Doctor Verified

किडनी में फंगल इंफेक्शन के होते हैं ये 5 संकेत, डॉक्टर ने बताया नजरअंदाज करना कितना भारी पड़ सकता है

Know Warning Signs of Kidney Fungus : किडनी में फंगल इंफेक्शन होने पर कुछ संकेत नजर आते हैं। आइए इस स्थिति के बारे में डॉक्टर से जानते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
किडनी में फंगल इंफेक्शन के होते हैं ये 5 संकेत, डॉक्टर ने बताया नजरअंदाज करना कितना भारी पड़ सकता है


Know Warning Signs of Kidney Fungus : शरीर को सुचारू रूप से चलाने के लिए किडनी बहुत अहम भूमिका निभाती है। बता दें कि किडनी को हिंदी में गुर्दा कहते हैं, यह शरीर का बहुत महत्वपूर्ण अंग है। किडनी बॉडी में मौजूद गंदे खून को फिल्टर करने का काम करती है और वेस्ट प्रोडक्ट्स को टॉयलेट के रास्ते बाहर निकालने में मदद करती है। ऐसे में किडनी का सही तरह से ख्याल नहीं रखा जाए, तो शरीर को कई गंभीर समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है। इन्हीं में से एक समस्या किडनी में फंगल इंफेक्शन की भी है। यह संक्रमण आमतौर पर कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों में ज्यादा पाया जाता है। किडनी में होने वाले इस फंगल इंफेक्शन के बारे में जानकारी हमें डॉ. शिव चड्ढा, सलाहकार - नेफ्रोलॉजी, मेट्रो अस्पताल, नोएडा (Dr. Shiv Chadha, Consultant - Nephrology, Metro Hospital, Noida) ने दी है। इस आर्टिकल में हम किडनी में होने वाले फंगल इंफेक्शन के दौरान दिखने वाले संकेतों के बारे में भी जानेंगे।

किडनी में फंगल इंफेक्शन कैसे होता है?- How does Fungal Infection Occur in the Kidney

kidney fungus

जैसा हमने आपको बताया कि किडनी में फंगल इंफेक्शन होना एक गंभीर स्थिति है। यह संक्रमण आमतौर पर कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों में होता है, जैसे कि कैंसर, डायबिटीज, एचआईवी/एड्स या अन्य क्रोनिक बीमारियों का समन कर रहे लोग इस समस्या का ज्यादा शिकार होते हैं। आइए अब जानते हैं कि अन्य किन कारणों से किडनी में फंगल इंफेक्शन हो सकता है?
1. एंटीबायोटिक्स का ज्यादा इस्तेमाल : अगर आप एंटीबायोटिक्स का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, तो फंगल इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ सकता है।
2. किडनी की बीमारियां : अगर आप किडनी से जुड़ी किसी बीमारी का सामना कर रहे हैं, जैसे कि किडनी की विफलता आदि। इस स्थिति में भी फंगल इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है।
3. चोट लगना या सर्जरी होना : अगर व्यक्ति के शरीर में चोट लगती है या सर्जरी होती है, तो किडनी में फंगल इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ सकता है।
4. फंगल इंफेक्शन का इतिहास : वहीं, अगर फंगल इंफेक्शन का पिछला इतिहास रहा है, तो यह समस्या दोबारा भी उत्पन्न हो सकती है।

इसे भी पढ़ें- कुदरती उपायों से पायें किडनी संक्रमण से छुटकारा

किडनी में फंगल इंफेक्शन होने पर दिखने वाले लक्षण- Symptoms Seen in Case of Fungal Infection in the Kidney

डॉक्टर के मुताबिक, किडनी फंगल संक्रमण के लक्षण गंभीरता के हिसाब से अलग हो सकते हैं:

  • टॉयलेट करते समय जलन
  • बार-बार टॉयलेट आना
  • पेट में दर्द की समस्या
  • उल्टी आना
  • तेज बुखार आना

बता दें कि अगर किडनी में हो रहा इंफेक्शन बढ़ जाता है या गंभीर रूप ले लेता है, तो पेट के ऊपरी हिस्से की स्किन कठोर और रंगहीन दिखने लगती है। ऐसा फंगस म्यूकर के कारण होता है, जिसे ब्लैक फंगस भी कहा जाता है। कई मामलों में व्यक्ति का ब्लड प्रेशर काफी लौ हो जाता है और उन्हें आईसीयू में भर्ती होना पड़ सकता है।

किडनी में होने वाले फंगल इंफेक्शन से कैसे बचें?- How to Avoid Fungal Infection in the Kidney

  • सामान्य स्वच्छता का ध्यान रखें : आपको नम, धूल भरे और प्रदूषित वातावरण में रहने से बचना चाहिए।
  • चिकित्सा दिशानिर्देशों का पालन करें : अगर आप डायबिटीज, कैंसर या एड्स से पीड़ित हैं, तो डॉक्टर द्वारा निर्धारित दवाओं का सख्ती से पालन करें। इन स्थितियों में यह संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है।
  • प्रारंभिक चिकित्सा पर दें ध्यान: आपको शरीर में ऊपर बताए लक्षण दिखाई देते हैं, तो इन्हें नजरअंदाज करें। आपको तुरंत इलाज करवाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें- क्या डायबिटीज के मरीजों को किडनी इंफेक्शन होने का खतरा ज्यादा होता है? जानें डॉक्टर से

बता दें कि अगर आप ऊपर बताए लक्षणों को पहचान कर सही समय पर सही इलाज करवाते हैं, तो किडनी में फंगल इंफेक्शन होने का खतरा कम होता है। साथ ही, इस बीमारी के लॉन्ग टर्म में कोई प्रभाव नहीं दिखते हैं। हालांकि, इस स्थिति में आपको समय रहते किसी अच्छे और अनुभवी डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

Read Next

सीलिएक रोग का समय पर इलाज न होने से शरीर पर क्या असर पड़ता है? जानें डॉक्टर से

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version