Doctor Verified

क्यों होता है स्किन कैंसर? जानें इसके कारण

स्किन कैंसर गंभीर बीमारियों में से एक है। इसके कई कारण हो सकते हैं। ऐसे में आइए लेख में जानें स्किन कैंसर के क्या कारण हो सकते हैं?
  • SHARE
  • FOLLOW
क्यों होता है स्किन कैंसर? जानें इसके कारण


Why Does Skin Cancer Occur Know Its Causes In Hindi: स्किन कैंसर गंभीर बीमारियों में से एक है, जो त्वचा की कोशिकाओं यानी सेल्स में असामान्य वृद्धि के कारण होती है। यह कैंसर के कई प्रकारों में से एक है। ऐसे में अगर इसका समय से पता चल जाता है तो इसका इलाज संभव है। ऐसे में स्किन कैंसर के कारणों को जानना जरूरी है और इससे बचाव भी। ऐसे में आइए नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में एसोसिएट कंसल्टेंट और रेडिएशन ऑन्कोलॉजी डॉ. नीतू पांडे (Dr. Neetu Pandey, Associate Consultant, Radiation Oncology, Fortis Hospital, Noida) से जानें स्किन कैंसर क्यों होता है और इसका खतरा किन कारणों से हो सकता है?

स्किन कैंसर क्यों होता है? - Why Does Skin Cancer Occur In Hindi

डॉ. नीतू पांडे के अनुसार, स्किन कैंसर के कई कारण हो सकते हैं। ऐसे में त्वचा से जुड़ी इन समस्याओं से बचने के लिए लाइफस्टाइल से जुड़ी कुछ आदतों से बचना चाहिए।

लंबे समय तक धूप में रहने के कारण

स्किन कैंसर का आम कारण सूर्य की हानिकारक अल्ट्रावायलेट किरणें (UV) हैं। ऐसे में जो लोग धूप में किसी भी कारण से ज्यादा रहते हैं या आउटडोर एक्टिविटीज ज्यादा करते हैं, उन लोगों में स्किन कैंसर का खतरा ज्यादा बढ़ता है, साथ ही, ये किरणें स्किन डीएनए के स्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचा सकती हैं, जिससे स्किन सेल्स अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती हैं और कैंसर का रूप ले सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: क्रिकेटर माइकल क्लार्क ने दूसरी बार कराई स्किन कैंसर की सर्जरी, कहा- 'इसे हल्के में न लें'

why does skin cancer occur know its causes in hindi 01 (5)

लाइट स्किन टोन के कारण

जिन लोगों की स्किन टोन लाइट होती है, उन लोगों में त्वचा का रेडिएशन से प्रोटेक्शन ज्यादा नहीं होता है। ऐसे में इन लोगों में भी यूवी किरणों के कारण स्किन कैंसर के होने का खतरा अधिक बढ़ जाता है और त्वचा को नुकसान पहुंचता है।  

कमजोर इम्यूनिटी के कारण

पहले से  HIV/AIDS पेशेंट्स, ट्रांसप्लांट या किसी अन्य किसी बीमारी से पीड़ित लोगों को पहले से इम्यूनिटी के कमजोर होने की समस्या से परेशान रहते हैं। कमजोर इम्यूनिटी के कारण भी लोगों में स्किन कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है।

इसे भी पढ़ें: क्या सनस्क्रीन लगाने से स्किन कैंसर का खतरा कम होता है? डॉक्टर से जानें

रेडिएशन और केमिकल्स के कारण

अगर कैंसर के इलाज में रेडिएशन का इस्तेमाल होते है या आपके काम के कारण नियमित रूप से केमिकल्स के संपर्क में रहने के कारण लोगों को स्किन कैंसर जैसी गंभीर बीमारी होने की समस्या का खतरा बढ़ सकता है।  

फैमिली हिस्ट्री के कारण

अगर आपके परिवार में पहले किसी भी स्किन कैंसर हुआ है या फैमिली हिस्ट्री में ऐसा रहा है, तो इसके कारण लोगों को स्किन कैंसर के होने का खतरा बढ़ सकता है। ऐसे लोगों को पहले से सतर्क रहना और सावधानी बरतना जरूरी है।

निष्कर्ष

स्किन कैंसर एक गंभीर बीमारी है, जिसमें त्वचा के सेल्स अनियमित रूप से बढ़ने लगते हैं। ऐसे में लंबे समय तक धूप की अल्ट्रावायलेट किरणें यानी यूवी (UV) के संपर्क में रहने, लाइट स्किन टोन, कमजोरी इम्यूनिटी, रेडिएशन या केमिकल्स के संपर्क में नियमित रूप से रहने और फैमिली हिस्ट्री के कारण लोगों को स्किन कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के होने का खतरा बढ़ने लगता है। ऐसे में त्वचा की खास देखभाल करें और स्किन से जुड़ी किसी भी समस्या से बचने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें। त्वचा से जुड़ी कोई भी समस्या होने पर डॉक्टर से सलाह जरूर लें। 

All Images Credit- Freepik

FAQ

  • त्वचा कैंसर के 7 चेतावनी संकेत क्या हैं?

    स्किन कैंसर के कारण लोगों को त्वचा पर नए मस्से होने, तिल या मस्से का आकार बढ़ने, त्वचा पर घाव होने, जो लंबे समय तक ठीक नहीं होते, त्वचा के रंग में बदलाव आने, पपड़ीदार धब्बे होने, असामान्य ब्लीडिंग होने, दर्द होने, जलन या खुजली होने जैसे लक्षण दिखते हैं।
  • स्किन कैंसर से बचने के लिए क्या करें?

    स्किन कैंसर से बचने के लिए अच्छे से त्वचा की देखभाल करें, लंबे समय तक धूप में रहने से बचें, सुबह 10 से 4 बजे की धूप में न जाएं, शरीर को कवर करके घर से बाहर निकलें और सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें। इससे स्किन का स्किन कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से बचने में मदद मिलती है।
  • स्किन कैंसर से बचने के लिए क्या खाएं?

    स्किन कैंसर की समस्या से बचने के लिए डाइट में ओमेगा-3 फैटी एसिड, जिंक, सेलेनियम, विटामिन-ए, ई और सी जैसे पोषक तत्वों और एंटी-ऑक्सीडेंट्स के गुणों से युक्त हरी पत्तेदार सब्जियों, फलों, सीड्स और नट्स को डाइट में शामिल करें। इनसे स्किन को हेल्दी बनाए रखने में मदद मिलती है। 

 

 

 

Read Next

3 हेल्दी ड्रिंक्स जो कैंसर के रिस्क को कम कर सकते हैं, जानें डॉक्टर से

Disclaimer

TAGS