Doctor Verified

Brain Bleeding क्या है? जिसके चलते सद्गुरु जग्गी वासुदेव को करानी पड़ी सर्जरी, जानें इसके लक्षण और कारण

Brain Bleeding in Hindi: आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु की हाल ही में ब्रेन ब्लीडिंग के चलते सर्जरी हुई है। जानें क्या है यह बीमारी- 
  • SHARE
  • FOLLOW
Brain Bleeding क्या है? जिसके चलते सद्गुरु जग्गी वासुदेव को करानी पड़ी सर्जरी, जानें इसके लक्षण और कारण


Brain Bleeding in Hindi: ईशा फाउंडेशन के संस्थापक और आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव की हाल ही में दिल्ली के अपोलो अस्पताल में ब्रेन सर्जरी की गई। सद्गुरु ब्रेन ब्लीडिंग से जूझ रहे थे, जिसकी वजह से उन्हें गंभीर सिरदर्द से गुजरना पड़ा। हालांकि, अब उनकी हालत स्थिर है और वे रिकवर कर रहे हैं। आपको बता दें कि ब्रेन ब्लीडिंग को ब्रेन हेमरेज के रूप में भी जाना जाता है। ब्रेन में ब्लीडिंग होने पर व्यक्ति को सिरदर्द, कमजोरी, थकान, चक्कर आना जैसे लक्षणों का अनुभव हो सकता है। ब्रेन ब्लीडिंग के बारे में अधिकतर लोग जागरूक नहीं है। आइए, मेडिकवर हॉस्पिटल, नवी मुंबई के सीनियर कंसल्टेंट न्यूरोलॉजिस्ट डॉ, जयेंद्र यादव से जानते हैं ब्रेन ब्लीडिंग के लक्षण और कारणों (Brain Bleeding Symptoms and Causes in Hindi) के बारे में-   

ब्रेन ब्लीडिंग क्या है?- What is Brain Bleeding in Hindi

ब्रेन ब्लीडिंग या ब्रेन हेमरेज एक ही है। इसे इंट्राक्रानियल ब्लीड (Intracranial Bleed) के रूप में भी जाना जाता है। आपको बता दें कि यह एक प्रकार का स्ट्रोक है, जो कई कारणों से हो सकता है। ब्रेन ब्लीडिंग तब होती है, जब सिर में रक्तस्त्राव होता है। इसकी वजह से मस्तिष्क और उसके आस-पास रक्त जमा हो जाता है। ब्रेन ब्लीडिंग हेड ट्रामा, हाई ब्लड प्रेशर, टूटी हुई रक्त वाहिकाएं, एन्यूरिज्म या कई अन्य स्थितियों के कारण हो सकती है। 

इसे भी पढ़ें- ब्रेन ब्लीडिंग के चलते सदगुरु जग्गी वासुदेव को करानी पड़ी इमरजेंसी सर्जरी, जानें क्यो पड़ती है इसकी जरूरत

brain bleeding

ब्रेन में ब्लीडिंग होने के लक्षण- Brain Bleeding Symptoms in Hindi 

ब्रेन ब्लीडिंग के लक्षण बीमारी की गंभीरता के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं। अगर सामान्य लक्षणों की बात करें, तो इसमें शामिल हैं-

  • तेज और गंभीर सिरदर्द
  • उल्टी और मतली
  • चक्कर आना
  • कमजोरी का अनुभव होना
  • भ्रम होना
  • हाथ या पांव में सुन्नता महसूस होना
  • सांस फूलना
  • आंखों की रोशनी कम होना आदि

वहीं, अगर गंभीर लक्षणों की बात करें, तो इसमें शामिल हैं-

  • व्यक्ति को दौरे पड़ना
  • एकाग्रता में कमी
  • पैरालिसिस या लकवा
  • संतुलन बनाने में परेशानी होना

इसे भी पढ़ें- ब्रेन हेमरेज कैसे होता है? डॉक्टर से जानें इसके लक्षण और बचाव

ब्रेन में ब्लीडिंग क्यों होती है?- Brain Bleeding Causes in Hindi

डॉ. जयेन्द्र यादव बताते हैं, 'ब्रेन में ब्लीडिंग होने के सबसे आम कारण, हाइपरटेंशन और मस्तिष्क की चोट हैं। जैसे अगर किसी को कार दुर्घटना या गिरने पर सिर पर गंभीर चोट लगी है, तो उसे ब्रेन यानी मस्तिष्क में ब्लीडिंग हो सकती है। दरअसल, मस्तिष्क में चोट लगने से रक्त वाहिकाएं क्षतिग्रस्त हो सकती हैं। या फिर रक्त वाहिकाएं फट सकती हैं। इससे रक्तस्त्राव हो सकता है।' 

आपको बता दें कि हाई ब्लड प्रेशर, ब्रेन ट्यूमर और ब्रेन एन्यूरिज्म जैसी बीमारियां भी ब्रेन ब्लीडिंग का कारण (Brain Bleeding Causes) हो सकती हैं। अधिक उम्र भी ब्रेन ब्लीडिंग का कारण बन सकता है। यानी अगर आपकी उम्र अधिक है, जो मस्तिष्क में खून जमने का जोखिम अधिक रहता है।

ब्रेन ब्लीडिंग का निदान होने पर इमरजेंसी इलाज बहुत जरूरी होता है। अगर इसका समय पर इलाज न किया जाए, तो जटिलताएं बढ़ जाती हैं। ब्रेन ब्लीडिंग मृत्यु का कारण भी बन सकता है। अगर आपको ब्रेन ब्लीडिंग के लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो आप सीटी स्कैन या एमआरआई करवाकर इसका निदान करवा सकते हैं। ब्रेन ब्लीडिंग होने पर सर्जरी का सहारा लिया जाता है।

Read Next

क्या वजन बढ़ने से थायराइड प्रभावित हो सकता है? जानें सच्चाई

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version