ब्रेन ब्लीडिंग के चलते सदगुरु जग्गी वासुदेव को करानी पड़ी इमरजेंसी सर्जरी, जानें क्यो पड़ती है इसकी जरूरत

जाने माने अध्य़ात्मिक गुरु सदगुरू जग्गी वासुदेव को बीमार होने के चलते ब्रेन सर्जरी करानी पड़ी है। उनकी यह सर्जरी 17 मार्च को की गई है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
ब्रेन ब्लीडिंग के चलते सदगुरु जग्गी वासुदेव को करानी पड़ी इमरजेंसी सर्जरी, जानें क्यो पड़ती है इसकी जरूरत


जाने-माने अध्य़ात्मिक गुरु सदगुरु जग्गी वासुदेव को बीमार होने के चलते ब्रेन सर्जरी करानी पड़ी है। उनकी यह सर्जरी 17 मार्च को की गई है। सदगुरु के फैंस को इस खबर के बाद जैसे एक झटका सा लगा है। उनकी सर्जरी दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में की गई है। हालांकि, अब उनकी हालत पहले से स्थिर है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें पिछले 4 हफ्तों से सिरदर्द से गुजरना पड़ रहा था। चलिए विस्तार से जानते हैं इसके बारे में। 

तेज सिरदर्द से परेशान थे सदगुरु 

सदगुरु पिछले 4 हफ्तों से सिरदर्द से काफी परेशान थे। हाल ही में 8 मार्च को उन्होंने महाशिवरात्रि का कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसमें उन्होंने धूमधाम से डांस भी किया था। लेकिन 15 मार्च को सिरदर्द की शिकायत लेकर वे दिल्ली पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उन्हें सर्जरी कराने की सलाह दी। हाल ही में उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वे अस्पताल के बेड पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के माध्यम से उन्होंने फैंस को अपनी सर्जरी के बारे में बताया।

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Sadhguru (@sadhguru)

मस्तिष्क में थी सूजन 

तेज सिरदर्द होने के बाद सदगुरु को एमआरआई कराने की सलाह दी गई, जिसमें यह पता चला कि उनके मस्तिष्क में सूजन और ब्लीडिंग की समस्था थी। दरअसल, यह एक प्रकार की ब्रेन की समस्या है, जिसे आमतौर पर ब्रेन हैमरेज के नाम से भी जाना जाता है। यह समस्या आमतौर पर दिमाग को प्रभावित करती है। ऐसे में ब्रेन से ब्लीडिंग होती है। 

इसे भी पढ़ें - Brain Tumor Treatment: बिना चीरा लगाए इस तरह होता है ब्रेन ट्यूमर का इलाज, जानें इस तकनीक को व‍िस्‍तार से

क्यों पड़ती है इस सर्जरी की जरूरत? 

  • दरअसल, इस सर्जरी की जरूरत आमतौर पर मस्तिष्क में सूजन, चोट लगना या फिर किसी बीमारी के होने पर पड़ती है।  
  • रक्त वाहिकाओं में लीकेज आना या फिर ट्यूमर को निकालने के लिए भी कई बार ब्रेन की सर्जरी की जाती है। 
  • कुछ मामलों में एन्यूरिज्म या मिर्गी होने पर भी यह सर्जरी करानी पड़ सकती है। 
  • आमतौर पर ब्रेन हैमरेज होने पर ब्रेन की सर्जरी कराई जाती है, जिससे आप सामान्य जीवन जी सकें।

Read Next

15 साल के बच्चे को थी हार्ट की समस्या, डॉक्टरों ने आर्टिफिशियल हार्ट लगाने के बजाय रिपेयर किया हार्ट वॉल्व

Disclaimer