Brain Hemorrhage in Hindi: दिमाग हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है। दिमाग या ब्रेन से जुड़ी कोई भी समस्या होने पर शरीर का कामकाज प्रभावित होता है। बढ़ती उम्र के साथ दिमाग से जुड़ी परेशानियों का खतरा बढ़ने लगता है। खानपान में गड़बड़ी, खराब जीवनशैली, बहुत ज्यादा शराब का सेवन और स्मोकिंग आदि की वजह से दिमाग से जुड़ी परेशानियों का खतरा रहता है। ब्रेन हेमरेज (Brain Hemorrhage) भी दिमाग से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है। इस स्थिति में सही समय पर इलाज न मिलने मरीज की जान भी जा सकती है। ब्रेन हेमरेज को मेडिकल टर्म में इंट्राक्रैनियल हेमोरेज (Intracranial Hemorrhage) कहते हैं। आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं आखिर ब्रेन हेमरेज कैसे होता है और इसके लक्षण व बचाव क्या हैं?
ब्रेन हेमरेज कैसे होता है?- How Does Brain Hemorrhage Happen in Hindi
ब्रेन हेमरेज दिमाग से जुड़ी एक गंभीर और जानलेवा स्थिति है। इस स्थिति में दिमाग के भीतर मौजूद धमनियां फट जाती हैं, इसकी वजह से मस्तिष्क या ब्रेन के भीतर ब्लीडिंग होती है। आमतौर पर गंभीर चोट लगने या दुर्घटना होने पर ब्रेन हेमरेज ज्यादा होता है। बाबू ईश्वर शरण हॉस्पिटल के सीनियर फिजिशियन डॉ. समीर कहते हैं कि, "ब्रेन हेमरेज के लिए वैसे तो कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं, लेकिन इसके सबसे ज्यादा मामले एक्सीडेंट की वजह से होते हैं। ब्रेन हेमरेज तब होता है, जब दिमाग या ब्रेन को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिल पाता है। इस स्थिति को इंट्राक्रानियल हेमरेज या सेरेब्रल हेमरेज भी कहते हैं। जब दिमाग की नसों को 5 मिनट तक ऑक्सीजन नहीं मिल पाता है, तो इससे नसों को गंभीर नुकसान पहुंचता है।" इसके अलावा चोट लगने, दवाओं के रिएक्शन और ड्रग्स का सेवन करने की वजह से भी ब्रेन हेमरेज का खतरा रहता है।
इसे भी पढ़ें: आपके दिमाग को डैमेज कर सकती हैं लाइफस्टाइल से जुड़ी ये 5 गलतियां, अंजाने में न करें गलती
ब्रेन हेमरेज के लक्षण क्या हैं?- Brain Hemorrhage Symptoms in Hindi
ब्रेन हेमरेज होने पर आपका शरीर कई संकेत देता है। इन संकेतों को सही समय पर पहचानकर इलाज लेने से मरीज की जान बच सकती है। मस्तिष्क के अलग-अलग हिस्से में होने वाली ब्लीडिंग के हिसाब से इसके लक्षण भी अलग-अलग होते हैं। ब्रेन हेमरेज एक गंभीर और जानलेवा स्थिति है। इसके लक्षण दिखते ही मरीज को अस्पताल ले जाना चाहिए। ब्रेन हेमरेज होने पर शरीर में ये लक्षण दिखाई देते हैं-
- उल्टी और मतली
- शरीर में सुस्ती या सुन्न होना
- देखने की क्षमता कमजोर होना
- अचानक सिरदर्द और चक्कर आना
- बेहोशी और दौरे पड़ना
- बोलने और समझने में परेशानी
- हाथ और शरीर के अंगों में कंपन
ब्रेन हेमरेज से बचाव के टिप्स- Brain Hemorrhage Prevention in Hindi
ब्रेन हेमरेज चोट या इंजरी के अलावा कई कारणों से हो सकता है। इस स्थिति से बचने के लिए लाइफस्टाइल और डाइट का विशेष ध्यान रखना चाहिए। अगर आप ब्लड प्रेशर के मरीज हैं, तो इसे कंट्रोल में रखना चाहिए। शरीर में ब्लड प्रेशर बहुत ज्यादा बढ़ जाने पर भी ब्रेन हेमरेज का खतरा रहता है।
इसे भी पढ़ें: ब्रेन हेमरेज, किडनी और पैरालिसिस जैसे रोगों का कारण बनता है हाई ब्लड प्रेशर, जानें क्यों?
नियमित रूप से एक्सरसाइज करने और दिमाग के लिए फायदेमंद फूड्स का सेवन करना चाहिए। इसके अलावा शराब का सेवन सीमित मात्रा में ही करना चाहिए। नशीले ड्रग्स का सेवन करने वाले लोगों में भी ब्रेन हेमरेज का खतरा रहता है। ब्रेन हेमरेज के लक्षण महसूस होते ही डॉक्टर के पास जाना चाहिए, यह एक मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति है।
(Image Courtesy: Freepik.com)