महिलाओं में होने वाले विभिन्न प्रकार के कैंसर में ओवेरियन कैंसर (अंडाशय का कैंसर) के मामलों में बीते कुछ वर्षों में बढ़ोतरी देखी गई है। ओवेरियन कैंसर का कारण पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है, लेकिन इसके विकास में कई कारक जिम्मेदार हो सकते हैं। अंडाशय का कैंसर सामान्यतौर पर शुरुआती चरण में बहुत कम लक्षण दिखाता है, जिससे इसकी पहचान करना कठिन हो जाता है। ओवेरियन कैंसर की वजह से महिलाओं में गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं और अगर समय रहते इसका इलाज न किया जाए, तो यह जीवन के लिए खतरे का कारण बन सकता है। इस लेख में नोएडा के फोर्टिस हॉस्पिटल के रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग की एसोसिएट कंसल्टेंट डॉ. नीतू पांडे (Dr. Neetu Pandey, Associate Consultant, Radiation Oncology, Fortis Hospital, Noida) से जानिए, ओवरी में कैंसर क्यों होता है?
ओवरी में कैंसर क्यों होता है? - What Is The Cause Of Ovarian Cancer
1. जेनेटिक म्यूटेशन - Genetic Mutations
ओवेरियन कैंसर के सबसे महत्वपूर्ण कारणों में से एक है जेनेटिक म्यूटेशन। अगर किसी महिला के परिवार में पहले से ओवेरियन या ब्रेस्ट कैंसर का इतिहास है, तो उस महिला को ओवेरियन कैंसर का खतरा अधिक हो सकता है। यह म्यूटेशन कोशिकाओं के सामान्य कार्य को प्रभावित करता है, जिससे कैंसर की कोशिकाओं का विकास होता है।
2. हार्मोनल असंतुलन - Hormonal Imbalance
कई बार हार्मोनल असंतुलन भी ओवेरियन कैंसर के कारण बन सकते हैं। खासकर अगर कोई महिला लंबे समय तक हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी (HRT) का इस्तेमाल करती है, तो उसे इस बीमारी का खतरा बढ़ सकता है। एस्ट्रोजन हार्मोन का अत्यधिक स्तर अंडाशय के कोशिकाओं की असामान्य वृद्धि को बढ़ावा दे सकता है, जिससे कैंसर का खतरा पैदा हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: बच्चेदानी (hysterectomy) निकलवाने के बाद भी हो सकता है ओवेरियन कैंसर, जानें इसके लक्षण और कारण
3. पारिवारिक इतिहास - Family History
अगर किसी महिला के परिवार में पहले से ओवेरियन कैंसर का मामला रहा हो, तो वह भी इस बीमारी के प्रति अधिक संवेदनशील हो सकती है। पारिवारिक इतिहास एक महत्वपूर्ण जोखिम कारक है, और अगर किसी महिला की मां, बहन या बेटी को ओवेरियन कैंसर हुआ है, तो उसे नियमित जांच और विशेषज्ञ की सलाह लेनी चाहिए। ऐसे मामलों में, जीनोम परीक्षण भी सलाह दी जाती है, जिससे कैंसर के संभावित कारणों का पता लगाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: नींद की कमी से बढ़ सकता है ओवेरियन कैंसर का जोखिम, जानें क्या कहती है नई स्टडी
4. इनफर्टिलिटी
जो महिलाएं कभी गर्भवती नहीं होतीं या जिनमें बांझपन की समस्या होती है, उनमें ओवेरियन कैंसर का खतरा अधिक हो सकता है। ऐसा माना जाता है कि गर्भवती होने और स्तनपान कराने से अंडाशय की कोशिकाओं में परिवर्तन आते हैं, जो इस बीमारी के विकास को रोक सकते हैं। लंबे समय तक ओवुलेशन (अंडाणु का रिलीज़ होना) की प्रक्रिया चलने से कैंसर का खतरा बढ़ सकता है।
5. एंडोमेट्रियोसिस - Endometriosis
एंडोमेट्रियोसिस एक ऐसी स्थिति है जिसमें गर्भाशय की परत की तरह की कोशिकाएं गर्भाशय के बाहर फैल जाती हैं। यह स्थिति भी ओवेरियन कैंसर के जोखिम को बढ़ा सकती है। एंडोमेट्रियोसिस से ग्रसित महिलाओं में इस बीमारी का खतरा अन्य महिलाओं की तुलना में थोड़ा अधिक होता है।
6. अनहेल्दी लाइफस्टाइल - Unhealthy Lifestyle
धूम्रपान, शराब का अत्यधिक सेवन और अन्हेल्दी फूड जैसे कारक ओवेरियन कैंसर के जोखिम को बढ़ाते हैं। तले-भुने और पैक्ड फूड्स का अत्यधिक सेवन, साथ ही फिजिकल एक्टिविटी की कमी से शरीर में विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न होती हैं, जिनमें ओवेरियन कैंसर भी शामिल हो सकता है।
निष्कर्ष
ओवेरियन कैंसर के कारणों का सही-सही पता लगाना अभी भी चुनौतीपूर्ण है, लेकिन उपर्युक्त जोखिम कारकों को ध्यान में रखते हुए इसे पहचाना जा सकता है। जिन महिलाओं में इन जोखिमों का सामना है, उन्हें अधिक सावधानी बरतने की जरूरत होती है। नियमित जांच, हेल्दी लाइफस्टाइल और सही डाइट से इस बीमारी के खतरे को कम किया जा सकता है।
All Images Credit- Freepik
FAQ
महिलाओं में सबसे ज्यादा कैंसर कौन सा होता है?
महिलाओं में सबसे ज्यादा होने वाला कैंसर ब्रेस्ट कैंसर है। यह बीमारी महिलाओं में सबसे आम कैंसर है, जो दुनिया भर में महिलाओं की मृत्यु का एक प्रमुख कारण बन चुकी है। ब्रेस्ट कैंसर का कारण जीन म्यूटेशन, हार्मोनल बदलाव, उम्र, पारिवारिक इतिहास, अनहेल्दी लाइफस्टाइल और अन्य जोखिम कारक हो सकते हैं। इसके शुरुआती लक्षणों में स्तन में गांठ, आकार में बदलाव या निप्पल से असामान्य स्राव शामिल हो सकते हैं।ओवरी का काम क्या होता है?
ओवरी का मुख्य कार्य अंडाणु (एग) का निर्माण करना है, जो गर्भधारण के लिए जरूरी होता है। ओवरी से अंडाणु हर महीने ओवुलेशन के दौरान बाहर निकलता है। इसके अलावा, ओवरी हार्मोन जैसे एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन का उत्पादन भी करती है, जो पीरियड्स के चक्र को कंट्रोल करने और गर्भवती होने की प्रक्रिया में मदद करते हैं।ओवरी में गांठ क्यों बनती है?
ओवरी में गांठ बनना एक सामान्य समस्या हो सकती है, जिसे ओवेरियन सिस्ट भी कहा जाता है। सिस्ट तब बनते हैं जब अंडाणु का सामान्य रूप से रिलीज होने का प्रक्रिया नहीं होती और ओवरी में तरल जमा हो जाता है। इसके अलावा, हार्मोनल असंतुलन, गर्भावस्था या एंडोमेट्रियोसिस जैसी समस्याएं भी ओवरी में गांठ का कारण बन सकती हैं।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Oct 04, 2025 16:47 IST
Published By : Akanksha Tiwari