Doctor Verified

इस बीमारी से ठीक होने के लिए परेश रावल सुबह उठकर पीते थे अपना यूरिन, क्या वाकई ऐसा करना सही है?

Paresh rawal drinks urine for knee injury: एक वीडियो इंटरव्यू के दौरान परेश रावल ने कहा कि घुटने की चोट से उबरने के लिए वीरू देवगन ने उन्हें यूरिन पीने की सलाह दी थी।
  • SHARE
  • FOLLOW
इस बीमारी से ठीक होने के लिए परेश रावल सुबह उठकर पीते थे अपना यूरिन, क्या वाकई ऐसा करना सही है?


Paresh rawal drinks urine for knee injury: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर परेश रावल ने हालही में अपने लाइफ से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है। एक वीडियो इंटरव्यू के दौरान परेश रावल ने कहा कि फिल्म घातक शूटिंग के दौरान उन्हें घुटनों में चोट लग गई थी। यह चोट इतनी गंभीर थी कि इससे उबरने के लिए उन्होंने अपना ही यूरिन (पेशाब) पिया। परेश रावल ने कहा, फिल्म घातक की शूटिंग के दौरान राकेश पांडे के साथ एक सीन की शूटिंग चल रही। इस दौरान मेरे पैरों में चोट लग गई। जल्दबाजी में फिल्म के सेट से उठाकर मुझको टीनू आनंद और डैनी डेन्जोंगपा मुंबई के नानावटी अस्पताल ले गए। घुटने चोट के बाद मुझे लगा कि मेरा करियर खत्म हो चुका है।

परेश रावल (Paresh rawal drinks urine for knee injury) ने आगे कहा, 'जब मैं नानावटी अस्पताल में था, तब वीरू देवगन मुझसे मिलने आए थे। जब उन्हें पता चला कि मैं वहां हूं, तो वह मेरे पास आए और पूछा कि मुझे क्या हुआ है? मैंने उन्हें अपने घुटने की चोट के बारे में बताया।' इसके बाद वीरू देवगन ने मुझे सुबह उठकर सबसे पहले अपना पेशाब पीने का कहा। उन्होंने मुझे शराब, मटन या तंबाकू से भी दूरी बनाने की सलाह दी।

इसे भी पढ़ेंः महिलाओं के शरीर में कोर्टिसोल हार्मोन बढ़ने पर दिखाई देते हैं ये 7 संकेत, भूलकर भी न करें नजरअंदाज

वीरू देवगन की सलाह परेश रावल ने किया यूरिन का सेवन

वीरू देवगन की सलाह पर परेश रावल ने यूरिन पीने की शुरुआत की। वीडियो इंटरव्यू के दौरान परेश रावल ने आगे कहा, मैं यूरिन को बीयर की तरह घूंट-घूंट करके पीता था क्योंकि अगर मुझे इसे पीना ही है तो मैं इसे सही तरीके से पीऊंगा। मैंने 15 दिनों तक ऐसा किया और जब एक्स-रे रिपोर्ट आई तो डॉक्टर हैरान रह गए।'

इसे भी पढ़ेंः बच्चों की पाचन समस्याओं से राहत दिलाएगा सौंफ और गुड़ का काढ़ा, जानें रेसिपी और फायदे

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Paresh Rawal (@pareshrawalofficial)

यूरिन पीना क्या सेहत के लिए अच्छा होता है?

डॉ. प्रतीक हेगड़े, आर्थोपेडिक, स्पोर्ट्स मेडिसिन और जॉइंट रिप्लेसमेंट विशेषज्ञ के अनुसार, यूरिन मुख्य रूप से शरीर से अपशिष्ट पदार्थों और अतिरिक्त पानी को बाहर निकालने का एक प्राकृतिक तरीका है। इसमें 95% पानी और 5% अन्य पदार्थ (जैसे यूरिया, क्रिएटिनिन, इलेक्ट्रोलाइट्स और टॉक्सिन्स) होते हैं। यूरिन को निकालने से शरीर हानिकारक तत्वों से मुक्त हो जाता है। कोई भी वैज्ञानिक स्टडी या डॉक्टर किसी भी प्रकार की बीमारी में यूरिन पीने की सलाह नहीं देते हैं। डॉ. प्रतीक हेगड़े का कहना है कि इस धारणा का समर्थन करने वाला कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है कि अपना यूरिन पीने से घुटने की रिकवरी में सहायता मिलती है।

