What Is A Normal TSH Level In Thyroid In Hindi: थायराइड एक गंभीर समस्या है। मौजूदा समय में बहुत से लोग इस बीमारी से ग्रस्त हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ की मानें, तो इस समय भारत में करीब 42 मिलियन यानी 4.2 crore लोग थायराइड से पीड़ित हैं। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि थायराइड की समस्या मौजूदा जीवनशैली की देन है। अगर समय रहते इस बीमारी की ओर लोगों का ध्यान न जाए, तो यह संख्या बढ़ भी सकती है। आपको बात दें कि थायराइड वह ग्रंथी यानी ग्लैंड होती है, जो मेटाबॉलिज्म को कंट्रोल करता है। अगर थायराइड ग्लैंड सही तरह से काम न करे, तो व्यक्ति थकान से भरा रहता है, अक्सर मूड खराब लगता है, हार्ट रेट अनियमित हो सकती है और हड्डियां कमजोर हो सकती हैं। यही नहीं, अगर थायराइड का स्तर कम हो जाता है, तो इसका बुरा असर अन्य हार्मोंस पर भी देखने को मिलता है। सवाल उठता है कि थायराइड रोगियों का टीएसएच लेवल (Thyroid Stimulating Hormone) कितना होना चाहिए? इस बारे में हमने शारदा हॉस्पिटल में General Medicine के प्रोफेसर अनुराग प्रसाद से बात की।
थायराइड में TSH कितना होना चाहिए?- What Is TSH Level In Thyroid In Hindi
uclahealth.org में प्रकाशित लेख के अनुसार, "जिन लोगों में थायराइड कम या ज्यादा होने में कोई लक्षण नजर नहीं आते हैं, उनमें टीएसएच की सामान्य वैल्यू 0.4 से 4.0 mIU/L है। हालांकि, जिन लोगों में बिना किसी लक्षण या संकेत के टीएसएच की सामान्य वैल्यू 2.0 mIU/L से अधिक है, तो इसे एलर्ट की तरह लेना चाहिए। 2.0 mIU/L वैल्यू इस ओर इशारा करता है कि इन लोगों को भविष्य में अंडर-एक्टिव थायराइड होने की आशंका है। इसलिए, किसी की टीएसएच वैल्यू 2.0 mIU/L से ज्यादा है, तो उन्हें अपने शरीर में दिख रहे लक्षणों और संकेत की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए। इसके अलवा, अपनी लाइफस्टाइल को सही तरह मैनेज करना चाहिए। इसके अलावा, जंक फूड या प्रीसर्व्ड फूड खाने से बचना चाहिए।"
इसे भी पढ़ें: Thyroid Level Chart: थायराइड कितना होना चाहिए? जानें उम्र और लिंग के अनुसार इसका नॉर्मल लेवल
थायराइड स्टिमुलेटिंग हार्मोन (TSH) ज्यादा होने के लक्षण- Symptoms Of Low TSH Levels In Hindi
थायराइड स्टिमुलेटिंग हार्मोन का स्तर ज्यादा होने पर कई तरह के लक्षण नजर आ सकते हैं, जैसे-
- मेटाबॉलिज्म स्लो हो जाता है
- थकान बनी रहती है
- कब्ज की समस्या हो सकती है
- अचानक वजन बढ़ जाता है
- त्वचा ड्राई हो जाती है
- बाल झड़ने लगते हैं
- गले में खराश की समस्या बढ़ जाती है
थायराइड स्टिमुलेटिंग हार्मोन (TSH ) कम होने के लक्षण- High TSH Symptoms In Hindi
थायराइड स्टिमुलेटिंग हार्मोन का स्तर कम पर कई तरह के लक्षण नजर आ सकते हैं, जैसे-
- बिना कोशिश किए वजन कम होना।
- तनाव महसूस करना या मूड खराब रहना।
- थायराइड ग्लैंड का आकार बढ़ जाना।
- घबराहट या चिड़चिड़ापन से भर जाना।
- अच्छी तरह नींद न आना।
- महिलाओं में पीरियड्स अनियमित होना।
- आंखों की रोशनी कमजोर हो जाना।
Image Credit: Freepik