Brain Bleeding Symptoms in Hindi: ब्रेन ब्लीडिंग एक प्रकार का स्ट्रोक है। इसे इंट्राक्रानियल ब्लीड (Intracranial Bleed) के रूप में भी जाना जाता है। यह समस्या तब होती है, जब सिर में रक्तस्त्राव होता है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही ईशा फाउंडेशन के संस्थापक और आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव (Sadhguru Jaggi Vasudev) को भी ब्रेन ब्लीडिंग हुई थी। ब्रेन ब्लीडिंग की वजह से दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उनकी ब्रेन सर्जरी हुई। ब्रेन ब्लीडिंग को ब्रेन हेमरेज भी कहा जाता है। ब्रेन ब्लीडिंग कई कारणों से हो सकता है- इसमें हाई ब्लड प्रेशर, स्ट्रोक, हेट ट्रामा और टूटी हुई रक्त वाहिकाएं आदि शामिल हैं। ब्रेन ब्लीडिंग होने पर व्यक्ति को कई लक्षणों का सामना करना पड़ता है। आइए, मेडिकवर हॉस्पिटल, नवी मुंबई के सीनियर कंसल्टेंट न्यूरोलॉजिस्ट डॉ, जयेंद्र यादव से जानते हैं ब्रेन ब्लीडिंग के चेतावनी संकेत (Brain Bleeding Warning Lakshan) के बारे में-
ब्रेन ब्लीडिंग के चेतावनी संकेत- Brain Bleeding Warning Signs in Hindi
1. तेज सिरदर्द
अगर आपको अचानक से तेज या असहनीय सिरदर्द हो रहा है, तो इस लक्षण को बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें। तेज सिरदर्द, ब्रेन ब्लीडिंग का एक चेतावनी संकेत भी हो सकता है।
2. चक्कर आना
वैसे तो चक्कर कभी भी आ सकता है। ब्लड प्रेशर कम होने पर भी चक्कर आ सकते हैं। लेकिन अगर आपको चक्कर आने के साथ ही दौरे भी पड़ रहे हैं, तो ऐसे में आपको डॉक्टर से जरूर कंसल्ट करना चाहिए। चक्कर और दौरा पड़ना, ब्रेन ब्लीडिंग के संकेत हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- रोजाना सिर दर्द क्यों होता है? डॉक्टर से जानें कारण और इलाज
3. हाथ और पैरों में झुनझुनी
हाथों और पैरों में झुनझुनी होना भी ब्रेन ब्लीडिंग का संकेत हो सकता है। इसके अलावा, कई बार चेहरे पर भी सुन्नता का अनुभव हो सकता है। अगर आपको हाथ, पैर या चेहरे पर सुन्नता महसूस हो, तो इस संकेत को बिल्कुल नजरअंदाज न करें। ब्रेन ब्लीडिंग में कई बार शरीर के एक तरफ पैरालिसिस तक हो सकता है।
4. सांस लेने में दिक्कत होना
सांस लेने में दिक्कत होना, ब्रेन ब्लीडिंग का चेतावनी संकेत हो सकता है। अगर आपको सांस लेने में तकलीफ हो, तो इस स्थिति में आपको डॉक्टर से जरूर संपर्क करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- Brain Bleeding क्या है? जिसके चलते सद्गुरु जग्गी वासुदेव को करानी पड़ी सर्जरी, जानें इसके लक्षण और कारण
5. थकान और कमजोरी
अगर आपको अधिक थकान और कमजोरी का अनुभव हो रहा है, तो इस संकेत को भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। वैसे तो थकान और कमजोरी का अनुभव कभी भी हो सकता है। लेकिन अगर आपको अक्सर ही थकान लगी रहती है, तो इस स्थिति को नजरअंदाज बिल्कुल न करें।