Doctor Verified

क्या किडनी रिमूवल सर्जरी (Nephrectomy) के बाद पीठ दर्द होना सामान्य है? जानें डॉक्टर से

Back Pain After Kidney Removal In Hindi: किडनी रिमूवल सर्जरी के बाद पीठ दर्द की समस्या हो सकती है। लेकिन, ऐसा क्यों होता है और किन स्थितियों में डॉक्टर के पास जाना चाहिए, जानें इस लेख में-
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या किडनी रिमूवल सर्जरी (Nephrectomy) के बाद पीठ दर्द होना सामान्य है? जानें डॉक्टर से


Is It Normal To Have Back Pain After Kidney Removal In Hindi: किडनी रिमूवल सर्जरी को नेफरेक्टोमी भी कहा जाता है। यह न सिर्फ जटिल प्रक्रिया है, बल्कि बहुत ही गंभीर स्थिति में ही किडनी रिमूवल सर्जरी को अंजाम दिया जाता है। डॉक्टर्स की मानें, तो किडनी रिमूवल सर्जरी तभी की जाती है, जब किसी किडनी कैंसर होता है या किडनी पूरी तरह से डैमेज हो जाती है। दोनों ही स्थितियां बहुत ज्यादा गंभीर और जानलेवा है। किडनी कैंसर के ट्रीटमेंट के रूप में किडनी रिमूवल सर्जरी की जाती है। बहरहाल, किडनी रिमूवल सर्जरी के बाद कई लोग पीठ दर्द की शिकायत करते नजर आते हैं। यहां सवाल है कि क्या वाकई किडनी रिमूवल सर्जरी के बाद (Kidney Surgery Ke Bad)  पीठ दर्द होना सामान्य होता है या यह किसी गंभीर खतरे की ओर इशारा करता है? आइए, जानते हैं S. L. Raheja Hospital में सलाहकार नेफ्रोलॉजिस्ट और किडनी ट्रांसप्लांट फिजिशियन डॉ. अभिषेक शिरकंडे का क्या कहना है।

क्या किडनी रिमूवल सर्जरी के बाद पीठ दर्द होना सामान्य है?- Is It Normal To Have Back Pain After Kidney Removal In Hindi

back pain after kidney removal 01 (3)

जैसा कि यह स्पष्ट है कि किडनी रिमूवल सर्जरी एक जटिल प्रक्रिया है और गंभीर स्थितियों में डॉक्टर द्वारा यह प्रक्रिया की जाती है। जहां तक सवाल इस बात का है कि किडनी रिमूवल सर्जरी के पीठ दर्द होना सामान्य है या नहीं, इस बारे में डॉक्टर का कहना है, "किडनी रिमूवल सर्जरी के बाद पीठ दर्द होना पूरी तरह सामान्य है। खासकर, किडनी रिमूवल सर्जरी के तुरंत बाद इस तरह की दिक्कत मरीज को हो सकती है। इसका एक कारण सर्जरी खुद भी है।" डॉक्टर समझाते हैं, "असल में, यह सर्जरी बड़े स्तर की होती है। इस प्रक्रिया के दौरान कई बार मांसपेशियों में खिंचाव आ जाता है, इंसेशन (टांकों) के कारण जलन या दर्द जैसी परेशानी हो सकती है। इसका असर पीठ तक पहुंच सकता है। हां, अगर किसी को लंबे समय से बहुत तेज दर्द हो रहा है, तो इस अनदेखी करना सही नहीं होता है। साथ ही, अन्य लक्षणों पर गौर करें। कुछ भी असामान्य नजर आने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर अपनी परेशानी के बारे में बताएं।"

इसे भी पढ़ें: सामान्य पीठ दर्द और किडनी के कारण होने वाले दर्द में क्या फर्क होता है? इन 7 लक्षणों से पहचानें अंतर

किडनी रिमूवल सर्जरी के बाद पीठ होने पर कब जाएं डॉक्टर के पास

यूं तो किडनी रिमूवल सर्जरी के बाद हल्का-फुल्का पीठ होना सामान्य होता है। कुछ दिनों में यह समस्या ठीक हो जाती है। इसके बावजूद, आपको यह पता होना चाहिए कि किडनी रिमूवल सर्जरी के बाद पीठ दर्द कब गंभीर चिंता का विषय बन सकता है और किस समय डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए? आइए, जानते हैं डॉक्टर से-

1. बहुत तेज दर्द होने पर

किडनी रिमूवल सर्जरी के बाद पीठ दर्द होना सामान्य हो सकता है, लेकिन तीव्र दर्द होना और लंबे समय तक दर्द बना रहना सही नहीं है। इसके अलावा, पीठ दर्द की दवा लेने के बावजूद आराम नहीं आ रहा है, तो इस स्थिति को बिल्कुल हल्के में न लें। तुरंत डॉक्टर के पास जाकर अपनी जांच करवाएं।

इसे भी पढ़ें- देर तक बैठे रहते हैं तो रोज करें ये 4 स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज, नहीं होगी पीठ और कमर दर्द की समस्या

2. बुखार और ठंड लगना

किडनी रिमूवल सर्जरी के बाद पीठ दर्द होने के साथ-साथ आपको बुखार और ठंड भी लग रही है, तो यह सही संकेत नहीं है। इसका मतलब है कि आपको इंफेक्शन हो गया है। इस स्थिति को जल्द से जल्द रिकवर करने की जरूरत है। ट्रीटमेंट में जितनी देरी होगी, आपकी कंडीशन उतनी बिगड़ती जाएगी।

इसे भी पढ़ें: पित्ताशय की सर्जरी (Gallbladder Surgery) के बाद हो रहा है पीठ दर्द? जानें ऐसा होना सामान्य है या नहीं

3. टांकों से पस निकलना

किडनी रिमूवल सर्जरी के कुछ दिनों बाद पीठ दर्द होने के साथ-साथ टांकों से पस निकल रहा है या किसी तरह का फ्लूइड निकल रहा है, तो इसे भी हल्के में न लें। इसका मतलब है कि जख्म में संक्रमण फैल रहा है। समय रहते इलाज न किया जाए, तो संक्रमण अन्य अंगों तक फैल सकता है।

4. प्रभावित हिस्से में सुन्नपन

किडनी रिमूवल सर्जरी के पीठ दर्द होने के साथ-साथ प्रभावित हिस्से में झनझनाहट और सुन्नपन बना रहता है, तो इसकी अनदेखी करना भी सही नहीं है। ऐसा होने पर आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाकर अपना इलाज करवाना चाहिए।

All Image Credit: Freepik

Read Next

क्या धूम्रपान लिवर को नुकसान पहुंचा सकता है? डॉक्टर से जानें

Disclaimer