
यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI Infection) किसी को भी हो सकता है। इसकी कई वजह है जैसे कि शरीर में पानी की कमी, ब्लैडर का पीएच बिगड़ना, पीरियड्स में सफाई की कमी या फिर आंतों में बैक्टीरिया का बढ़ना। लेकिन, यूटीआई तब गंभीर हो जाती है जब आपको यह यीस्ट इंफेक्शन की वजह से हो। दरअसल, यीस्ट इन्फेक्शन कैंडिडा नामक फंगस के कारण होता है जो बढ़ता जाए तो यूटीआई इंफेक्शन की वजह बन जाता है। ऐसे में अक्सर डॉक्टर के पास जाने पर वे शरीर में तरल पदार्थों का बढ़ाने का सुझाव देते हैं। जैसे कि ज्यादा से ज्यादा पानी पीना लेकिन, यह उपाय कहां तक सही है? यह यूटीआई के लक्षणों को कम करने में कितना मददगार है और क्या यह यीस्ट इन्फेक्शन को भी कम कर सकता है? इस बारे में विस्तार से जानने के लिए हमने डॉ. कमल चेलानी, कंसल्टेंट-यूरोलॉजिस्ट और एंड्रोलॉजिस्ट अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल, जयपुर से बात की। पर सबसे पहले समझ लेते हैं यूटीआई और यीस्ट इन्फेक्शन में फर्क क्या है?
यूटीआई और यीस्ट इन्फेक्शन में अंतर क्या है-Difference between UTI and Yeast Infection
यूटीआई और यीस्ट इन्फेक्शन में एक बड़ा अंतर होता है जिसके बारे में लोगों के अंदर समझ की कमी है। दरअसल, यीस्ट इन्फेक्शन एक फंगल इंफेक्शन है जो कि कैंडिडा नामक फंगस की वजह से होता है तो यूटीआई इंफेक्शन, बैक्टीरियल इंफेक्शन है। यूटीआई मूत्र मार्ग को रोकने, जलन और पेशाब संबंधी समस्याएं देता है तो यीस्ट इन्फेक्शन में खुजली, जलन और व्हाइट डिस्चार्ज हो सकता है। यीस्ट इंफेक्शन अगर तेजी से बढ़ता जाए तो यूटीआई की वजह बन जाता है और इस दौरान इलाज जरूरी है।
क्या UTI में बहुत सारा पानी पीने से यीस्ट इन्फेक्शन कम हो सकता है-Can you flush out a yeast infection by drinking water?
डॉ. कमल चेलानी बताते हैं कि ''यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI) में अधिक मात्रा में पानी पीना फायदेमंद होता है क्योंकि इससे पेशाब की आवृत्ति बढ़ती है और बैक्टीरिया मूत्र मार्ग से जल्दी बाहर निकल जाते हैं। दरअसल, पानी पीने से पेशाब पतला होता है, जो संक्रमण को फैलने से रोकता है और आरामदायक महसूस कराने में मदद करता है। हालांकि, यीस्ट इन्फेक्शन सामान्यत: फंगस के कारण होता है, जो UTI से अलग होता है और पानी पीने से सीधे इसका इलाज नहीं होता।''
इसे भी पढ़ें: क्या प्रेग्नेंसी में यीस्ट इंफेक्शन होने पर गर्भस्थ शिशु की हेल्थ पर नेगेटिव असर पड़ सकता है? जानें डॉक्टर से
यीस्ट इंफेक्शन में पानी पीना क्यों नहीं है कारगर इलाज?
पानी, यीस्ट इन्फेक्शन की सबसे बड़ी वजह कैंडिडा नामक फंगस को फ्लश ऑउट करने में कारगर नहीं है। लेकिन यह यूटीआई वाले बैक्टीरिया को बाहर निकालने में मददगार है। हालांकि, पानी पीने से पेशाब से जुड़े लक्षणों में कमी आ सकती है जैसे कि खुजली, जलन और पेशाब में रुकावट को कम करने में मददगार है।
यीस्ट इन्फेक्शन में एंटीफंगल दवाओं की जरुरत
डॉ. कमल चेलानी बताते हैं कि यीस्ट इन्फेक्शन के लिए एंटीफंगल दवाओं की जरुरत होती है। इसलिए, UTI में खूब पानी पीना जरूर चाहिए ताकि बैक्टीरिया मूत्र मार्ग से बाहर निकलें और संक्रमण कम हो। लेकिन अगर यीस्ट इन्फेक्शन हो तो डॉक्टर से सलाह लेकर सही दवा लें। खुद से इलाज करने की बजाय चिकित्सा विशेषज्ञ की सलाह लेना जरूरी है।
इसे भी पढ़ें: क्या नमक का पानी यीस्ट इन्फेक्शन को ठीक कर सकता है? डॉक्टर से जानें
कुल मिलाकर, पानी पीना UTI में मदद करता है, लेकिन यीस्ट इन्फेक्शन के लिए अलग उपचार आवश्यक है। इसके अलावा इस स्थिति में दवाओं के साथ नारियल पानी पीना ज्यादा मददगार हो सकता है। यह ब्लैडर को फ्लश ऑउट करने के साथ यूटीआई के लक्षणों को तेजी से कम करने में मदद कर सकता है। हालांकि, सही तरीका यही है कि आप डॉक्टर को दिखाएं और यीस्ट इंफेक्शन की दवा लें क्योंकि अगर यह समय रहते कंट्रोल नहीं हुआ तो आपकी दिक्कत बढ़ सकती हैं और स्थिति गंभीर रूप ले सकती है। तो डॉक्टर को दिखाएं, दवाएं लें और पूरी तरह से घरेलू उपाय पर निर्भर न रहें।
FAQ
यूटीआई यीस्ट इन्फेक्शन से जल्दी कैसे छुटकारा पाएं?
यूटीआई यीस्ट इंफेक्शन से जल्दी छुटकारा पाना चाहते हैं तो सबसे पहले एंटीबायोटिक दवा लेकर आएं और शरीर में सोडियम की मात्रा बढ़ाएं जिससे पेशाब खुलकर हो और दर्द व जलन में कमी आ सके। इसके अलाव अपनी डाइट में दही जैसे प्रोबायोटिक फूड को शामिल करें जो कि इस दौरान पेट के पीएच और हेल्दी गट बैक्टीरिया को बढ़ाने में मदद करते हैं।कौन सा पेय यीस्ट इन्फेक्शन को मारता है?
यीस्ट इंफेक्शन को कोई भी ड्रिंक मार नहीं सकता है, लेकिन एंटीफंगल गुणों से भरपूर कुछ ड्रिंक इसे कम करने में मदद कर सकते हैं। जैसे कि आप करौंदे का जूस या कहें कि क्रैनबेरी जूस पी सकते हैं। इसके अलावा आप सेब का सिरका में पानी मिलाकर इसका ड्रिंक बनाकर पी सकते हैं।यीस्ट इन्फेक्शन के दौरान क्या नहीं पीना चाहिए?
यीस्ट इन्फेक्शन के दौरान शुगर से भरपूर ड्रिंक्स के सेवन से बचना चाहिए क्योंकि चीनी, फंगल को बढ़ावा देती है और यह इंफेक्शन की वजह बन सकती है। इसके अलावा इस दौरान शराब और बाहरी जूस के सेवन से भी बचें।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version