Doctor Verified

क्या दिमाग पर दबाव पड़ने से माइग्रेन की समस्या होती है? डॉक्टर से जानें

दिमाग में बढ़ते दबाव को इंट्राक्रानियल हाई ब्लड प्रेशर कहा जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं ब्रेन प्रेशर के कारण माइग्रेन कैसे होता है? 
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या दिमाग पर दबाव पड़ने से माइग्रेन की समस्या होती है? डॉक्टर से जानें


आज के समय में सिरदर्द की समस्या काफी आम हो गई है, बच्चों से लेकर बड़े सभी इससे परेशान रहते हैं। कभी-कभी नींद पूरी न होने, बहुत ज्यादा काम करने या कुछ बहुत ज्यादा ठंडा खाने-पीने के कारण सिर में दर्द होना आम बात है। लेकिन कुछ लोगों को लगातार सिर में दर्द की समस्या बनी रहती है, जो कई बार माइग्रेन के कारण भी हो सकती है। माइग्रेन अटैक (Migraine Attack) कई घंटों तक बना रह सकता है। लेकिन क्या कभी आपने माइग्रेन सिरदर्द होने के कारण के बारे में जानने की कोशिश की है। एम्स (दिल्ली) की न्यूरोलॉजी विभाग की डीएम डॉ. प्रियंका सहरावत की माने तो दिमाग पर प्रेशर बढ़ने के कारण माइग्रेन का दर्द हो सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं दिमाग पर दबाव बढ़ने और माइग्रेन सिरदर्द का क्या संबंध है। 

क्या ब्रेन प्रेशर माइग्रेन का कारण बन सकता है? - Can Brain Pressure Cause Migraine In Hindi?

डॉ. प्रियंका सहरावत के अनुसार, “दिमाग में बढ़ते दबाव को इंट्राक्रानियल हाई ब्लड प्रेशर कहा जाता है, जिसका कारण दिमाग में इंफेक्शन होना या दिमाग के नसों में थक्का बनना है। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण कारण इडीयोपैथिक इंट्राक्रेनियल हाइपरटेंशन (IIH) है। यह एक ऐसी स्थिति है जो बिना किसी कारण के सिर के अंदर दबाव बना देती है, जिसके जोखिम कारक मोटापा, इनफर्टिलिटी, विटामिन ए, हाइपोथायरायडिज्म है, जो IIH का कारण बन सकते हैं। ऐसे में इडियोपैथिक इंट्राक्रैनील हाईपरटेंशन दिमाग के दबाव को बढ़ा सकता है।” ऐसे में जब आपके दिमाग का दबाव बढ़ता है तो यह आपकी आंखों में सूजन का कारण भी बन सकता है। दरअसल आंखों में मौजूद रेटिना नर्व सीधे हमारे दिमाग की ओर जाती हैं, जिसके चारों और तरह पदार्थ होता है। ऐसे में दिमाग पर दबाव पड़ने से माइग्रेन का दर्द होने लगता है, जो आंखों पर भी असर डालता है। इसलिए दिमाग पर दबाव पड़ने से न सिर्फ आपको माइग्रेन जैसा सिरदर्द होता है, बल्कि कभी-कभी अचानक आंखों से सब कुछ धुंधला भी नजर आने लगता है।

इसे भी पढ़ें- माइग्रेन के मरीजों को डाइट में रखना चाहिए इन चीजों का ध्यान, एक्सपर्ट से जानें क्या खाएं और क्या नहीं?

दिमाग पर दबाव की समस्या कैसे पहचानें? - How To Check Pressure in Brain in Hindi?

बार-बार माइग्रेन जैसा सिरदर्द होने के साथ आपकी आंखों के आगे बार-बार धुंधलापन आ रहा है, तो ये आंखों में सूजन का कारण हो सकता है। ऐसे में आप आंखों की फंडस जांच जरूर करवाएं। ताकि आपको आंखों के आगे धुंधलापन होने का कारण पता चल सके। फंडस आई टेस्ट में अगर आपकी आंखों में सूजन नजर आ रही है, तो आप सिर का MRI जरूर करवाएं, क्योंकि माइग्रेन जैसा सिरदर्द और आंखों में सूजन दिमाग पर दबाव के अहम लक्षण हैं। 

माइग्रेन या फिर किसी भी तरह के सिर दर्द को कभी भी नजरअंदाज न करें, क्योंकि ये गंभीर बीमारी का संकेत हो सकते हैं। अगर आपको माइग्रेन जैसा सिरदर्द है, तो आपको डॉक्टर से जांच जरूर करवाएं। 

Image Credit- Freepik 

Read Next

Brain Bleeding क्या है? जिसके चलते सद्गुरु जग्गी वासुदेव को करानी पड़ी सर्जरी, जानें इसके लक्षण और कारण

Disclaimer