Doctor Verified

स्किन एलर्जी की वजह से भी बढ़ सकता है कैंसर का जोखिम, जानें दोनों में संबंध और बचाव के उपाय

स्किन में होने वाली एलर्जी से आपको कई अन्य बीमारियां और गंभीर लक्षण हो सकते हैं। आगे जानते हैं कि क्या स्किन एलर्जी कैंसर का जोखिम कारक बन सकती हैं?
  • SHARE
  • FOLLOW
स्किन एलर्जी की वजह से भी बढ़ सकता है कैंसर का जोखिम, जानें दोनों में संबंध और बचाव के उपाय

स्किन एलर्जी दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रभावित करती है। यह लोगों के लिए समस्या का कारण बनती है और रोजाना के कार्यों को प्रभावित कर सकती है। वैसे तो ज्यादातर लोग स्किन एलर्जी को किसी सामान्य एलर्जी की तरह ही अनदेखा कर देते हैं। लेकिन जब यह गंभीर रूप लेने लगती है तो इससे लोगों को त्वचा में जलन और दर्द का सामना करना पड़ता है। अगर, स्किन स्किन का सही समय पर इलाज न किया जाए तो आगे चलकर कुछ एलर्जी स्किन कैंसर तक की वजह बन सकती हैं। इसलिए समय रहते आपको इनका इलाज कराना चाहिए। इस लेख में आगे श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टिट्यूट सीनियर कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजी डॉ विजय सिंघल से जानते हैं कि क्या स्किन एलर्जी कैंसर का कारण बन सकती हैं। 

क्या स्किन एलर्जी कैंसर का जोखिम बढ़ा सकती हैं? 

त्वचा की एलर्जी, या एलर्जिक कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस (ACD), तब होती है जब इम्यून सिस्टम त्वचा के संपर्क में आने वाले किसी पदार्थ पर असामान्य रूप से प्रतिक्रिया करती है। इसके सामान्य लक्षणों में लालिमा, खुजली, सूजन और छाले शामिल हैं। ये प्रतिक्रियाएं एलर्जी के कारण होती हैं, जो कई तरह के रोजमर्रा इस्तेमाल किए जाने वाले उत्पादों में पाई जा सकती हैं। डॉक्टर के अनुसार स्किन एलर्जी के लक्षण हर व्यक्ति में अलग-अलग हो सकते हैं। यह कम जलन से गंभीर सूजन तक लक्षण का कारण बन सकती है। हालांकि, अधिकतर स्किन एलर्जी को रोका जा सकता है, लेकिन कुछ तरह की स्किन एलर्जी और सूजन स्किन से जुड़े कई तरह के कैंसर का जोखिम बढ़ा सकते हैं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि यदि इलाज न किया जाए तो कई तरह की स्किन एलर्जी आगे चलकर गंभीर रूप ले सकते हैं और इससे कैंसर तक होने की संभावना हो सकती हैं। 

Skin allergy increase the risk of cancer

किन कारणों से हो सकती है स्किन एलर्जी 

प्रीजर्वेटिव्स 

पैराबेन और फॉर्मेल्डिहाइड रिलीजर जैसे प्रीजर्वेटिव्स ब्यूटी प्रोडक्ट्स और स्किन केयर प्रोडक्ट्स की शेल्फ लाइफ बढ़ाने के लिए उपयोग किए जाते हैं। इनकी वजह से स्किन पर केमिकल रिएक्शन की वजह से एलर्जी हो सकती है, इसकी वजह से डर्मेटाइटिस होने की संभावना बढ़ जाती है।   

लेटेक्स

लेटेक्स दस्ताने, गुब्बारे और विभिन्न चिकित्सा उपकरणों में मौजूद होता है। इससे त्वचा में जलन हो सकती है। लेकिन इसके गंभीर मामलों में त्वचा की एलर्जी हाइपर सेंसेटिव हो सकती है।  

निकल से होने वाली एलर्जी 

निकल आपके आभूषणों और घड़ियों में पाया जाता है। यह  एलर्जिक कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस के प्रमुख कारणों में से एक है। निकेल एलर्जी वाले व्यक्ति में अक्सर निकेल से बनी वस्तुओं के संपर्क में आने से खुजली और लालिमा होने लगती है। 

सुगंध से एलर्जी

इत्र, लोशन और घरेलू उत्पादों में पाए जाने वाले सुगंध से भी एलर्जी हो सकती है। यह एलर्जिक रिएक्शन को ट्रिगर कर सकते हैं, जिससे स्किन पर चकत्ते और एक्जिमा हो सकता है।

फॉर्मेल्डिहाइड

नेल पॉलिश, हेयर ट्रीटमेंट और टेक्सटाइल में इस्तेमाल होने वाला फॉर्मेल्डिहाइड एक शक्तिशाली एलर्जेन है। एक्सपोजर से डर्माटाइटिस हो सकता है, जिसमें लालिमा, खुजली और छाले पड़ सकते हैं।

सनस्क्रीन  

कुछ लोगों को  सनस्क्रीन की वजह से भी एलर्जी की समस्या हो सकती है। सनस्क्रीन में मौजूद कुछ रासायनिक यूवी फिल्टर, जैसे ऑक्सीबेनज़ोन और ऑक्टोक्रिलीन, एलर्जी का कारण बन सकते हैं। ये प्रतिक्रियाएं कॉन्टैक्ट डर्माटाइटिस या फोटोएलर्जिक डर्माटाइटिस का कारण बन सकती हैं। यह तब होती है जब एलर्जेन सूर्य के प्रकाश के संपर्क में आने पर सक्रिय हो जाता है।

इसे भी पढ़ें: स्किन एलर्जी को ठीक करने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय

स्किन एलर्जी होने पर आपको इन्हें अनदेखा नहीं करना चाहिए। यह आपकी स्किन के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन सकते हैं। इससे बचने के लिए आप धूप में जानें से बचें। साथ ही, स्किन पर एलर्जिक रिएक्शन को ट्रिगर करने वाले एलर्जन से दूरी बनाएं। 

Read Next

घमौरियों के निशान मिटाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय, त्वचा बनेगी बेदाग और खूबसूरत

Disclaimer