Doctor Verified

माइग्रेन नर्वस सिस्टम को कैसे प्रभावित करता है? डॉक्टर से जानें

सिर में दर्द एक आम समस्या होती है। लेकिन, ज्यादातर लोग माइग्रेन को भी सिरदर्द ही मान लेते हैं। जबकि, माइग्रेन की वजह से आपको अन्य समस्याओं को जोखिम रहता है। इस लेख में जानते हैं कि माइग्रेन किस तरह से आपके नर्वस सिस्टम को प्रभावित कर सकता है?
  • SHARE
  • FOLLOW
माइग्रेन नर्वस सिस्टम को कैसे प्रभावित करता है? डॉक्टर से जानें


How Do Migraine Affect The Nervous System: सिरदर्द होना एक आम समस्या मानी जाती है। लगभग हर व्यक्ति को किसी न किसी समय पर सिर में दर्द का अहसास अवश्य हुआ होगा। जब आपको किसी को लेकर टेंशन होने लगती है तो यह भी सिरदर्द की वजह बन सकता है। लेकिन, जब आपको चुभन भरा दर्द महसूस होता है तो यह माइग्रेन का संकेत होता है। माइग्रेन का दर्द आमतौर पर कुछ घंटों तक रहता है और बार-बार हो सकता है। वहीं, कुछ लोगों को इस तरह का सिरदर्द कई दिनों तक भी महसूस हो सकता है। फिलहाल यह एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर होता है, जो ब्रेन में हाइपरसेंसिटिव एक्टिव उत्पन्न करता है, जिसकी वजह से ब्रेन में कई कैमिकल्स रीलिज होते हैं। इसकी वजह से व्यक्तिक को सिर घुमना, चक्कर आना, घबराहट महसूस होना, उल्टी और जी मिचलाना जैसे लक्षण महसूस होते हैं। हालांकि, डॉक्टर्स बताते हैं कि माइग्रेन कई प्रकार के होते हैं और हर व्यक्ति के में इसके लक्षण भी अलग-अलग दिखाई दे सकते हैं। ऐसा नहीं है कि एक जैसे ही लक्षण हर व्यक्ति को महसूस हों। इस लेख में नारायणा अस्पताल के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर गौरव जैन से जानते हैं कि माइग्रेन किस तरह से आपके नर्वस सिस्टम को प्रभावित करते हैं?

माइग्रेन का नर्वस सिस्टम पर क्या प्रभाव पड़ता है? - How Does Migraine Affect The Nervous System in Hindi

माइग्रेन की समस्या नर्वस सिस्टम को गहरा असर डालती है। यह समस्या सिरदर्द के साथ ही ब्रेन की कार्यप्रणाली को भी प्रभावित कर सकती है। इसमें व्यक्ति को रोजाना के काम करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, व्यक्ति ऑफिस व अन्य कामों को ठीक ढंग से नहीं कर पाता है। माइग्रेन का प्रभाव ब्रेन के न्यूरोट्रांसमीटर और ब्रेन के ब्लड सर्कुलेशन पर पड़ सकता है। जब व्यक्ति को तनाव, अनिद्रा, हार्मोनल परिवतर्न और डाइट संबंधी समस्या होती है, माइग्रेन को ट्रिगर कर सकती हैं। आगे जानते हैं कि कैसे माइग्रेन नर्वस सिस्टम को प्रभावित करता है।

न्यूरोट्रांसमीटर में बदलाव

ब्रेन की नसों द्वारा कई सिंग्नल्स भेजे जाते हैं। लेकिन, माइग्रेन कि स्थिति में व्यक्ति के ब्रेन में सेरोटोनिन और डोपामाइन हार्मोन, जिन्हें न्यूरोट्रांसमीटर के लेवल में बदलाव आ सकता है। सेरोटोनिन ब्लड वैसेल्स को नियंत्रित करता है, जब सरोटोनिन का लेवल कम होता है तो इससे ब्लड वैसेल्स चौड़ी हो सकती हैं, जिसकी वजह से सिरदर्द और अन्य लक्षण महसूस हो सकते हैं।

how-does-migraine-affect-the-nervous-system-in

ट्राइगेमिनल नर्व प्रभावित होना

ब्रेन में अन्य नर्व की तरह ही ट्राइगेमिनल नर्व (Trigeminal Nerve) भी होती है। यह फेस और ब्रेन की सेंसिटिविटी को नियंत्रित करने का काम करती है। माइग्रेन होने पर यह नर्व अधिक संवेनशील हो जाती है, जिसकी वजह से व्यक्ति को असहजता महसूस होती है।

ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित होना

माइग्रेन होने पर ब्रेन के ब्लड फ्लो (Blood Flow) में परिवर्तन देखने को मिलता है। इस स्थिति में ब्रेन की नसें पहले सिकुड़ती है और फिर अचानक फैलने लगती हैं। जिसकी वजह से व्यक्ति को सिर में दर्द महसूस हो सकता है।

देखने से जुड़ी समस्याएं होना

माइग्रेन होने पर कुछ लोगों को देखने से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। माइग्रेन की वजह से नर्वस सिस्टम में पर दबाव बढ़ता है, जिसकी वजह से व्यक्ति को चमकदार रोशनी, या टिमटिमाती रोशनी दिखाई देती है। ब्रेन के ऑक्सिपिटल लोब (Occipital Lobe) में असामान्य बदलाव के कारण इस तरह के लक्षण उत्पन्न होते हैं।

रीढ़ की हड्डी में दर्द महसूस होना

ब्रेन की ज्यादातर नसें स्पाइनल कॉर्ड से गुजरने वाली नसों से जुड़ी होती हैं। जब व्यक्ति को माइग्रेन होता है तो इससे स्पाइनल कॉर्ड की नसों संवेदनशील हो जाती है। इससे शरीर के अलग-अलग हिस्सों में दर्द और कमजोरी महसूस हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: माइग्रेन की समस्या को बढ़ा सकते हैं ये 5 जोखिम कारक, जानें कैसे करें बचाव

इसके अलाव, माइग्रेन की वजह से ऑटोनोमिक नर्वस सिस्टम पर भी दबाव पड़ सकता है। माइग्रेन केवल सिरदर्द नहीं, बल्कि यह नर्वस सिस्टम को प्रभावित करने वाली एक जटिल स्थिति है। यदि आपको बार-बार और कई दिनों तक सिर में दर्द रहता है तो ऐसे में आप तुरंत डॉक्टर से संर्पक करें। इस दौरान आप सिरदर्द की दवा खुद से ना लें, यह आपके लक्षणों को बढ़ा सकती है।

Read Next

फोकस और कंसंट्रेशन बढ़ाने में प्रोटीन कैसे मदद करता है? डॉक्टर से जानें

Disclaimer