Doctor Verified

Japanese Fever: जापानी बुखार क्यों होता है? जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय

जापानी बुखार, मच्छरों के काटने से होता है। जानें, इस फीवर के लक्षण, कारण और बचने के उपाय-
  • SHARE
  • FOLLOW
Japanese Fever: जापानी बुखार क्यों होता है? जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय


Japanese Fever in India: मच्छरों के काटने से डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी गंभीर बीमारियां होती हैं। इसके अलावा, मच्छर जापानी बुखार का कारण भी बनते हैं। आजकल, जापानी बुखार के मामले बढ़ते हुए देखने को मिल रहे हैं। यह एक जानलेवा बीमारी है, जो फ्लेविवायरस से संक्रमित मच्छरों के काटने से फैलती है। जापानी बुखार को जापानी इंसेफेलाइटिस (Japanese Encephalitis) के रूप में भी जाना जाता है। जापानी बुखार होने पर व्यक्ति को तेज बुखार और सिरदर्द का अनुभव हो सकता है। कुछ मामलों में लोग कोमा में चले जाते हैं। आइए, फैमिली फिजिशियन ऑफ इंडिया के जनरल फिजिशियन और अध्यक्ष डॉ. रमन कुमार से जानते हैं जापानी बुखार के लक्षण, कारण और बचाव के उपाय-

जापानी बुखार के लक्षण- Japanese Fever Symptoms in Hindi

जापानी बुखार होने पर इन लक्षणों का अनुभव हो सकता है-

  • तेज बुखार
  • सिरदर्द होना
  • घबराहट होना
  • गर्दन में अकड़न होना
  • गर्दन में दर्द
  • कंपकंपी लना
  • ठंड लगना
  • उल्टी
  • कमजोरी और थकान

सीडीसी के अनुसार, जापानी बुखार से संक्रमित व्यक्ति को मस्तिष्क में सूजन हो सकती है। इतना ही नहीं, जापानी बुखार होने पर व्यक्ति कोमा में भी जो सकता है। आपको बता दें कि जापानी बुखार 4 में से 1 व्यक्ति के लिए जानलेवा हो सकता है। जापानी बुखार के लक्षण मच्छरों के काटने के 5 से 15 दिनों बाद नजर आते हैं। 

जापानी बुखार के कारण- Japanese Fever Causes in Hindi

जापानी बुखार को मेडिकल टर्म में जापानी इंसेफेलाइटिस के रूप में जाना जाता है। सीडीसी के अनुसार, यह एक जानलेवा बीमारी होती है। जापानी फीवर मच्छरों के काटने से होता है। आपको बता दें कि जब फ्लेविवायरस से संक्रमित मच्छर, किसी व्यक्ति को काटता है, तो उस व्यक्ति को जापानी बुखार के लक्षणों का अनुभव हो सकता है। हालांकि, जापानी बुखार संक्रामक नहीं होता है। यानी यह बुखार एक से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलता है। 

इसे भी पढ़ें- Fever In Evening: शाम होते ही महसूस होने लगता है हल्‍का बुखार? डॉक्‍टर से जानें इसका कारण और इलाज

japanese fever

जापानी बुखार से बचने के उपाय- Japanese Fever Prevention Tips in Hindi

  • जापानी बुखार से बचने के लिए घर के आसपास साफ-सफाई जरूर रखें।
  • अगर बारिश हो रही है, तो शरीर को कपड़ों से पूरा कवर करके रखें। 
  • सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल जरूर करें। 
  • जापानी बुखार से बचने के लिए वैक्सीन जरूर लगानी चाहिए।

जापानी बुखार से बचाव के लिए सबसे अच्छा तरीका खुद को मच्छरों से काटने से बचाना है। क्योंकि यह बुखार मच्छरों के काटने से ही होता है। 

Read Next

भारत में बढ़ रहा है मच्छरों से जुड़ी बीमारियों का प्रकोप, जानें इसके कारण और रिकवरी के तरीके

Disclaimer