Doctor Verified

पित्ताशय की सर्जरी (Gallbladder Surgery) के बाद हो रहा है पीठ दर्द? जानें ऐसा होना सामान्य है या नहीं

Is It Normal To Have Back Pain After Gallbladder Surgery In Hindi: गालब्लैडर सर्जरी के बाद कई बार व्यक्ति को पीठ दर्द होने लगता है। वैसे तो यह चिंता का विषय नहीं है। लेकिन, ऐसा क्यों होता है, आइए जानते हैं-
  • SHARE
  • FOLLOW
पित्ताशय की सर्जरी (Gallbladder Surgery) के बाद हो रहा है पीठ दर्द? जानें ऐसा होना सामान्य है या नहीं


Is It Common To Have Back Pain After Gallbladder Surgery In Hindi: पित्ताशय की सर्जरी, जिसे हम गॉल ब्लैडर सर्जरी कहते हैं। इसे कोलेसिस्टेक्टोमी के नाम से भी जाना जाता है। आमतौर पर गालब्लैडर सर्जरी की जरूरत कई तरह की परिस्थितियों में पड़ती है। जैसे गालब्लैडर सूजन, गालब्लैडर स्टोन या ऐसी कोई बीमारी, जो गालब्लैडर को प्रभावित करती है। विशेषज्ञों के अनुसार, गालब्लैडर की सर्जरी बिल्कुल सुरक्षित होती है। हालांकि, किसी भी सर्जरी की तरह, गालब्लैडर की सर्जरी के साथ भी कुछ जोखिम जुड़े होते हैं। जैसे कई बार गालब्लैडर सर्जरी के बाद मरीज पीठ दर्द की शिकायत करता है। कई मरीज, गालब्लैडर सर्जरी के एक माह बाद भी पीठ दर्द को लेकर परेशान नजर आते हैं। तो क्या गालब्लैडर सर्जरी के बाद पीठ दर्द होना सामान्य होता है या यह किसी गंभीर बीमारी की ओर इशारा करता हैं? जानिए, शारदा अस्पताल में वरिष्ठ सलाहकार-इंटरनल मेडिसिन डॉ. श्रेय श्रीवास्तव से।

क्या पित्ताशय की सर्जरी के बाद हो रहा पीठ दर्द सामान्य है?- Is It Normal To Have Back Pain After Gallbladder Surgery In Hindi

back pain after gallbladder surgery 02 (2)

गालब्लैडर सर्जरी के बाद पीठ दर्द होना पूरी तरह सामान्य है। यह कोई गंभीर चिंता का विषय नहीं है। असल में, गालब्लैडर सर्जरी के बाद कुछ समय तक बॉडी को नए सिरे से एड्जेस्ट होने में समय लगता है। इसके परिणामस्वरूप कुछ लोगों को गालब्लैडर सर्जरी के बाद भी कई दिनों तक पीठ दर्द रहता है। जैसे-जैसे वक्त बीतता जाता है, पीठ दर्द में कमी आने लगती है। कुछ लोगों को पीठ दर्द महीने भी रहता है। आपको बता दें कि गालब्लैडर सर्जरी के बाद, शरीर की पाचन क्रिया बदल जाती है। इसके साथ-साथ बॉडी में बाइल प्रोडक्टशन और उसका फ्लो भी पहले की तुलना में अब अलग हो जाता है। इस समयावधि में शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं। ऐसे में पीठ दर्द जैसी कई अन्य समस्याएं हो सकती हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि कई बार गालब्लैडर सर्जरी के बाद हो रहा है, पीठ इसकी वजह से नहीं होता है। लेकिन, संयोग से किसी और कारण से पीठ दर्द गालब्लैडर सर्जरी के बाद होने लगता है, जिसे लोग अक्सर आपस में जोड़कर देखते हैं। इसलिए, जब भी पीठ दर्द हो, इसके उपचार के बारे में सोचने से पहले इसके कारण का जान लेना आवश्यक है। यही नहीं, अगर गालब्लैडर सर्जरी के बाद लंबे समय तक पीठ दर्द हो रहा है और दर्द तीव्र है, तो इसकी अनदेखी बिल्कुल न करें। तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर अपना ट्रीटमेंट करवाएं।

इसे भी पढ़ें: पित्त की थैली निकलवाने के बाद हो सकती हैं ये 7 परेशानियां, जानें बिना ब्लैडर स्वस्थ रहने के टिप्स

गालब्लैडर सर्जरी के बाद कब तक पीठ दर्द होता है?

गालब्लैडर सर्जरी के बाद शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं। ऐसे में कई तरह की शारीरिक समस्याएं हो सकती हैं। इसका जिक्र हमने पहले ही किया है। तो ऐसे में यह जान लेना आवश्यक है कि आखिर गालब्लैडर सर्जरी के बाद पीठ दर्द कब तक हो सकता है? इस बारे में डॉक्टर का कहना है कि हर व्यक्ति का शरीर अलग होता है। गालब्लैडर सर्जरी के बाद किस व्यक्ति की कितनी तेजी से रिकवरी होती है, इसी बात से पता चलता है कि किसी को कब तक पीठ दर्द की समस्या हो सकती है। अगर गालब्लैडर सर्जरी के बाद व्यक्ति को किसी तरह की परेशानी या जटिलताओं का सामना नहीं करना पड़ता है, तो ऐसे में पीठ दर्द की समस्या कुछ ही दिनों में ठीक हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: पित्ताशय की थैली निकलवाने के बाद कैसी हो आपकी डाइट? जानें खान पान से जुड़ी जरूरी सावधानियां

गालब्लैडर सर्जरी के बाद पीठ दर्द से कैसे छुटकारा पाएं

  1. गालब्लैडर सर्जरी के बाद लंबे समय तक पीठ दर्द हो, तो डॉक्टर से मिलें और उनकी परामर्श की हुई दवा समय पर लें।
  2. जरूरी हो, तो गालब्लैडर सर्जरी के बाद पीठ दर्द से छुटकारा पाने के लिए फिजिकल थेरेपी की मदद लें।
  3. गालब्लैडर सर्जरी के बाद अपनी डाइट में हेल्दी चीजें। ऐसा करने से गैस और पाचन संबंधी समस्या नहीं होती है। इससे रिकवरी होने में मदद मिलती है, जिससे पीठ दर्द भी कम होने लगता है।
  4. गालब्लैडर सर्जरी के बाद अपने पोस्चर पर पूरा ध्यान दें और किसी भी तरह का भारी सामान न उठाएं। इससे पीठ दर्द ट्रिगर हो सकता है।

All Image Credit: Freepik

Read Next

World Glaucoma Day 2025: 40 की उम्र के बाद क्यों बढ़ जाता है आंखों में ग्लूकोमा होने का खतरा? एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer