Warning Signs Of A Seizure In Hindi: एपिलेप्सी होने पर व्यक्ति को मिर्गी के दौरे पड़ सकते हैं। नर्वस सिस्टम से जुड़ी समस्या होने पर मिर्गी के दौरे पड़ते हैं। यह समस्या किसी भी उम्र में हो सकती है, किसी के साथी भी हो सकती है और किसी भी बैकग्राउंड से जुड़े व्यक्ति के साथ ऐसा हो सकता है। इससे पहले कि हम यह जानें कि मिर्गी के दौरे पर पड़ने पर किस तरह के लक्षण नजर आते हैं, इसके होने की मुख्य वजह जान लेते हैं। हमारे ब्रेन में कई तरह की नर्व सेल्स होती हैं, जो इलेक्ट्किल एक्टिविटी के जरिए कम्युनिकेट करती हैं। मिर्गी के दौरे तब पड़ते हैं, जब ब्रेन के एक या इससे ज्यादा हिस्सों में असामान्य इलेक्ट्रिकल संकेतों का विस्फोट होता है। ध्यान रखें कि ब्रेन में मौजूद नर्व सेल्स को जो भी चीज बाधित करती है, वह दौरे का कारण बन सकती है। इसमें बुखार, लो ब्लड प्रेशर, ड्ग्स आदि की लत जिम्मेदार हो सकते हैं। आइए, जानते हैं कि दौरे पड़ने से पहले किस तरह के लक्षण नजर आते हैं।
मिर्गी के दौरे पड़ने के संकेत- Seizures Sign And Symptoms In Hindi
बॉडी मूवमेंट का बदलना
मिर्गी के दौरे पड़ने से पहले व्यक्ति की बॉडी मूवमेंट बदल जाती है। उनकी बॉडी अकड़ने लगती है, बॉडी ट्विच होने लगती है और शरीर में जर्किंग होने लगती है। मिर्गी होने पर सबसे पहले इसी तरह की दिक्कतें होती हैं।
इसे भी पढ़ें: स्ट्रोक और मिर्गी के दौरे के लक्षण होते हैं एक जैसे, डॉक्टर से जानें कैसे पहचानें अंतर
सांस लेने में दिक्कत
जिस व्यक्ति को मिर्गी के दौरे पड़ रहे होते हैं या पड़ने वाले होते हैं, उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगती है। कई मामलो में यह देखने में आया है कि मिर्गी के दौरे पड़ने पर कुछ क्षणों के लिए व्यक्ति सांस नहीं ले पाता है और वह पूरी तरह अपने होश खो बैठता है।
बॉडी पर कंट्रोल खो देना
मिर्गी के दौरे पड़ने के दौरान व्यक्ति अपनी बॉडी पर पूरा तरह कंट्रोल खो देता है। इसका मतलब है कि दौरा पड़ने पर व्यक्ति का पेशाब निकल जाता है और बाउल मूवमेंट भी उसके अपने कंट्रोल में नहीं होता है। इस स्थिति में मरीज कुछ नहीं कर पाता है।
इसे भी पढ़ें: मिर्गी के दौरे क्यों आते हैं, आसान भाषा में जानें इसके कारण, लक्षण और बचाव
अचानक गिर जाना
दौरे पड़ने पर व्यक्ति न सिर्फ बॉडी पर कंट्रोल खो देता है, बल्कि उसका बैलेंस भी बिगड़ जाता है। यहां तक कि दौरे के दौरान व्यक्ति अचानक जमीन पर गिर जाता है और वह खुद को संभाल भी नहीं पाता है। यह स्थिति मरीज के बिल्कुल कंट्रोल में नहीं होती है।
सुनने-देखने की क्षमता प्रभावित होना
दौरे पड़ने के दौरान व्यक्ति चीजों को उस तरह नहीं देखता है, जैसे सामान्य या हेल्दी लोग देखते या सुनते हैं। उन्हें घंटी बजने की आवाजें आती हैं और कुछ लोगों को अधिक कॉम्प्लेक्स साउंड सुनाई देता है।
इसे भी पढ़ें: क्यों पड़ता है मिर्गी का दौरा? जानें इसके लक्षण, कारण और इलाज
मिर्गी के दौरे में नजर आने वाले अन्य लक्षण
मिर्गी के दौरे पड़ने पर कई अन्य लक्षण भी नजर आ सकते हैं, जैसे दौरे के दौरान मुंह से लार निकलना और इसे कंट्रोल न कर पाना, होठों का फड़फड़ाना और बार-बार एक ही एक्ट का रिपीट होना। जैरे अगर मिर्गी के दौरान व्यक्ति की बॉडी कांप रही है, तो कुछ देर तक ऐसा ही होता रहेगा।
निष्कर्ष- Conclusion
आपको बता दें कि मिर्गी के दौरे पड़ने पर हर व्यक्ति में अलग-अलग लक्षण नजर आ सकते हैं। यहां बताए गए लक्षणों के आधार पर किसी की मिर्गी की समस्या को समझना सही नहीं होगा। अगर परिवार में पहले से किसी को इस तरह की परेशानी है, तो बेहतर है कि आप इस संबंध में जागरूक बनें और डॉक्टर की सलाह पर अमल करें। अगर घर में किसी को मिर्गी के दौरे पड़ने की समस्या है, तो उसे भी नियमित रूप से चेकअप करवाएं और हमेशा उसकी स्पेशल केयर करें।