटीन, दूध, दही जैसे डेयरी प्रोडक्ट्स, हेल्दी नट्स और सीड्स को डाइट में शामिल करें। इसका सेवन करने से मां और बच्चे दोनों को पोषण देने और स्वास्थ्य को कई अन्य लाभ मिलते हैं। 
  • प्रेग्नेंट महिला को कौन-कौन सी एक्सरसाइज करनी चाहिए?

    प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाएं हेल्दी रहने के लिए प्रशिक्षक की निगरानी में नियमित रूप से कीगल एक्सरसाइज, स्ट्रेचिंग, बटरफ्लाई एक्सरसाइज, सिटिंग एक्सरसाइज और कोबरा पोज को करना फायदेमंद हो सकता है। इसके अलावा, कुछ योगासनों को भी किया जा सकता है। इनसे कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं।
  • गर्भवती महिला को कौन-कौन से काम नहीं करना चाहिए?

    प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को अल्कोहल, स्मोकिंग, कार्बोहाइड्रेट्स से युक्त ड्रिंक्स का सेवन करने, भागदौड़ करने, प्रोसेस्ड फूड खाने, अधिक अनहेल्दी फूड्स को खाने और ज्यादा देर तक भूखा रहने से बचना चाहिए। इसके कारण मां और बच्चे के स्वास्थ्य को नुकसान हो सकता है। 

 

 

 

Read Next

योनि में ड्राईनेस से प्रभावित होते हैं सेक्सुअल रिलेशन, एक्सपर्ट बता रहे हैं इस स्थिति में क्या करें और क्या नहीं

Disclaimer