महिलाओं में थायराइड स्टिमुलेटिंग हार्मोन (TSH) बढ़ने पर दिखाई देते हैं ये 5 लक्षण, दिखते ही जाएं डॉक्टर के पास

Symptoms Of High TSH Levels In Hindi: थायराइड स्टिमुलेटिंग हार्मोन (TSH) बढ़ने पर क्या-क्या लक्षण दिखाई देते हैं, जानें कब गंभीर हो जाती है स्थिति।
  • SHARE
  • FOLLOW
महिलाओं में थायराइड स्टिमुलेटिंग हार्मोन (TSH) बढ़ने पर दिखाई देते हैं ये 5 लक्षण, दिखते ही जाएं डॉक्टर के पास


Symptoms Of High TSH Levels In Hindi: आजकल थायराइड (हाइपोथायरायडिज्म) से हर दूसरी महिला पीड़ित है। यह रोग पुरुषों की तुलना में अधिक देखने को मिलता है। लेकिन क्या आपने कभी यह जानने की कोशिश की है कि आखिर आजकल महिलाओं में थायराइड इतना काम क्यों हो गई है? आपको बता दें कि इसका सबसे बड़ा कारण खराब जीवनशैली। जब आप बाहर का खाना अधिक खाते हैं या अनहेल्दी फूड्स का सेवन करते हैं और शारीरिक रूप से एक्टिव नहीं रहते हैं, तो इससे शरीर में हार्मोन्स का संतुलन बिगड़ता है। महिलाओं की थायराइड ग्रंथि भी इसके कारण ठीक से काम नहीं करती है, जो शरीर में हार्मोन्स के संतुलन को बनाए रखने के लिए बहुत आवश्यक है। इसके अलावा, थायराइड ग्रंथि की खराब फंक्शन के लिए जिम्मेदार एक महत्वपूर्ण कारक है थायराइड स्टिमुलेटिंग हार्मोन (TSH) का स्तर सामान्य से अधिक होना है। थायराइड ग्रंथि हमारी गर्दन पर स्थित होती है, जो दिखने में तितली के आकार की होती है। इसके फंक्शन को बनाए रखने के लिए टीएसएच हार्मोन का कंट्रोल रहना बहुत जरूरी है।

टीएसएच हार्मोन पिट्यूटरी ग्लैंड से रिलीज होता है, यह थायराइड ग्रंथि को थायरोक्सिन (टी 4) और ट्राईआयोडोथायरोनिन (टी 3) हार्मोन बनाने के लिए ट्रिगर करती है। इन हार्मोन को रिलीज करने के लिए ट्रिगर करने में भी टीएसएच हार्मोन बहुत अहम भूमिका निभाता है। जब टीएसएच हार्मोन का स्तर अधिक होता है, तो इससे हाइपोथायरायडिज्म की समस्या देखने को मिलती है। बहुत सी महिलाएं अक्सर यह सवाल पूछती हैं कि थायराइड स्टिमुलेटिंग हार्मोन (TSH) बढ़ने पर क्या-क्या लक्षण दिखाई देते हैं, जिन्हें पहचान कर समय रहते डॉक्टर से इसके लिए उपचार लिया जा सके। इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं....

Symptoms Of High TSH Levels In Hindi

थायराइड स्टिमुलेटिंग हार्मोन (TSH) बढ़ने के लक्षण- Symptoms Of High TSH Levels In Hindi

जैसा कि हमने ऊपर जिक्र किया है, जब थायराइड स्टिमुलेटिंग हार्मोन (TSH) हार्मोन का उत्पादन अधिक होता है और इसका स्तर अधिक हो जाता है, तो इसके कारण थायराइड (हाइपोथायरायडिज्म) की समस्या हो जाती है। हाइपोथायरायडिज्म के शरीर में कई संकेत और लक्षण देखने को मिल सकते हैं जैसे,

  • बहुत थकान महसूस होना
  • अचानक और अस्पष्टीकृत वजन बढ़ना
  • पेट संबंधी समस्याएं, खासकर कब्ज
  • हाथों में सुन्नता और झुनझुनी महसूस होना
  • तनाव, एंग्जायटी और डिप्रेशन जैसी मानसिक स्थितियां
  • तापमान ठंडा होने पर बहुत दिक्कत महसूस होना, ठंड में लक्षण बिगड़ना
  • यौन गतिविधियों में रुचि धीरे-धीरे कम होना
  • अनियमित पीरियड्स, समय से पहले या बार-बार पीरियड्स आना

एक्सपर्ट क्या सलाह देते हैं?

अगर कोई महिला उपरोक्त लक्षण सामान्य से अक्सर नोटिस करती है, तो उन्हें इन्हें भूलकर भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। क्योंकि ये हाइपोथायरायडिज्म और टीएसएच हार्मोन बढ़ने का एक बड़ा संकेत हो सकते हैं। इन्हें नजर आने पर उन्हें तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। डॉक्टर कुछ टेस्ट की मदद से आपकी स्थिति का निदान करके आपको जरूरी उपचार देंगे। इस स्थिति का इलाज सफलतापूर्वक किया जा सकता है।

All Image Source: Freepik

Read Next

महिलाओं में स्ट्रोक से पहले दिखते हैं ये 5 लक्षण, न करें नजरअंदाज

Disclaimer