Ajay Devgn eye Injury in Hindi: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपनी फिटनेस और दमदार लुक को लेकर अक्सर चर्चा का विषय बने रहते हैं। अजय इन दिनों सिंघम की सीरीज ‘सिंघम अगेन’ के प्रमोशन को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं। एक्टर ने हाल ही में खुलासा किया है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें आंख में इंजरी हुई थी। फिल्म में एक्शन सीन शूट करते समय अजय के साथ यह हादसा हुआ था। जिसके बाद उन्होंने आंख की सर्जरी भी कराई थी। यही नहीं एक्टर के मुताबिक इसके चलते उन्हें 2-3 महीनों तक देखने में भी कठिनाई हुई थी।
कैसे लगी थी आंख में चोट?
अजय और रोहित शेट्टी अपनी फिल्म सिंघम अगेन के प्रमोशन को लेकर बिग बॉस के घर पहुंचे। जहां, अजय ने सलमान को फिल्म के दौरान हुए हादसे के बारे में बताया। सलमान ने शो के दौरान कहा कि 'अजय ने मुझे एक शॉट दिखाया। जिसमें उनसे गलती हो गई और कोई छड़ी लेकर उन्हें पीटने आया और टाइमिंग बिगड़ हो गई थी। जिसके बाद वह छड़ी सीधे उसकी आंख में लग गई थी। हालांकि, अब अजय इस इंजरी से पूरी तरह रिकवर हो चुके हैं और उन्हें देखने में भी कोई कठिनाई नहीं हो रही है।
आंख में इंजरी होने पर क्या करना चाहिए?
- अगर आप आंख में इंजरी होने के तुरंत बाद डॉक्टर के पास नहीं जा पा रहे हैं तो ऐसे में कुछ स्टेप्स फॉलो करने चाहिए।
- ऐसे में आपको किसी कपड़े में बर्फ के टुकड़े लपेटकर उसे चोट वाले हिस्से पर लगाना चाहिए। इससे दर्द और सूजन से राहत मिलती है।
- ऐसी स्थिति में आपको एक साफ कपड़ा लेना है और आंख पर पट्टी के रूप में लपेटना है।
- ऐसी स्थिति में किसी और को अपनी आंख पर हाथ न लगाने दें। इससे संक्रमण फैल सकता है।
- इन सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपको बिना देरी किए चिकित्सक से मिलना चाहिए।
इसे भी पढे़ं: आपकी भी होने वाली है मोतियाबिंद सर्जरी? OT में जाने से पहले इन 4 बातों का रखें ध्यान
आंखों की सुरक्षा कैसे करें?
आंखों की सुरक्षा करने के लिए आपको आंखों को ढककर रखना चाहिए। अगर आप घर से बाहर निकल रहे हैं या धूल-मिट्टी के संपर्क में आ रहे हैं तो ऐसे में आंखों पर चश्मा पहनकर रखें।