Expert

अगर किसी को मिर्गी का दौरा पड़ जाए तो क्या करें? एक्सपर्ट से जानें टिप्स

मिर्गी का दौरा पड़ने पर पीड़ित को संभालना मुश्किल हो जाता है, ऐसे में अगर आपके सामने किसी व्यक्ति को दौरा आए तो आप इन बातों का जरूर ध्यान रखें।
  • SHARE
  • FOLLOW
अगर किसी को मिर्गी का दौरा पड़ जाए तो क्या करें? एक्सपर्ट से जानें टिप्स


मिर्गी के दौरे, दिमाग में नर्व सेल्स के अनियंत्रित होने के कारण होते हैं। मिर्गी का दौरा (Epileptic Attack) आने के दौरान, व्यक्ति अपने मांसपेशियों पर कंट्रोल और होश सब खो देता है। दौरे के कारण व्यक्ति में बेहोशी, शरीर में झटके के साथ-साथ अन्य समस्याएं भी हो सकती है। ऐसे में अगर आपके घर में या कभी किसी पब्लिक प्लेस पर किसी व्यक्ति को मिर्गी का दौरा आ जाए, तो अक्सर लोग कंफ्यूज हो जाते हैं कि कैसे उस व्यक्ति की मदद करें। ऐसे में मिर्गी के दौरे से जूझ रहे व्यक्ति को कंट्रोल करने के लिए कई बार लोग उन्हें जुराब सुंघाने जैसे उपाय आजमाते हैं। लेकिन मिर्गी का दौरा पड़ने पर व्यक्ति को किस तरह संभालना चाहिए या किन बातों का ध्यान रखना चाहिए आइए दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल की न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. प्रियंका सहरावत से जानते है। 

किसी को मिर्गी का दौरा पड़े तो क्या करें?

व्यक्ति को उनकी बाईं ओर मोड़ें

अगर किसी मिर्गी के मरीज को झटके आ रहे हैं या दौरे पड़ रहे हैं, तो आप उसे धीरे से अपनी बाई ओर करवट में कर दें। यह स्थिति पीड़ित को स्वास्थ्य से जुड़े जोखिम के बढ़ने की संभावना को कम करने में मदद कर सकती है, जहां भोजन या पानी विंड पाइप के माध्यम से दाहिने फेफड़े में खाने की पाई में जा सकता है। 

पर्यावरण को सुरक्षित बनाएं

किसी व्यक्ति को मिर्गी का दौरा आने पर उसके आसपास से कठोर या सख्त चीजों को हटा दें, जिससे उसे चोट लगने की संभावना बढ़ सकती है। किसी भी तरह का पत्थर, फर्नीचर, या अन्य संभावित खतरनाक वस्तुओं को हटा दें, ताकि पीड़ित सुरक्षित रहे। 

इसे भी पढ़ें: Mirgi Attack: मिर्गी का दौरा क्यों आता है? डॉक्टर से समझें इस बीमारी के कारण और इलाज 

जबड़े या हाथों को जबरदस्ती न खोलें

मिर्गी का दौरा आने पर पीड़ित का जबड़ा कसकर बंद हो सकता है और उनके हाथ भी सख्ती से बंद हो सकते हैं। ऐसे में आप जबरदस्ती पीड़ित का मुंह या मुट्ठी खोलने की कोशिश न करें, क्योंकि इससे उस व्यक्ति को समस्या हो सकती है। 

इसे भी पढ़ें: Natural Treatment Of Epilepsy: इन 4 प्राकृतिक तरीकों से संभव है मिर्गी के दौरों को रोकना, जानें कैसे?

पानी या खाना मुंह में न डालें

दौरे के दौरान व्यक्ति को पानी, भोजन या किसी अन्य पदार्थ को देने की कोशिश न करें। मिर्गी का दौरा आने के दौरान व्यक्ति को कुछ भी खिलाने या पिलाने से खाना उनके हवा की पाइप में जा सकता है, जो जान के लिए जोखिमभरा हो सकता है। 

मिर्गी का दौरा पड़ने पर व्यक्ति को संभालने या किसी तरह के जोखिम को बढ़ने से रोकने के लिए आप इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। 

Image Credit: Freepik 

Read Next

ये 5 संकेत बताते हैं कि कैल्शियम सप्लिमेंट्स शरीर में हो रहे हैं बेअसर, जानें इनके बारे में

Disclaimer