
Walnut for dry skin: सर्दियां, आपकी स्किन से नमी को छीन लेती है और त्वचा को अंदर से ड्राई कर देती है। दरअसल, सर्द हवाएं आपकी स्किन पोर्स की नेचुरल नमी को छीन लेती हैं और ऑयल ग्लैंड्स के काम काज को भी प्रभावित करती हैं। इसके अलावा सर्दियों में आलस की वजह से भी लोग अपनी त्वचा की उस तरह से देखभाल नहीं कर पाते जिस वजह से दिक्कत बढ़ने लगती है। ऐसे में स्किन केयर रूटीन में बदलाव के साथ अगर आप अपनी डाइट में कुछ चीजों को जोड़ लें तो आपको ड्राई स्किन की समस्या से राहत मिल सकती है। आपको बस कुछ ऐसा खाना है जो कि हेल्दी फैट से भरपूर हो और ऑयल ग्लैंड्स को एक्टिवेट करने में मदद करे। ऐसे में जानते हैं ड्राई स्किन के लिए अखरोट खाने के फायदे (walnut benefits for dry skin) क्या हैं? जानते हैं इस बारे में Ms. Edwina Raj, Head of Services - Clinical Nutrition & Dietetics, Aster CMI Hospital, Bangalore से।
इस पेज पर:-
ड्राई स्किन के लिए अखरोट खाने के फायदे-Walnut benefits for dry skin
Ms. Edwina Raj बताती हैं कि अखरोट सर्दियों में त्वचा के लिए अच्छे होते हैं क्योंकि इनमें हेल्दी फैट की अच्छी मात्रा होती है जो नमी को बरकरार रखने में मदद करती है। इसके अलावा अखरोट में ऐसा बहुत कुछ है जो कि ड्राई स्किन के लिए कारगर तरीके से काम करती है। जैसे कि
विटामिन ई से भरपूर है
अखरोट, विटामिन ई से भरपूर है और क्षतिग्रस्त त्वचा की मरम्मत करता है। विटामिन ई रूखी त्वचा को नमी प्रदान करके इस मजबूत बनाने और मॉइस्चराइज करने में मदद करती है। इतना ही नहीं, ये त्वचा को नमी प्रदान करने के साथ धब्बों को कम करने में मदद करती है। इसके अलावा लंबे समय जब आप अखरोट खाते हैं तो इस विटामिन ई की कमी नहीं होती है और त्वचा की बनावट बेहतर होती है।
इसे भी पढ़ें: विटामिन ई आंखों के लिए क्यों जरूरी है? डॉक्टर से जानें 5 कारण
एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर
ड्राई स्किन के लिए अखरोट कई प्रकार से और भी फायदेमंद है क्योंकि इसमें कुछ खास एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो कि ठंडी हवा से होने वाले रूखेपन को कम करते हैं। इन्हें नियमित रूप से खाने से त्वचा अंदर से पोषित रहती है, जबकि अखरोट का तेल लगाने से एक अतिरिक्त सुरक्षात्मक परत बनती है। ये दोनों मिलकर खुरदुरेपन, खुजली और बेजानपन को रोकने में मदद करते हैं, जिससे सर्दियों में आपकी त्वचा चिकनी, स्वस्थ और अधिक चमकदार बनती है।

ड्राई स्किन वाले कैसे करें अखरोट का सेवन-How to eat walnuts for dry skin
Nutritionist Edwina बताती हैं कि अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप हर दिन सुबह मुट्ठी भर अखरोट खा सकते हैं जो कि सबसे सीधे तरीके से आपके लिए फायदेमंद (What is the best way to eat walnut for dry skin) है।
दूसरा आप अखरोट को नाश्ते में ओट्स, स्मूदी, सलाद या दही जैसे खाद्य पदार्थों में शामिल कर सकते हैं जो भी आपकी सेहत के लिए फायदेमंद हो। इसके अलावा आप सूखी त्वचा को मुलायम बनाए रखने के लिए रात में अखरोट के तेल की कुछ बूंदों से धीरे से मालिश भी कर सकते हैं जिसके लिए आप घर पर ही इस तेल को तैयार कर सकते हैं और इसे लगाकर अपने चेहरे की मालिश करें।
इसे भी पढ़ें: दही में अखरोट डालकर खाने से सेहत को मिलते हैं ये 6 फायदे, जानें इनके बारे में
तो इस प्रकार से अगर आपकी स्किन ड्राई है तो अखरोट को डाइट में शामिल कर सकते हैं या फिर इसका तेल लगा सकते हैं। इसके अलावा ड्राई स्किन वाले अपनी स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीते रहें ताकि आप अनजाने में डिहाइड्रेशन के शिकार न हो जाएं। इसके अलावा कोशिश करें कि रात में सोने से पहले अपने चेहरे पर नारियल पानी जरूर लगाएं जो कि स्किन को मॉइस्चराइज करने में काफी कारगर तरीके से काम करती है।
यह विडियो भी देखें
FAQ
ड्राई स्किन के लिए कौन सा सनस्क्रीन बेहतर है?
ड्राई स्किन वालों के लिए हयालूरोनिक एसिड, विटामिन ई और टाइटेनियम डाइऑक्साइड से युक्त सनस्क्रीन ज्यादा फायदेमंद है जो कि स्किन में नमी को बहाल करती है और इसकी बनावट को बेहतर बनाती है।घर पर ड्राई स्किन के लिए फेस पैक कैसे बनाएं?
ड्राई स्किन के लिए आप आसानी से फेस पैक तैयार कर सकते हैं जिसके लिए आपको बस ग्लिसरीन, गुलाब जल और एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना है और इसमें आप स्क्रबिंग के लिए हल्का सा कॉफी मिला सकते हैं। इसे लगाना स्किन को साफ करने के साथ स्किन को मॉइस्चराइज करने में मददगार है।ड्राई स्किन पर ग्लो कैसे लाएं?
ड्राई स्किन पर ग्लो लाने के लिए पहले तो आप स्किन को हाइड्रेट करे जिसके लिए शहद और नींबू का पेस्ट, दही और शहद का फेस मास्क, ग्लिसरीन और गुलाब जल लगा सकते हैं जो कि त्वचा को हाइड्रेट करने के साथ ग्लोइंग स्किन पाने में मददगार है।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Nov 20, 2025 12:01 IST
Published By : Pallavi Kumari