Doctor Verified

क‍िडनी इंफेक्‍शन के कारण शरीर में हो सकती हैं ये 5 समस्‍याएं, लक्षणों को न करें नजरअंदाज

किडनी इंफेक्शन से यूटीआई, पेट दर्द, थकान, भूख में कमी, बुखार जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इंफेक्‍शन का तुरंत इलाज जरूरी है ताकि गंभीरता न बढ़े।
  • SHARE
  • FOLLOW
क‍िडनी इंफेक्‍शन के कारण शरीर में हो सकती हैं ये 5 समस्‍याएं, लक्षणों को न करें नजरअंदाज


Effects of Kidney Infection on Body: किडनी इंफेक्शन एक प्रकार का बैक्टीरियल इंफेक्‍शन है जो किडनी को प्रभावित करता है। यह आमतौर पर यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (UTI) से शुरू होता है, जो यूरिन ब्लैडर से होकर किडनी तक फैल जाता है। इसके कारण शरीर में कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं, जिनमें पेट दर्द, थकान, भूख में कमी और कमजोरी शामिल हैं। किडनी का मुख्‍य काम शरीर से विषाक्त पदार्थों और अतिरिक्त पानी को बाहर निकालना होता है, लेकिन इंफेक्‍शन के कारण यह ठीक से काम नहीं कर पाती हैं, जिससे शरीर में विषैले तत्व बढ़ सकते हैं और सामान्य स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाल सकते हैं। किडनी इंफेक्शन समय पर इलाज न होने पर गंभीर रूप भी ले सकता है, जो अन्य अंगों को भी प्रभावित कर सकता है। इसलिए इस संक्रमण के लक्षणों को पहचानना और सही इलाज कराना जरूरी है ताकि अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से बचा जा सके। इस लेख में जानेंगे क‍िडनी इंफेक्‍शन के कारण शरीर में होने वाली समस्‍याओं के बारे में। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ में डॉ राम मनोहर लोहिया इंस्‍ट‍िट्यूट ऑफ मेड‍िकल साइंसेज के असिस्टेंट प्रोफेसर और यूरोलॉज‍िस्‍ट डॉ संजीत कुमार सिंह से बात की।

1. किडनी इंफेक्शन से यूटीआई हो सकता है- Kidney Infection Cause UTI

urinary-tract-infection

किडनी इंफेक्शन का सबसे आम कारण यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन होता है, जो अगर समय पर यह ठीक नहीं हुआ, तो किडनी तक पहुंच सकता है। यूटीआई होने पर बार-बार पेशाब जाने की तीव्र इच्‍छा, पेशाब में जलन और पीठ या पेट के निचले हिस्से में दर्द हो सकता है। यह इंफेक्‍शन किडनी की कार्यप्रणाली को प्रभावित कर सकता है, जिससे विषैले तत्व शरीर में बढ़ जाते हैं और शरीर की सामान्य कार्यप्रणाली पर असर डालते हैं।

इसे भी पढ़ें- बीमारी और डाइट: किडनी से जुड़ी कोई भी बीमारी है, तो अपनाएं 7 दिनों का ये किडनी फ्रैंडली डाइट प्लान

2. किडनी इंफेक्शन से पेट में दर्द हो सकता है- Kidney Infection Cause Stomach Pain

किडनी इंफेक्शन के दौरान पेट के ऊपरी हिस्से और पीठ के निचले हिस्से में दर्द महसूस हो सकता है। यह दर्द इंफेक्‍शन की गंभीरता को दर्शाता है और ज्‍यादातर समय यह दर्द तेज होता है। पेट और पीठ में दर्द से शारीरिक गतिविधियों में मुश्‍क‍िल आती है। यह दर्द अक्सर इंफेक्‍शन की जगह पर सूजन और किडनी पर बढ़े दबाव के कारण होता है।

3. किडनी इंफेक्शन से थकान हो सकती है- Kidney Infection Cause Fatigue

किडनी इंफेक्शन के दौरान शरीर का इम्‍यून‍ स‍िस्‍टम एक्‍ट‍िव हो जाता है, जिससे थकान और कमजोरी का एहसास हो सकता है। शरीर इंफेक्‍शन से लड़ने के लिए एनर्जी का इस्‍तेमाल करता है, जिससे थकान महसूस होती है। यह स्थिति उस समय और गंभीर हो सकती है जब शरीर में विषैले तत्व बढ़ जाते हैं और किडनी इन्हें फिल्टर करने में असमर्थ हो जाती है।

4. किडनी इंफेक्शन से भूख में कमी हो सकती है- Kidney Infection Cause Loss of Appetite

किडनी इंफेक्शन के कारण भूख में कमी हो सकती है, क्योंकि इंफेक्‍शन से डाइजेस्‍ट‍िव स‍िस्‍टम पर भी असर पड़ता है। भूख कम लगने से शरीर को जरूरी पोषक तत्व नहीं मिल पाते, जो इंफेक्शन के खिलाफ इम्‍यून‍िटी को कमजोर कर सकता है। इसके अलावा, भूख में कमी के कारण वजन घटने और कमजोरी महसूस होने की भी संभावना बढ़ जाती है।

5. किडनी इंफेक्शन होने पर बुखार आ सकता है- Kidney Infection Cause Fever

किडनी इंफेक्शन के कारण बुखार और कंपकंपी भी महसूस हो सकती है। बुखार शरीर के इम्‍यून स‍िस्‍टम की प्रतिक्रिया का संकेत है, जो इंफेक्‍शन से लड़ने के लिए तापमान बढ़ाता है। बुखार और कंपकंपी से शरीर में थकावट और डि‍हाइड्रेशन की समस्या बढ़ सकती है।
उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

गर्दन में दर्द का कारण बन सकता है ठंडा मौसम, डॉक्‍टर से समझें दोनों का संबंध और इलाज

Disclaimer