Doctor Verified

आपको कैसे पता चलेगा कि UTI आपकी किडनी तक फैल गया है? डॉक्टर से जानें

अक्सर लोग यूटीआई की समस्या से परेशान रहते हैं, लेकिन इसके लंबे समय तक रहने के कारण किडनी भी प्रभावित हो सकती है। ऐसे में आइए लेख में जानें कि कैसे पता चलेगा कि यूटीआई किडनी तक फैल गया है?
  • SHARE
  • FOLLOW
आपको कैसे पता चलेगा कि UTI आपकी किडनी तक फैल गया है? डॉक्टर से जानें


How Do You Know If UTI Has Spread To Your Kidneys In Hindi: खानपान या कई अन्य कारणों से आज के समय में ज्यादातर लोग यूटीआई यानी यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन की समस्या से परेशान रहते हैं। मूत्र मार्ग संक्रमण (यूटीआई) एक आम समस्या है। इसके कारण लोगों को प्राइवेट पार्ट में खुजली होने, बेचैनी होने, पेट के निचले हिस्से में दर्द होने, बार-बार यूरिन आने, पेशाब करने के दौरान जलन होने, दर्द होने, बुखार होने, यूरिन में बदबू आने या खून आने की समस्या हो सकती है। इसके कारण किडनी का स्वास्थ्य भी प्रभावित होता है और कई बार ये संक्रमण किडनी तक भी पंहुच सकता है, लेकिन ये पता कैसे चलेगा कि मूत्र मार्ग का संक्रमण (यूटीआई) किडनी में पंहुत चुका है? ऐसे में आइए बेंगलुरु के एस्टर सीएमआई अस्पताल के यूरोलॉजी और रीनल ट्रांसप्लांट - कंसल्टेंट डॉ. शशांक एम एस (Dr. Shashank M S, Consultant - Urology and Renal transplant, Aster CMI Hospital, Bangalore) से जानें कि आपको कैसे पता चलेगा कि UTI आपकी किडनी तक फैल गया है?

आपको कैसे पता चलेगा कि यूटीआई किडनी तक फैल चुका है? - How do you know if a UTI has spread to the kidneys?

मूत्र मार्ग संक्रमण (यूटीआई) आमतौर पर मूत्राशय में शुरू होता है, लेकिन कभी-कभी यह गुर्दे तक फैल सकता है, जिससे पाइलोनफ्राइटिस नामक एक अधिक गंभीर संक्रमण हो सकता है। यूटीआई के गुर्दे तक पहुँचने का एक पहला संकेत पीठ के निचले हिस्से या बगल में दर्द है, जो अक्सर पसलियों के ठीक नीचे होता है। यह दर्द सामान्य पीठ दर्द से अलग होता है क्योंकि यह तेज़ होता है, लहरों के रूप में आता है, और गहरा महसूस हो सकता है। आपको बुखार और ठंड भी लग सकती है, जो आपके शरीर का एक अधिक गंभीर संक्रमण से लड़ने का तरीका है। मतली और उल्टी हो सकती है क्योंकि संक्रमण आपके पूरे शरीर को प्रभावित करता है, न कि केवल आपके मूत्र तंत्र को।

how do you know if uti has spread to kidneys in hindi 1

कुछ लोगों को बहुत थकान या कमजोरी महसूस हो सकती है, भले ही उन्हें साधारण मूत्राशय संक्रमण के साथ ये लक्षण न हों। दर्दनाक पेशाब और बार-बार पेशाब करने की इच्छा, जो सामान्य यूटीआई में आम है, अभी भी हो सकती है, लेकिन लक्षणों की तीव्रता अक्सर अधिक होती है। पेशाब धुंधला, गहरा दिखाई दे सकता है, या उसमें खून भी आ सकता है। कभी-कभी पेशाब करते समय जलन सामान्य से अधिक गंभीर महसूस हो सकती है। यदि आपमें इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत चिकित्सा सहायता लेना ज़रूरी है क्योंकि अगर किडनी के संक्रमण का इलाज न किया जाए, तो यह गंभीर जटिलताएँ पैदा कर सकता है।

डॉक्टर मूत्र परीक्षण, रक्त परीक्षण या अल्ट्रासाउंड जैसी इमेजिंग के ज़रिए किडनी के संक्रमण की पुष्टि कर सकते हैं। संक्रमण को बिगड़ने या रक्तप्रवाह में और फैलने से रोकने के लिए एंटीबायोटिक दवाओं से शुरुआती उपचार ज़रूरी है। खूब पानी पीना और कैफीन या अल्कोहल जैसी उत्तेजक चीज़ों से परहेज़ करना आपके स्वास्थ्य लाभ में सहायक हो सकता है, लेकिन चिकित्सा उपचार ज़रूरी है। लक्षणों को नज़रअंदाज़ करने या इलाज में देरी करने से किडनी को स्थायी नुकसान हो सकता है या यहाँ तक कि जानलेवा संक्रमण भी हो सकता है। इसलिए, इन चेतावनी संकेतों को जल्दी पहचानना और तुरंत चिकित्सा सहायता लेना आपके किडनी की सुरक्षा का सबसे सुरक्षित तरीका है।

All Images Credit- Freepik

FAQ

  • यूटीआई के लक्षण क्या हैं?

    यूटीआई की समस्या होने पर व्यक्ति को यूरिन पास करते समय जलन होने, बार-बार यूरिन आने, पेट के निचले हिस्से में दर्द होने, बेचैनी होने, उल्टी, मतली होने, यूरिन में बदबू आने या खून आने की समस्या हो सकती है। ऐसे में यूटीआई के इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें।
  • किडनी इंफेक्शन के लक्षण क्या हैं?

    किडनी में इंफेक्शन की समस्या होने पर व्यक्ति को ठंड लगने, पीठ के निचले हिस्से में दर्द होने, बुखार होने, बार-बार यूरिन आने, यूरिन में जलन होने, दर्द होने, उल्टी होने, मतली होने, यूरिन में खून आने और यूरिन में बदबू आने की समस्या होती है। ऐसे में किडनी इंफेक्शन के संकेत दिखने पर इनको नजरअंदाज करें।
  • क्या खाने से किडनी मजबूत होती है?

    किडनी को मजबूती देने के लिए प्याज, लहसुन, हरी पत्तेदार सब्जियों, बैरीज, आड़ू, आलूबुखारा, अनानास जैसे फल, ऑलिव ऑयल, स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी और मछली जैसे फूड्स को डाइट में शामिल किया जा सकता है। इनका सेवन करने से किडनी को हेल्दी रखने के साथ-साथ शरीर को हेल्दी रखने में मदद मिलती है। 

 

 

 

Read Next

डायलिसिस के मरीज का ब्लड प्रेशर कम हो तो क्या करें? डॉक्टर से जानें

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Oct 10, 2025 20:16 IST

    Published By : Priyanka Sharma

TAGS