Doctor Verified

शरीर में ब्लड कैंसर की शुरुआत कैसे होती है? इन 5 लक्षणों को न करें नजरअंदाज

How does blood Cancer Start in the Body : ऐसा कहा जाता है कि ब्लड कैंसर अगर किसी व्यक्ति को एक बार हो जाए, तो व्यक्ति का जीवित रहना मुश्किल होता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
शरीर में ब्लड कैंसर की शुरुआत कैसे होती है? इन 5 लक्षणों को न करें नजरअंदाज


How does blood Cancer Start in the Body :  ब्लड कैंसर एक घातक रोग है। ब्लड कैंसर अक्सर देर से पहचान में आने वाली बीमारी है। ब्लड कैंसर की शुरुआत बहुत सूक्ष्म स्तर पर होती है, लेकिन समय के साथ यह पूरे शरीर के इम्यून सिस्टम, रक्त प्रवाह, हड्डियों और अन्य अंगों को प्रभावित कर सकती है। अक्सर ऐसा कहा जाता है कि अगर किसी व्यक्ति को एक बार ब्लड कैंसर (Symptoms of blood cancer) जैसी बीमारी हो जाए, तो इससे रिकवरी होना मुश्किल होता है।

अगर आप भी ऐसा ही मानते हैं तो आप गलत हैं। फरीदाबाद स्थित सर्वोदय कैंसर अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. दिनेश पेंढारकर का कहना है कि ब्लड कैंसर का इलाज 100 प्रतिशत संभव है। लेकिन इसके शुरुआती लक्षणों की पहचान करना जरूरी है।

इसे भी पढ़ेंः क्या स्तन में गांठ होना हमेशा ब्रेस्ट कैंसर का संकेत होता है? डॉक्टर से जानें कैसे करें पहचान

ब्लड कैंसर क्या है?- What is Blood Cancer

किसी भी व्यक्ति को ब्लड कैंसर (Blood Cancer) की शुरुआत तब होती है, जब रक्त बनाने वाली कोशिकाओं में अनियंत्रित वृद्धि होती है। ब्लड कैंसर मुख्य रूप से रक्त में मौजूद कोशिकाओं या उन्हें बनाने वाले ऊतकों (टिश्यूज), जैसे बोन मैरो (हड्डी का गूदा) और लिम्फ सिस्टम को प्रभावित करता है। ब्लड कैंसर का पता सही समय पर चल जाए, तो इसका इलाज आसान हो जाता है।

ब्लड कैंसर की शुरुआत कैसे होती है- How does blood Cancer Start in the Body

डॉ. दिनेश पेंढारकर के अनुसार, किसी भी व्यक्ति में ब्लड कैंसर की शुरुआत का सबसे महत्वपूर्ण कारण होता है -जेनेटिक म्यूटेशन (Genetic Mutation)। जेनेटिक म्यूटेशन की स्थिति तब होती है, जब बोन मैरो में नई रक्त कोशिकाएं बनाने वाली स्टेम सेल्स (Stem Cells) के DNA में किसी कारण से परिवर्तन आ जाता है। ये स्थिति जेनेटिक कारण, कमजोर इम्यून सिस्टम, वायरल संक्रमण और रेडिएशन एक्सपोजर की वजह से होती है। इन परेशानियों के कारण शरीर में बदली हुई कोशिकाएं न तो सामान्य रूप से काम कर पाती हैं और न ही कैंसर को बढ़ावा देने वाली कोशिकाओं को मारती है।ये असामान्य कोशिकाएं तेजी से बढ़ती जाती हैं और धीरे-धीरे स्वस्थ कोशिकाओं को हटाने लगती हैं। जिससे ब्लड कैंसर की शुरुआत होती है।

इसे भी पढ़ेंः क्या प्रेग्नेंसी में महिलाएं ब्रा पहन सकती हैं? एक्सपर्स से जानें कौन-सी ब्रा होती है ज्यादा सुरक्षित

blood-cancer-inside2

डॉक्टर की मानें तो, हमारे शरीर का बोन मैरो, विशेष प्रकार की स्टेम सेल्स के माध्यम से लाल रक्त कोशिकाएं (RBC), सफेद रक्त कोशिकाएं (WBC) और प्लेटलेट्स बनाता है। लेकिन जब स्टेम सेल्स म्यूटेशन के कारण प्रभावित होती हैं, तो वे असामान्य कोशिकाएं बनाना शुरू कर देती हैं। इन कोशिकाओं का जीवनकाल आम से ज्यादा होता है। गौर करने वाली बात ये है कि ये कोशिकाएं शरीर में असामान्य तरीके से विभाजित होती हैं, जो संक्रमण से लड़ने में असमर्थ हो जाती हैं। जिससे शरीर में ब्लड कैंसर की शुरुआत होती है।

