-1759842985293.webp)
Is Back Pain Symptom Of UTI In Hindi: आज के समय में बहुत से लोग यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन यानी यूटीआई (Urinary tract infections (UTIs)) की समस्या से परेशान रहते हैं। इस समस्या में अक्सर लोगों को यूरिन पास करते समय जलन होने, बार-बार पेशाब आने की इच्छा होने, बेचैनी होने, पेट के निचले हिस्से में दर्द होने, बुखार आने और यूरिन में बदबू आने जैसी स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इस दौरान कई बार लोगों को पीठ के निचले हिस्से में दर्द होने की समस्या भी हो सकती है। लेकिन क्या पीठ का दर्द यूटीआई के लक्षणों में से एक है? ऐसे में आइए मेट्रो हॉस्पिटल, नोएडा के इंटरनल मेडिसिन विभाग के कंसल्टेंट डॉ. अक्षय (Dr. Akshay Chugh, Consultant - Internal Medicine, Metro Hospital, Noida) से जानें क्या पीठ का दर्द यूटीआई यानी यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन का एक लक्षण है?
क्या पीठ का दर्द यूटीआई का एक लक्षण है? - Is Back Pain A Symptom Of A UTI?
डॉ. अक्षय के अनुसार, पीठ का दर्द यूटीआई के लक्षणों में से एक है। इसके कारण अक्सर लोगों को पीठ के निचले या ऊपरी हिस्से में दर्द होने जैसी परेशानी होती है। इसके कारण लोगों को पेट के निचले हिस्से में दर्द होने, पेल्विक दबाव होने, हल्का बुखार आने, बार-बार पेशाब आने और यूरिन आने के दौरान जलन होने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसके कारण स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी होती हैं।
नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अध्ययन के अनुसार, कमर दर्द और मूत्र असंयम (urinary incontinence) को एक-दूसरे से जोड़ा गया है, और एक स्थिति की उपस्थिति दूसरी स्थिति के विकास को बढ़ावा देती प्रतीत होती है।
इसे भी पढ़ें: क्या बार-बार यूटीआई होने से यूरिन ब्लैडर कमजोर हो सकता है? जानते हैं डॉक्टर से
यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन में पीठ दर्द की समस्या - Back Pain Associated With Urinary Tract Infection In Hindi
डॉ. अक्षय बताते हैं कि पीठ दर्द यूटीआई का आम लक्षण नहीं है। यह समस्या तब होती है जब इंफेक्शन किडनी तक पहुंच जाता है। ऐसे में यूटीआई के दौरान व्यक्ति को पीठ के गंभीर दर्द को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। इसके कारण कई बार लोगों को मतली, उल्टी, दर्द के कारण बुखार आने, ठंड लगने, थकान होने, यूरिन में खून आने, यूरिन पास करने के दौरान जलन होने और बार-बार यूरिन आने की इच्छा होने की समस्या हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: क्या UTI में बहुत सारा पानी पीने से यीस्ट इन्फेक्शन कम हो सकता है? डॉक्टर से जानें
यूटीआई के कारण कमर दर्द से बचने के उपाय - Ways To Avoid Back Pain Due To UTI In Hindi
डॉ. अक्षय के अनुसार, यूटीआई के कारण पीठ दर्द से राहत के लिए हेल्दी लाइफस्टाइल को फॉलो करना जरूरी है। इसके साथ-साथ कुछ हेल्दी उपायों को अपनाया जा सकता है।
पर्याप्त पानी पिएं
यूटीआई की समस्या से राहत के लिए पर्याप्त पानी पिएं। ऐसा करने से यूरिन के जरिए शरीर से बैक्टीरिया को बाहर निकालने और इनके कारण होने वाली परेशानियों को कम करने में मदद मिलती है। लेकिन ध्यान रहे, किडनी फेलियर और हार्ट से जुड़ी समस्याओं में व्यक्ति को ऐसा करने से बचना चाहिए। मेडिकल कंडीशन में ऐसा डॉक्टर की सलाह के साथ ही करें।
गर्म सिकाई करें
यूटीआई की समस्या के कारण पीठ दर्द की समस्या से राहत के लिए प्रभावित जगह की गर्म सिकाई करें। इससे दर्द से राहत देने और मांसपेशियों को रिलैक्स कर आराम देने में मदद मिलती है।
साफ-सफाई का खास ध्यान रखें
यूटीआई की समस्या से बचने और पीठ दर्द से राहत के लिए साफ-सफाई का खास ध्यान रखें। इससे इंफेक्शन के खतरे को कम करने के साथ-साथ खुजली और जलन होने जैसी समस्याओं से राहत मिलती है।
डॉक्टर से सलाह लें
यूटीआई के गंभीर होने पर लोगों को पीठ में दर्द होने की समस्या होती है। ऐसे में इन समस्याओं से राहत के लिए डॉक्टर की सलाह के साथ एंटी-बायोटिक्स का सहारा लें। इसके अलावा, पेन किलर का ज्यादा सेवन करने से बचें।
निष्कर्ष
यूटीआई की समस्या में व्यक्ति को पीठ दर्द की समस्या हो सकती है। इसके अलावा, भी लोगों को यूटीआई के कारण कई समस्या होती हैं। लेकिन ध्यान रहे, यूटीआई के कारण पीठ दर्द एक गंभीर लक्षण है। इस समस्या से राहत के लिए पर्याप्त पानी पिएं, गर्म सिकाई करें, साफ-सफाई का ध्यान रखें और डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
All Images Credit- Freepik
FAQ
यूटीआई के 3 मुख्य लक्षण क्या हैं?
यूटीआई की समस्या होने पर व्यक्ति को बार-बार यूरिन आने, यूरिन पास करने के दौरान जलन होने, यूरिन में बदबू आने, पेट या पीठ के निचले हिस्से में दर्द होने, बुखार होने और कंपकंपी चढ़ने जैसे लक्षण दिख सकते हैं।यूटीआई को ठीक करने का सबसे तेज़ तरीका क्या है?
यूटीआई की समस्या से राहत के लिए डॉक्टर की सलाह अनुसार, एंटी-बायोटिक दवाइयां लें, हीटिंग पैड का इस्तेमाल करें, खूब पानी पिएं, क्रैनबेरी जूस पिएं और हेल्दी फूड्स खाएं।यूटीआई में क्या नहीं खाना चाहिए?
यूटीआई की समस्या से पीड़ित व्यक्ति को जरूरत से ज्यादा चीनी, कैफीन, अल्कोहल, तले-भूने और मसालेदार फूड्स का सेवन करने से बचना चाहिए। इससे स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियां बढ़ सकती हैं।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Oct 07, 2025 18:50 IST
Modified By : Priyanka SharmaOct 07, 2025 18:50 IST
Published By : Priyanka Sharma