कई बार हम अपनी चीजों को कहीं रखकर भूल जाते हैं और फिर पूरा दिन इस सामान को ढूंढने में निकाल देते हैं। कई बार किसी खास का जन्मदिन या एनिवर्सरी भूल जाने का अनुभव भी हम सभी ने कभी न कभी तो जरूर किया होगा। उम्र बढ़ने के साथ यानी बूढ़ापे में भी भूलने की समस्या आम बात है। लेकिन कई लोगों समय के साथ लोगों को पहचानने या छोटी-छोटी बातों को भूल जाने, जैसे खाना खाने के बाद तुंरत भूल जाना की आपने खाना खाया, या किसी काम को कई बार करना, क्योंकि ये भूल जाना कि आपने पहले ही वो काम पूरा कर लिया है। ऐसे लक्षण अक्सर डिमेंशिया के शुरुआती संकेत होते हैं। होम्योपैथ और न्यूट्रिशनिस्ट डॉ. स्मिता भोईर पाटिल का कहना है कि विटामिन बी12 की कमी और हाइपोथायरायडिज्म डिमेंशिया के लक्षणों का मुख्य कारण है। ऐसे में आइए जानते हैं आपके शरीर में डिमेंशिया होने के क्या संकेत नजर आते हैं?
डिमेंशिया के चेतावनी संकेत क्या है?
याददाश्त खोना
याददाश्त जाना, डिमेंशिया का सबसे आम लक्षण है, जिसमें पीड़ित व्यक्ति हाल की घटनाओं या बातचीत को भूल जाता है। इसके साथ ही चीजों को खो देना या रखकर भूल जाना बहुत ही आम बात है। इतना ही नहीं उन्हें तारीख याद रखने में भी काफी मुश्किल होती है।
वस्तुओं का नाम लेने में मुश्किल
चीजों का नाम बताने में मुश्किल होना उम्र से जुड़ी न्यूरोडीजेनेरेटिव डिसऑर्डर का एक सामान्य लक्षण है, जिसमें फ्रंटोटेम्पोरल डिमेंशिया भी शामिल है। इस समस्या को एनोमिक अफेसिया कहा जाता है, जो एक तरह की बोली डिसऑर्डर है, जिसमें व्यक्ति को बोलते या लिखते समय वस्तुओं का नाम बताना मुश्किल हो जाता है।
इसे भी पढ़ें: OMH HyperLocal: डिमेंशिया के मरीजों के साथ भूलकर भी न करें ये गलती, SHEOWS के फाउंडर की अपील
चेहर पहचानने में कठिनाई
डिमेंशिया से पीड़ित व्यक्ति को परिचित लोगों के चेहरों को पहचानने में समस्या हो सकती है, क्योंकि यह बीमारी आपके चीजों या चेहरों को पहचानने की क्षमता को कमजोर कर सकती है, जिससे आप करीबी दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार के अन्य सदस्यों के चेहरों को भी भूल सकते हैं।
रास्ते भूल जाना
डिमेंशिया से पीड़ित लोगों को अक्सर रास्ता भूल जाने की समस्या होती है, जिस कारण वे अपने घर, ऑफिस, या अन्य स्थानों के रास्तों को भूल जाते हैं। यहां तक कि कई बार रोगी घर के अंदर वॉशरूम या किचन का रास्ता भी भूल जाते हैं।
कपड़ों में कठिनाई
डिमेंशिया से पीड़ित व्यक्ति को यह पता नहीं चल पाता कि नए कपड़े उसके हैं, अगर उसे याद नहीं है कि उसने नए कपड़े कब खरीदे थे, तो हो सकता है कि वह उन्हें पहने ही न। इतना ही नहीं डिमेंशिया के मरीजों को कपड़े पहनने में भी मुश्किल होती है जिस कारण वे कई बार गलत तरीके से कपड़ें पहनते हैं।
इसे भी पढ़ें: क्या सिर्फ डिमेंशिया से पीड़ित लोगों को ही भूलने की समस्या होती है? डॉक्टर से जानें
रोजमर्रा के कामों में परेशानी
डिमेंशिया से पीड़ित लोगों को रोजमर्रा के काम करने में मुश्किल का सामना करना पड़ता है। जैसे यह न जान पाना कि चाय बनाने के लिए कितनी चाय की पत्तियों का इस्तेमाल करना है या खाना कैसे बनाना है।
View this post on Instagram
अगर आप या आपका कोई परिचित डिमेंशिया के इन लक्षणों का अनुभव कर रहा है, तो उसे सही इलाज और देखभाल की खास जरूरत है।
Image Credit: Freepik