इसे भी पढ़ेंः कैंसर के इलाज में दी जाती है कीमोथेरेपी, जानें इसका त्वचा पर क्या असर हो सकता है

ब्लड कैंसर के लक्षण जिन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए- Symptoms of blood cancer

हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि ब्लड कैंसर की शुरुआती लक्षणों की पहचान अगर समय रहते कर ली जाए, तो इसका इलाज जल्दी और आसान हो जाता है।

  1. लगातार शारीरिक थकान और कमजोरी होना
  2. वायरल संक्रमण का जल्दी ठीक न होना और बुखार रहना
  3. बिना किसी कारण से वजन का खुद से कम होना
  4. हड्डियों और जोड़ों में अक्सर दर्द रहना
  5. अक्सर नाक से खून आना या शरीर पर नीले निशान

अगर आपको स्वयं में ये लक्षण लंबे समय तक नजर आते हैं, तो इसे नजरअंदाज बिल्कुल न करें। इस परिस्थिति में तुरंत अपने डॉक्टर से बात करें।

इसे भी पढ़ेंः कैंसर के मरीजों को कीमोथेरेपी के दौरान क्या-क्या परेशानी आ सकती है? बता रहे हैं डॉक्टर

किन्हें है ब्लड कैंसर का ज्यादा खतरा - Who is at greater risk of blood cancer

आमतौर पर 50 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों में ब्लड कैंसर का खतरा ज्यादा देखा जाता है।

किसी व्यक्ति के परिवार में किसी भी प्रकार के कैंसर इतिहास रहा हो।

किसी कारण से व्यक्ति रेडिएशन थेरेपी ले चुका हो या ले रहे हो

ज्यादा मात्रा में धूम्रपान करने और शराब का सेवन करने वाले व्यक्ति में

HIV या अन्य इम्यून सिस्टम कमजोर करने वाली बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति को।

इसे भी पढ़ेंः क्या पैडेड ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर होने का जोखिम बढ़ता है? डॉक्टर से जानें

ब्लड कैंसर से बचाव के तरीके- Ways to prevent blood cancer

अगर आप ब्लड कैंसर से बचाव करना चाहते हैं, तो जीवनशैली और खानपान में बदलाव करने की जरूरत होती है।

  • धूम्रपान और शराब से दूरी बनाकर रखें
  • रोजाना 30 मिनट तक एक्सरसाइज या योग करें
  • इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने की कोशिश करें
  • अगर आपको किसी प्रकार का कोई इंफेक्शन हुआ है, तो इस बारे में डॉक्टर से बात करें।

 

निष्कर्ष

 

ब्लड कैंसर की शुरुआत अक्सर सूक्ष्म स्तर पर DNA म्यूटेशन से होती है, जो समय के साथ गंभीर रूप ले सकता है। अगर आपको लंबे समय से थकान, संक्रमण, वजन घटना जैसे लक्षण खुद में नजर आते हैं, तो इस विषय पर डॉक्टर से बात करें और हेल्थ चेकअप कराएं।

FAQ

  • ब्लड कैंसर की पहचान क्या है?

    ब्लड कैंसर की पहचान थकान, बुखार, बार-बार संक्रमण, वजन कम होना, शरीर पर नीले निशान, बार-बार नकसीर आना, हड्डियों में दर्द और लसीका ग्रंथियों में सूजन जैसे लक्षणों से होती है। खून की जांच, बोन मैरो टेस्ट और बायोप्सी से इसकी पुष्टि की जाती है।
  • ब्लड कैंसर का मरीज कब तक रहता है?

    ब्लड कैंसर में मरीज की जीवन अवधि कैंसर के प्रकार, स्टेज, उम्र और इलाज पर निर्भर करती है। कुछ मरीज इलाज से वर्षों तक स्वस्थ रहते हैं, जबकि गंभीर मामलों में जीवन सीमित हो सकता है। समय पर निदान और उन्नत चिकित्सा से जीवन प्रत्याशा बेहतर हो सकती है।
  • क्या ब्लड कैंसर का इलाज संभव है?

    हां, अगर किसी व्यक्ति को ब्लड कैंसर का पता पहले और दूसरे स्टेज में चल जाता है, तो इसका 100 प्रतिशत इलाज संभव है। 

 

 

 

Read Next

एक्यूट माइलॉयड ल्यूकेमिया (AML)का खतरा बढ़ाने वाले कारक क्या हैं? जानें डॉक्टर से

Disclaimer