मूत्र चिकित्सा के बारे में दावे काफी हद तक काल्पनिक हैं और बायोमेडिकल शोध द्वारा समर्थित नहीं हैं। इसके अलावा, एक बार जब यूरिन शरीर से बाहर निकल जाता है, तो यह हानिकारक बैक्टीरिया की तरह काम करता है। अगर कोई व्यक्ति स्वयं के यूरिन का सेवन करता है, तो इससे किडनी और यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI) का खतरा बढ़ सकता है। यूरिन पीने से डिहाइड्रेशन की स्थिति में मूत्र अधिक सांद्र (concentrated) हो जाता है, जिससे कई प्रकार की गंभीर बीमारियों का खतरा रहता है। विशेष रूप से यदि व्यक्ति पहले से बीमार है या प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर है, तो यूरिन पीना स्थिति को और बिगाड़ सकता है।

इसे भी पढ़ेंः रुके हुए पीरियड्स को जल्द लाने में मदद करेगा ये हर्बल काढ़ा, न्यूट्रिश्निस्ट से जानें रेसिपी

क्या आपको पीरियड्स के दौरान यूरिन टेस्ट करवाना चाहिए? | OnlyMyHealth

क्या घुटने की रिकवरी में यूरिन पीना सही है

डॉ. प्रतीक हेगड़े का कहना है कि कोई भी ऑर्थोपैडिक डॉक्टर घुटने में लगी चोट से रिकवरी में यूरिन पीने की सलाह नहीं देते हैं। घुटने में लगी चोट से राहत पाने के लिएक्वाड्रिसेप्स, हैमस्ट्रिंग और आसपास की मांसपेशियों को मजबूत करने के लिए एक्सरसाइज करने के लिए कहा जाता है। वहीं, घुटने में चोट लगने पर दर्द और सूजन को नॉन-स्टेरॉयडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग्स (NSAIDs) के जरिए ठीक किया जाता है। डॉक्टर का कहना है कि घुटने या किसी भी अन्य प्रकार की बीमारी में यूरिन पीने या कोई भी अन्य घरेलू या सुनी-सुनाई चीज का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है।

Paresh-rawal-drinks-urine-for-knee-injury-inside

इसे भी पढ़ेंः शरीर के दोषों के कारण हो सकती है पाचन की परेशानियां, आयुर्वेदाचार्य से जानें बचाव का तरीका

निष्कर्ष

यूरिन पीने की प्रथा कुछ पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों में स्थान रखती थी, लेकिन घुटनों में लगी चोट से रिकवरी के लिए यह बिल्कुल सही नहीं है। डॉक्टर के साथ बातचीत के आधार पर हम ये कह सकते हैं कि यूरिन पीने से स्वास्थ्य को फायदे की बजाय नुकसान हो सकता है।

FAQ

  • यूरिन पीना स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद या नुकसानदायक

    यूरिन में बैक्टीरिया मौजूद हो सकते हैं, खासकर अगर मूत्र संक्रमण (UTI) हो या यदि मूत्र को लंबे समय तक संग्रहित किया गया हो। इससे पेट या शरीर में संक्रमण फैल सकता है। डॉक्टर के अनुसार, यूरिन पानी स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक होता है।
  • पेशाब के तुरंत बाद पानी पीने से क्या होता है?

    पेशाब के दौरान शरीर थोड़ा-बहुत पानी खोता है। पेशाब के तुरंत बाद पानी पीने से शरीर में खोया हुआ पानी लौट आता है।
  • क्या यूरिन पीने से चोट जल्दी ठीक होती है?

    चोट जल्दी भरने के लिए पीना एक गलत उपाय है। किसी भी रिसर्च में यह बात सामने नहीं आई है कि यूरिन पीने से चोट जल्दी सही हो जाती है।

 

 

 

Read Next

28 अप्रैल 2025: पढ़ें आज का स्वास्थ्य राशिफल, जानें सेहत के लिहाज से कैसा रहेगा आज का दिन

Disclaimer